स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,568 हो गई और संक्रमित मामलों की तादाद 46,433 पहुंच गई है.
नई दिल्लीः देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 3900 मामले सामने आए हैं, जो एकदिन में सबसे अधिक है और 195 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,568 हो गई और संक्रमित मामलों की तादाद 46,433 पहुंच गई है.
मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 12,726 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 27.41 प्रतिशत है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सोमवार को महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश का ऐसा दूसरा राज्य है, जहां एक दिन में कोरोना के मामले 500 से ज्यादा बढ़े हैं. देश में सोमवार को कोरोना से संबंधित 99 और मौतें हो गईं.
इसी दिन तमिलनाडु में कोरोना के 527 जबकि महाराष्ट्र में 771 नए मामले दर्ज हुए. दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 349 मामले दर्ज हुए, जो रविवार के मुकाबले कम हैं.
तमिलनाडु के अलावा जिन राज्यों में सोमवार को एक दिन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. उनमें गुजरात (376), राजस्थान (175), हरियाणा (75) और पश्चिम बंगाल (61) हैं.
महाराष्ट्र में सोमवार को 35 लोगों की मौत हुई, जो राज्य में एक दिन में दूसरा सबसे अधिक है. इनमें से 18 मौतें अकेले मुंबई में ही हुई हैं.
मुंबई में कोरोना के नए 510 मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 9,000 हो गए हैं. गुजरात में सोमवार को कोरोना से 29 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 26 अहमदाबाद में हुई हैं.
अहमदाबाद में सर्वाधिक एकदिनी मौत के आंकड़ों के बाद राज्य ने कोरोना से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में निजी सेक्टर के चिकित्साकर्मियों की सेवाएं देने का फैसला किया है.
दिल्ली में रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में लगातार तीन दिनों से कोरोना के 300 से अधिक मामले दर्ज हुए. राजधानी में कोरोना के कुल मामले 4,898 है.
तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना के कुल 3,550 मामले दर्ज हुए. राज्य के कई जिलों को शुरुआत में ऑरेन्ज जोन में रखा गया था, लेकिन बाद में इन्हें रेड जोन में रखा गया.
पंजाब में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के नांदेड़ से पंजाब लौटे कई श्रद्धालु कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
पंजाब में सोमवार को कोरोना के 132 और मामले दर्ज हुए, जिनमें से 124 नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं. पंजाब में कोरोना के कुल 1,232 मामले दर्ज हुए हैं.
नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं में से 774 कोरोना संक्रमित हैं, जो राज्य के कुल संक्रमितों का 63 फीसदी है.
पंजाब से सटे हरियाणा में बीते सप्ताह कोरोना के लगभग 195 फीसदी मामले दर्ज हुए. राज्य में कोरोना के 517 मामले हैं.
बीएसएफ की 138वीं बटालियन के 12 जवानों के कोरोना संक्रमित होने के एक दिन बाद त्रिपुरा में सोमवार को बीएसएफ की इसी बटालियन के 11 जवान और दो बच्चे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए.
राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट कर कहा, ‘बीएसएफ की 138वीं बटालियन के 13 और जवान कोरोना संक्रमित हैं, इसके साथ ही जवानों के दो बच्चे भी इसकी चपेट में हैं. अब त्रिपुरा में कोरोना के कुल 29 मामले हैं. घरबाइए मत, सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें और घर पर ही रहें.’
तेलंगाना का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना के नए मामले राज्य में घटे हैं.
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों में 10,000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. राज्य में 67 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,650 हो गई.
राज्य में अब तक कोरोना के 1.25 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.
बिहार और झारखंड में कोरोना के मामले घटे हैं. बिहार में सोमवार को कोरोना के 11 नए मामले दर्ज हुए जिसके बाद राज्य में कुल संख्या बढ़कर 528 हो गई.
झारखंड में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ, लेकिन सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि टेस्ट की रफ्तार कम होने की वजह से नए मामले सामने नहीं आ पा रहे हो.