कोरोना वायरस: भारत में मृतक संख्या 1,147 हुई, मई में कई देशों ने छूट देने की तैयारी की

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 35 हज़ार से ज़्यादा हुए. विश्व में अब तक 2.33 लाख से अधिक की जान गई और संक्रमण के मामले 32 लाख से ज़्यादा हुए. चीन की राजधानी बीजिंग की फॉरबिडेन सिटी से लेकर अमेरिका के टेक्सास राज्य के मॉल धीरे-धीरे खुलने शुरू हो गए हैं.

//
(फोटो: रॉयटर्स)

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 35 हज़ार से ज़्यादा हुए. विश्व में अब तक 2.33 लाख से अधिक की जान गई और संक्रमण के मामले 32 लाख से ज़्यादा हुए. चीन की राजधानी बीजिंग की फॉरबिडेन सिटी से लेकर अमेरिका के टेक्सास राज्य के मॉल धीरे-धीरे खुलने शुरू हो गए हैं.

मास्क लगाकर लंदन के मिलेनियम ब्रिज से गुज़रते लोग. (फोटो: पीटीआई)
मास्क लगाकर लंदन के मिलेनियम ब्रिज से गुज़रते लोग. (फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली/वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क: भारत में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 25,007 लोग संक्रमित हैं, जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया. कुल 35,043 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं.

बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन लोगों की मौत हुई है.

इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,147 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई.

कोरोना वायरस से तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 21 लोगों की मौत हुई.

पंजाब में अभी तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि जम्मू कश्मीर में आठ, केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से बिहार में दो लोगों की जान गई जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

देश में संक्रमण के सबसे अधिक 10,498 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद गुजरात में 4,395, दिल्ली में 3,515, मध्य प्रदेश में 2,660 मामले सामने आए.

राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या 2,584 पर पहुंच गई, तमिलनाडु में 2,323 और उत्तर प्रदेश में 2,203 लोग संक्रमित पाए गए. आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,403 और तेलंगाना में 1,038 हो गए हैं.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 795, जम्मू कश्मीर में 614, कर्नाटक में 565, केरल में 497, बिहार में 418 और पंजाब में 357 मामले सामने आए हैं.

हरियाणा में इस जानलेवा विषाणु के 313 मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा में 142, झारखंड में 109 और उत्तराखंड में 57 मामले हैं.

चंडीगढ़ में 56 मामले, असम में 42 जबकि हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब तक 40-40 मामले सामने आए हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप पर 33 लोग संक्रमित पाए गए जबकि लद्दाख में 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

मेघालय में कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए, पुदुचेरी में आठ जबकि गोवा में सात मामले सामने आए.

मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले सामने आए जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया.

अमेरिका में बीते 24 घंटे में 2,000 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे की अवधि के भीतर कोरोना वायरस के कारण 2,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले अमेरिका में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है. बृहस्पतिवार को देश में इस संक्रमण के कारण 2,053 लोगों की मौत हुई और उससे पहले बुधवार को 2,502 और मंगलवार को 2,207 लोगों ने इस संक्रमण के कारण जान गंवाई.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

बाल्टीमोर स्थित विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 से अब तक कम से कम 62,906 लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 233,429 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के मामले 3,257,996 हो गए हैं.

अमेरिका के बाद दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में मौत का आंकड़ा 27,767 हो गया है, जबकि संक्रमण के कुल मामले 205,463 पहुंच चुके हैं.

इटली के बाद स्पेन में अब तक 24,543 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं और संक्रमण के मामले बढ़कर 213,435 हो गए हैं.

इसी तरह फ्रांस में संक्रमण का आंकड़ा 167,299 पहुंच गया है और इस देश में अब तक 24,376 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 26,771 हो गई है, जबकि यहां संक्रमण के मामले 172,481 तक पहुंच चुके हैं.

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक ईरान में मृतक संख्या 6,028 हो चुकी है और संक्रमण के मामले 94,640 हो गए है.

मई में कई देशों में शुरू हो रही हैं गतिविधियां

कोरोना वायरस महामारी के बीच मई महीने में दुनिया भर में बंद में छूट मिलनी शुरू हुई है और बीजिंग के फॉरबिडेन सिटी से लेकर टेक्सास के मॉल तक धीरे-धीरे खुल रहे हैं, क्योंकि दुनिया भर में इस वायरस ने अर्थव्यवस्था के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है.

