कोरोना वायरस: विश्व में 2.27 लाख से अधिक की मौत, भारत में 1,074 लोगों ने जान गंवाई

दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन में ढील से पहले एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले. द्वीपीय देश मालदीव में संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया. सिंगापुर सरकार ने प्रवासी कामगारों के बारे में फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाने को लेकर चेतावनी दी.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन में ढील से पहले एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले. द्वीपीय देश मालदीव में संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया. सिंगापुर सरकार ने प्रवासी कामगारों के बारे में फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाने को लेकर चेतावनी दी.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली/वॉशिंगटन: देश में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 महामारी की वजह से 33,050 लोग संक्रमित हैं और बुधवार से अब तक 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,074 तक पहुंच गई.

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 23,651 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 8,324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं.

बुधवार से अब तक संक्रमण के कारण 66 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 32 महाराष्ट्र में, 16 गुजरात में, 10 मध्य प्रदेश में, तीन उत्तर प्रदेश में, तमिलनाडु और दिल्ली में दो-दो जबकि कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई.

पूरे देश में महाराष्ट्र में अब तक सर्वाधिक मौतें हुई हैं. यहां 432 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद गुजरात में 197, मध्य प्रदेश में 129, दिल्ली में 56, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 39 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26, पश्चिम बंगाल में 22, कर्नाटक में 21 और पंजाब में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. जम्मू कश्मीर में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन, बिहार में दो लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है.

मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह बताए गए आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा संक्रमण के 9,915 मामले महाराष्ट्र में, इसके बाद 4,082 मामले गुजरात में, दिल्ली में 3,439 मामले और मध्य प्रदेश में 2,561 मामले सामने आए हैं. राजस्थान में 2,438, तमिलनाडु में 2,162, उत्तर प्रदेश में 2,134 मामले हैं. आंध्र प्रदेश में 1,332 और तेलंगाना में 1,012 मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमितों की संख्या 758, जम्मू कश्मीर में 581, कर्नाटक में 535, केरल में 495, बिहार में 392 और पंजाब में 357 मामले हैं. हरियाणा में 310, ओडिशा में 125, झारखंड में 107 और उत्तराखंड में 55 मामले दर्ज हैं.

चंडीगढ़ में 56, हिमाचल प्रदेश में 40, असम और छत्तीसगढ़ में 38-38 मामले हैं. इसके अलावा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 33, लद्दाख में 22, मेघालय में 12, पुडुचेरी में आठ, गोवा में सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो तथा मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामले हैं.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है.’ मंत्रालय का कहना है कि राज्यगत आंकड़ों की पुष्टि होना बाकी है.

अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 2,502 लोगों की मौत

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,502 लोगों की मौत हुई. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. रविवार और सोमवार को मृतकों की संख्या कम रहने के बाद पिछले दो दिन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 227,705 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के मामले 3,196,664 हो गए हैं.

बाल्टीमोर स्थित विश्वविद्यालय के अनुसार, देश में इस संक्रामक रोग से अब तक कम से कम 60,853 लोग जान गंवा चुके हैं. अमेरिका इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है.

अमेरिका के बाद दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में मरने वालों की संख्या 27,682 हो गई हैं, जबकि संक्रमण के कुल मामले 203,591 पहुंच चुके हैं.

इटली के बाद स्पेन में अब तक 24,275 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं और संक्रमण के मामले बढ़कर 236,899 हो गए हैं.

इसी तरह फ्रांस में संक्रमण का आंकड़ा 166,543 पहुंच गया है और इस देश में अब तक 24,087 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 26,097 हो गई है, जबकि यहां संक्रमण के मामले 166,441 तक पहुंच चुके हैं.

तुर्की में 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल

अंकारा: कोरोना वायरस महामारी के खतरे के मद्देनजर तुर्की में सभी स्कूल मई अंत बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री जिया सेलसुक ने कहा है कि टेलीविजन प्रसारण और इंटरनेट के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा प्रणाली 31 मई तक जारी रहेगी.

तुर्की ने 12 मार्च को देश भर के स्कूलों को बंद कर दिया था. उसके एक दिन बाद देश में कोविड-19 संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई थी.

देश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के लगभग 117,589 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 3,081 लोगों की जान जा चुकी हैं.

लॉकडाउन में इज़राइल ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया

यरुशलम: इज़राइल वासियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए लागू लॉकडाउन के दौरान बुधवार को अपने घरों में ही स्वतंत्रता दिवस मनाया.

वर्ष 1948 में आज ही के दिन ब्रिटिश शासन खत्म होने के बाद इज़राइल के अस्तित्व में आने की याद में 29 अप्रैल को देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

आमतौर पर इस दिन अवकाश होता है, उत्सव मनाए जाते हैं. इस साल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों के जमा होने पर रोक लगा रखी है और आदेश दिया है कि लोग अपने घरों के 100 मीटर के दायरे में ही रहें.

