महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1,003 मामले दर्ज होने की वजह से देशभर में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा है. इस दौरान अकेले मुंबई में ही 741 मामले दर्ज हुए.
नई दिल्लीः देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि देखने को मिली. इस दौरान देशभर में कोरोना के 2,333 मामले दर्ज हुए.
देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 37,200 हो गए हैं जबकि शुक्रवार को 68 अन्य मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,222 हो गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक दिन (शुक्रवार) में रिकॉर्ड 1,003 मामले दर्ज होने की वजह से देशभर में संक्रमण का यह आंकड़ा बढ़ा है. इस दौरान अकेले मुंबई में ही शुक्रवार को 741 मामले दर्ज हुए हैं.
मालूम हो कि शुक्रवार को कोरोना के बढ़े नए मामलों में बीते रिकॉर्ड एक दिनी मामलों की तुलना में 27 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले बीते मंगलवार को कोरोना के 1,840 नए मामले दर्ज हुए थे.
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 203 मामले बढ़े जबकि गुजरात में 326 और दिल्ली में 223 मामले दर्ज हुए.
महाराष्ट्र में शुकवार को कोरोना से 26 लोगों की मौत हुई जिसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 485 हो गई.
इसके बाद गुजरात में 22, मध्य प्रदेश में आठ, राजस्थान में चार जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो मौतें हुई. वहीं, तमिलनाडु और बिहार में एक-एक मौत हुई.
इस बीच, अब तक कोरोना से 9,709 लोग ठीक हो चुके हैं, जो सभी संक्रमित मामलों का 26 फीसदी है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 1,008 नए मामले दर्ज हुए. इससे पहले 25 अप्रैल को महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक 811 मामले दर्ज हुए थे, जिसमें से 602 मामले मुंबई से थे.
गुजरात कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा राज्य है. कोरोना से राज्य में शुक्रवार को 22 मौत हुई जिसके बाद राज्य में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 236 हो गई.
वहीं, गुजरात में कोरोना के कुल 4,721 मामले हैं.
दिल्ली कोरोना से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. राज्य में शुक्रार को कोरोना से दो और मौतें हुई जबकि 223 नए मामले दर्ज हुए.
दिल्ली के सभी 11 जिलों को रेड जोन में रखा गया है.
तमिलनाडु में कोरोना से संक्रमित 98 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई, उनका एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई.
राजस्थान में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हो गई.
राज्य में कोरोना से 82 और लोग संक्रमित हैं. राज्य में अब तक 2,666 मामले सामने आ चुके हैं.
बिहार में कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 466 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 15 साल की एक किशोरी की कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 43 हो गई और 116 नए मामले आने के बाद कुल मामले बढ़कर 2,328 हो गए.
जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 639 हो गई.