दुनिया भर के कई देशों में स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है, लेकिन अब भी अनिश्चितता का दौर जारी है. अब भी कोरोना वायरस को परास्त करने से दुनिया दूर खड़ी नजर आ रही है. दुनिया भर में अर्थव्यवस्था पर संकट के बीच सरकारों पर बंद में छूट देने के दबाव भी बढ़े हैं.

अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या तीन करोड़ से पार जा चुकी है. यूरोप की अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में रिकॉर्ड गिरावट के साथ 3.8 फीसदी पर पहुंच गई है. यूरोप में रेस्तरां, होटल और विनिर्माण क्षेत्र सभी बंद हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

चीन के प्राचीन फॉरबिडेन सिटी को शुक्रवार को खोला गया और एक-पांच मई की छुट्टी के लिए इसके सभी टिकटों की बिक्री हो चुकी है. एक दिन में 5,000 लोग यहां आ सकते हैं. पहले इसकी अधिकतम सीमा 80,000 थी.

चीन की राजधानी में पार्क और संग्रहालय खोले गए हैं, लेकिन प्रवेश पर लोगों की सीमा निश्चित की गई है. चीन में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले हैं. वहीं पिछले 16 दिन में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

अमेरिका में अब भी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं. अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमण के दूसरे दौर के खतरे की भी चेतावनी दी है. वापस काम पर लौटने को लेकर भी कई कर्मचारी और नियोक्ता चिंता जता रहे हैं.

अमेरिका में मॉल का संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी साइमन प्रॉपर्टी ग्रुप इंक की योजना 10 राज्यों में 49 शॉपिंग मॉल के खोलने की है. ये मॉल टेक्सास, इंडियाना और जॉर्जिया राज्यों में हैं. मॉल में कर्मचारी मास्क लगाए रहेंगे और खरीदारों की संख्या तय की जाएगी.

इसी बीच मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासीन ने कहा है कि सोमवार से कुछ कारोबारी गतिविधियां शुरू होंगी. यहां दो महीने का बंद अब खत्म होने के करीब है और संक्रमण के मामले में भी गिरावट दर्ज हुई है.

वहीं थाईलैंड में भी पार्क, कुछ खुदरा क्षेत्र, सैलून और रेस्तरां खोले जाने की तैयारी हो रही है. यहां रात 10 बजे से लेकर सुबह चार बजे तक कर्फ्यू रहेगा. शराब की बिक्री पर प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण का मामला अपने चरम से गुजर चुका है और अब गिरावट पर है लेकिन वहां एहतियात बढ़ाने के संकेत हैं.

जर्मनी, पुर्तगाल और चेक गणराज्य में प्रतिबंध कम किए जा रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के सामाजिक दूरी दिशानिर्देश को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है.

चीन में बिना लक्षण वाले मामले बढ़कर 980 से ज्यादा

बीजिंग/वुहान: चीन में बिना लक्षण वाले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 981 तक पहुंच गए हैं, जिनमें से 631 मामले हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से है.

कोरोना वायरस हुबेई प्रांत से उभरा है. सरकार ने मई दिवस (मजदूर दिवस) की पांच दिन की छुट्टी में संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है.

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले घटने के बाद पूरे देश में सामान्य गतिविधियां बहाल कर दी गई. हालांकि लक्षण नहीं दिखने वाले मामलों का बढ़ना अब भी चिंता का विषय है.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

लक्षण नहीं दिखने वाले मामले में व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित तो होता है, लेकिन उसमें बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण नहीं दिखते हैं. ऐसे लोगों से दूसरे व्यक्ति के संक्रमित होने का खतरा बरकरार रहता है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शुक्रवार को बताया कि देश में बिना लक्षण वाले 25 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल ऐसे लोगों की संख्या 981 हो गई है जिसमें से 115 विदेशी हैं, जो अभी निगरानी में हैं.

हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि पिछले 27 दिन में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन राज्य और इसकी राजधानी वुहान में 631 ऐसे लोग हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है.

एनएचसी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 82,874 मामले हैं जिनमें से 599 का इलाज चल रहा है और स्वस्थ होने के बाद 77,642 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

दक्षिण कोरिया में नौ नए मामले सामने आए

सियोल: दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए है.

दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में इसके संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 10,774 है और इससे 248 लोगों की मौत हुई है.

सबसे प्रभावित शहर दायगू में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इस शहर में फरवरी से 6,800 से अधिक लोग बीमार हुए है.

केंद्र ने बताया कि कम से कम 1,073 मामले विदेशों से आने वाले यात्रियों से जुड़े है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)