कोरोना वायरस महामारी से पूरे विश्व में संक्रमण के मामले 38 लाख से अधिक हुए, जबकि भारत में यह आंकड़ा 56 हज़ार से अधिक हो गया है. दक्षिण पूर्व एशिया में सिंगापुर में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
नई दिल्ली/न्यूयॉर्क: देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं.
मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का इलाज हो रहा है, जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक करीब 29.35 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’
संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं.
बृहस्पतिवार सुबह से अब तक हुई 103 मौतों में से महाराष्ट्र में 43, गुजरात में 29, मध्य प्रदेश में आठ, पश्चिम बंगाल में सात और राजस्थान में पांच लोगों की मौत हुई. वहीं तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो तथा बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब एवं जम्मू कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
देश भर में कुल 1,886 मौतों में से महाराष्ट्र में 694, गुजरात में 425, मध्य प्रदेश में 193, पश्चिम बंगाल में 151, राजस्थान में 97, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 62 और आंध्र प्रदेश में 38 लोगों की मौत हुई.
तमिलनाडु में 37, कर्नाटक में 30, तेलंगाना में 29, पंजाब में 28, जम्मू कश्मीर में नौ, हरियाणा में सात, बिहार में पांच और केरल में चार लोगों की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से झारखंड में तीन, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों की मौत हुई. मेघालय, चंडीगढ़, असम और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17,974 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके बाद गुजरात में 7,012, दिल्ली में 5,980, तमिलनाडु में 5,409, राजस्थान में 3,427, मध्य प्रदेश में 3,252 और उत्तर प्रदेश में 3,071 लोग संक्रमित हैं.
आंध प्रदेश में 1,847, पंजाब में 1,644, पश्चिम बंगाल में 1,548, तेलंगाना में 1,123, जम्मू कश्मीर में 793, कर्नाटक में 705, हरियाणा में 625, बिहार में 550, केरल में 503, ओडिशा में 219, चंडीगढ़ में 135, झारखंड में 132 संक्रमण के मामले हैं.
त्रिपुरा में संक्रमण के 65, उत्तराखंड में 61, छत्तीसगढ़ में 59, असम में 54, हिमाचल प्रदेश में 46 और लद्दाख में 42, अंडमान-निकोबार द्वीप में 33 मामले हैं.
मेघालय में 12, पुडुचेरी में नौ, गोवा में सात, मणिपुर में दो, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा दादर और नगर हवेली में एक-एक मामले सामने आए हैं.
मंत्रालय ने कहा कि यह आंकड़ें आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) से मिलाए जा रहे हैं. वहीं राज्यवार आंकड़ों का मिलान और पुष्टि होना अभी बाकी है.
दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 270,020 हुई
दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 270,020 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के मामले 3,864,696 हो गए हैं.
इस महामारी से सबसे प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में शुक्रवार तक 75,670 लोगों की मौत हो चुकी थी और संक्रमण के मामले 1,256,972 हो चुके हैं.
अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका के बाद दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 30,689 हो गया है, जबकि संक्रमण के कुल मामले 207,977 पहुंच चुके हैं.
ब्रिटेन के बाद इटली में अब तक 29,958 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं और संक्रमण के मामले बढ़कर 215,858 हो गए हैं.
इसी तरह स्पेन में संक्रमण का आंकड़ा 221,447 पहुंच गया है और इस देश में अब तक 26,070 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
फ्रांस में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 25,990 हो गई है, जबकि यहां संक्रमण के मामले 174,918 तक पहुंच चुके हैं.
कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक ईरान में मृतक संख्या 6,541 हो चुकी है और संक्रमण के मामले 104,691 हो गए है.
अमेरिका: भारतीय मूल के डॉक्टर पिता-पुत्री की मौत
अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के एक पिता-पुत्री की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई. दोनों ही पेशे से डॉक्टर थे. गवर्नर फिल मर्फी ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए कहा कि दोनों ने ही अपना जीवन लोगों की सेवा में बिताया.
न्यू जर्सी के 78 वर्षीय सत्येंद्र देव खन्ना एक सर्जन होने के साथ ही साथ कई अस्पतालों में सर्जरी प्रमुख के तौर पर भी सेवा दे चुके हैं. वहीं उनकी 43 वर्षीय बेटी प्रिया खन्ना आंतरिक चिकित्सा और नेफ्रोलॉजी की विशेषज्ञ थीं. वह यूनियन हॉस्पिटल में चीफ ऑफ रेजीडेंट्स थीं जो कि अब आरडब्ल्यूजे बार्नाबास हेल्थ का हिस्सा है.
दोनों की मौत क्लारा मास मेडिकल सेंटर में हो गई.
डा. सत्येन्द्र की पत्नी कमलेश खन्ना भी बाल रोग विशेषज्ञ हैं. उनकी दो और बेटियां, सुगंधा खन्ना फिजिशियन है और अनीशा खन्ना अपनी मां की तरह ही बाल रोग विशेषज्ञ हैं.
पाकिस्तान में 1,764 नए मामले सामने आए
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 1,764 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या 25,837 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 594 हो गई.
उसने कहा कि अब तक इस वायरस से 7,530 लोग स्वस्थ हुए है.
मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में मरीजों की संख्या 10,033 है, जबकि सिंध में 9,093, खैबर-पख्तूनख्वा में 3,956, बलूचिस्तान में 1,725, इस्लामाबाद 558, गिलगित-बाल्टिस्तान में 394 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 78 हैं.
देश में अब तक 2,57,247 लोगों की जांच की गई है. पिछले 24 घंटे में 11,993 लोगों की जांच की गई है.
कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद सरकार ने बृहस्पतिवार को शनिवार से लॉकडाउन हटाना शुरू करने की घोषणा की.
अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
काबुल: अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री फिरोजुद्दीन फिरोज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए.
मंत्रालय ने शुक्रवार को फिरोजुद्दीन फिरोज के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की.
अफगानिस्तान में कोरोना वायरस से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 3,700 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र की आव्रजन एजेंसी के अनुसार, 270,000 से अधिक अफगानी इस जानलेवा संक्रामक रोग से सबसे अधिक प्रभावित देश ईरान से अपने वतन लौट आए हैं.
लौटने वाले लोग बिना जांच कराए शहरों तथा गांवों में जा रहे हैं जिससे अफगानिस्तान में इस बीमारी के बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा पैदा हो गया है.
सिंगापुर में संक्रमण के मामले बढ़कर 21,707 हुए, 20 लोगों की मौत
सिंगापुर: सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 768 नए मामले सामने आने पर यहां कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर शुक्रवार को 21,707 हो गए.
संक्रमित लोगों में ज्यादातर डॉरमेट्री यानी सामुदायिक शयनागारों में रहने वाले विदेशी नागरिक हैं.
डॉरमेट्री एक ऐसे बड़े कमरे को कहते हैं, जिनमें ज्यादा संख्या में बिस्तर लगे होते हैं और उसमें रहने वाले लोगों के लिए एक साझा शौचालय होता है.
देश में अब तक कोविड-19 से 20 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में ज्यादातर लोग ‘डॉरमेट्री’ में रहने वाले विदेशी श्रमिक हैं.
वक्तव्य में कहा गया है, ‘डॉरमेट्री में रहने वाले 3,23,000 विदेशी श्रमिकों में 18,483 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बृहस्पतिवार तक पुष्टि हुई है. बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 1,706 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके थे.’
दक्षिण पूर्व एशिया में सिंगापुर में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)