People watch as Israeli Air Force planes fly in formation over Jerusaelm as part of the Israel's 72nd Independence Day events taking place amid coronavirus disease (COVID-19) restrictions around the country, in Jerusalem April 29, 2020 REUTERS/ Ammar Awad
कोरोना वायरस के बीच इज़राइल ने अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान यरुशलम में वायुसेना के विमानों को देखते लोग. (फोटो: रॉयटर्स)

आदेश के अनुसार, अगर उन्हें दवाई या जरूरी सामान लेना है तो ही 100 मीटर के दायरे से बाहर निकलें. देश में सार्वजनिक परिवहन बंद है.

इज़राइली वायुसेना ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विमानों से करतब के अपने सालाना कार्यक्रम को स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित किया. देश में कोरोना वायरस के 15,870 मामले सामने आए हैं और कम से कम 219 लोगों की मौत हुई है.

दक्षिण अफ्रीका: लॉकडाउन में ढील से पहले एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील देने और उसका चौथा चरण शुरू होने से महज एक दिन पहले 24 घंटे के भीतर संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए.

स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली म्खीजे ने बुधवार शाम को बताया कि कोविड-19 के मामले प्रतिदिन 73 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं. संक्रमण के 354 नए मामले सामने आने के साथ कुल 5,350 मामले हो गए हैं.

रातभर में 10 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के साथ मृतक संख्या भी 103 हो गई.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण में वृद्धि का कारण अधिक जांच किया जाना बताया है.

विभाग ने एक वक्तव्य में बताया कि कुल 197,127 जांच की गईं जिनमें से 11,630 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की.

वेस्टर्न केप प्रांत में संक्रमण के मामले एक दिन में दोगुने होने पर भी विभाग ने चिंता जताई.

दक्षिण अफ्रीका में देशव्यापी लॉकडाउन 30 अप्रैल को खत्म हो रहा है. एक मई से यहां चौथे चरण का लॉकडाउन लागू होगा.

सिंगापुर सरकार ने प्रवासी कामगारों के बारे में फर्जी खबरें फैलाने को लेकर चेतावनी दी

सिंगापुर: सिंगापुर सरकार ने प्रवासी कामगारों से जुड़ी फर्जी खबरें और वीडियो फैलाने को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे शयनागारों (डॉरमेट्री) में कानून-व्यवस्था संबंधी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

गौरतलब है कि इन शयनागारों में रहने वाले भारतीय सहित तमाम विदेशी कामगारों में बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कानून एवं गृह मामलों के मंत्री के. षणमुगम ने चेतावनी दी है कि ऐसे वीडियो से कानून-व्यवस्था संबंधी गंभीर दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो फैलाने वालों पर प्रशासन नजर रखे हुए है.

जानबूझकर फर्जी वीडियो फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

समाचार चैनल न्यूज एशिया की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल के मंत्री की चेतावनी तब आई है जब कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए सैकड़ों विदेशी कामगारों को उनके तंग शयनागार छोड़ने से रोक दिया गया है, क्योंकि सिंगापुर में रोज जो नए मामले आ रहे हैं, उसमें से ज्यादातर इन विदेशी कामगारों के ही हैं.

खबरों के मुताबिक, इन शयनागारों में रहने वाले 3,23,000 प्रवासी कामगारों में अब तक कुल 12,183 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

इस बीच सिंगापुर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 690 नए मामले सामने आये. इसके साथ ही यहां कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 16,169 पहुंच गई, जिनमें ज्यादातर विदेशी कामगार हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

श्रीलंका में कोरोना वायरस के मामले 600 के पार हुए

कोलंबो: श्रीलंका में कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार को 600 को पार कर गई. देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे संक्रमण के मामले 649 तक पहुंच गए हैं.

श्रीलंका में सोमवार को कोविड-19 के 65 मामले सामने आए थे. महामारी संबंधित निकाय के आंकड़े के अनुसार, वर्तमान में कोरोना वायरस के 470 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. द्वीपीय देश में बीमारी के कारण सात मौत हुई हैं. श्रीलंका में 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है.

मालदीव में संक्रमण से मौत का पहला मामला

माले: मालदीव में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 280 है.

स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला अमीन ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजधानी माले की 83 वर्षीय महिला की मौत हो गई. यहां कोविड-19 के मामले शुरुआत में पर्यटन क्षेत्र में आए थे और अधिकारियों ने इसके प्रकोप को रोका भी लेकिन अब धीरे-धीरे मामले बढ़ रहे हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)