श्रमिकों की वापसी के बीच बिहार ने 222 मज़दूरों को राइस मिल में काम करने तेलंगाना भेजा

प्रवासी मज़दूरों के घर लौटने के प्रयासों के बीच बिहार और उत्तर प्रदेश के 1.09 लाख प्रवासियों ने अपने गृह राज्यों से वापस लौटने के लिए हरियाणा सरकार के वेब पोर्टल पर आवेदन किया है.

(फोटो: पीटीआई)

प्रवासी मज़दूरों के घर लौटने के प्रयासों के बीच बिहार और उत्तर प्रदेश के 1.09 लाख प्रवासियों ने अपने गृह राज्यों से वापस लौटने के लिए हरियाणा सरकार के वेब पोर्टल पर आवेदन किया है.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: एक ऐसे समय में जब प्रवासी श्रमिक पैदल, बसों या ट्रेनों में अपने घरेलू राज्यों को वापस जा रहे हैं, तब बिहार के खगड़िया जिले के 222 श्रमिकों ने वापसी यात्रा का विकल्प चुना है.

ये प्रवासी कामगार विशेष ट्रेनों से शुक्रवार को तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचे. वे तेलंगाना की चावल मिलों में काम करेंगे.

राज्य के नागरिक आपूर्ति मंत्री जी. कमालकर, सत्तारूढ़ टीआरएस के विधान पार्षद तथा राज्य की रायतू (किसान) समन्वय समिति के अध्यक्ष पीआर रेड्डी और अन्य लोगों ने यहां लिंगमपल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रवासी कामगारों का स्वागत किया.

रेड्डी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि अपने गृह राज्य को छोड़कर प्रवासी कामगार काम के लिये किसी दूसरे राज्य में आए हों.

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना में लॉकडाउन के चलते कामगारों की कमी हो गई है. यह ऐसा समय है जब राज्य सरकार रिकॉर्ड स्तर पर किसानों से धान खरीद रही है.

ट्रेन के किराए का भुगतान तेलंगाना सरकार ने किया है. पिछले हफ्ते इस ट्रेन से प्रवासी मजदूरों के एक समूह को हैदराबाद से पटना ले जाया गया था.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर खगड़िया से 222 मजदूर चावल मिलों में काम करने के लिए खगड़िया से तेलंगाना रवाना हो गए.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने विकसित राज्यों को बिहार की श्रमशक्ति का एहसास करा दिया.

उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना के मुख्य सचिव ने अनुरोध किया था कि राज्य में चावल मिलों के लिए श्रमिकों को वापस भेजा जाए. प्रवासी श्रमिकों के संपर्क में रहने वाले स्थानीय समन्वयक ने उनसे संपर्क किया और 222 मजदूर ट्रेन में सवार हो गए.’

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने खगड़िया जिले से प्रदेश के 222 प्रवासी मजदूरों के तेलंगाना लौटने को लेकर राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जदयू-भाजपा गठबंधन सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि यह उसकी ‘संवेदनहीनता की पराकाष्ठा’ है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार ने बृहस्पतिवार देर रात एक ट्रेन से 222 श्रमिकों को तेलंगाना भेजा है. संवेदनहीनता की भी एक सीमा होती है. एक ओर जहां सभी राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य के निवासियों को वापस लाकर उनकी बेहतरी में दिन-रात प्रयासरत हैं, वहीं लाकडाउन से पहले बिहार लौटे प्रवासी मज़दूरों को बिहार सरकार वापस बाहर भेज रही है. ’

राजद नेता ने ट्वीट किया, ‘इस मुश्किल दौर में सरकार प्रायोजित ‘रिवर्स माइग्रेशन’ की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना इनके (नीतीश शासन की) 15 वर्षों की असफलताओं का जीता-जागता स्मारक है….’

उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटनाक्रम मुख्यमंत्री के उस फ़र्ज़ी दावे की भी पोल खोल रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रवासी मज़दूरों का कौशल सर्वे करा बिहार में ही उन्हें रोज़गार मुहैया किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘यह तो सरकार द्वारा बलपूर्वक पलायन है.’

तेजस्वी ने कहा, ‘अगर इन मज़दूरों को वहाँ कुछ होता है तो क्या बिहार सरकार इसकी ज़िम्मेदारी लेगी? आख़िर इतनी जल्दबाज़ी क्यों है? क्या सरकार को उनके स्वास्थ्य और गरिमा की फ़िक्र और सम्मान नहीं करना चाहिए ? यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. काश! सरकार द्वारा इतनी तत्परता प्रवासी मज़दूरों को वापस लाने में दिखाई जाती.’

एक लाख से अधिक प्रवासियों ने हरियाणा वापस लौटने के लिए आवेदन किया

देशभर के प्रवासी मजदूर जहां अपने गृहराज्य वापस लौटने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं तो वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश के 1.09 लाख प्रवासियों ने अपने गृह राज्यों से वापस लौटने के लिए हरियाणा सरकार के वेब पोर्टल पर आवेदन किया है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, आंकड़ों के अनुसार, 79.29 फीसदी प्रवासियों ने गुड़गांव, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, यमुनानगर और रेवाड़ी लौटने के लिए आवेदन किया है. इनमें से 50 हजार से अधिक गुड़गांव लौटना चाहते हैं. राज्य के इन जिलों में सबसे अधिक औद्योगिक गतिविधियां संचालित होती हैं और सबसे अधिक कारोबार हैं.

हरियाणा के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा, ‘यदि प्रवासी श्रमिक हरियाणा आना चाहते हैं, तो हम उन्हें वापस लाने के लिए व्यवस्था बनाने की कोशिश करेंगे. राज्य में औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं.’

अधिकारियों का मानना है कि राज्य में कोरोना वायरस के कम मामलों के कारण श्रमिक वापस आना चाहते हैं. शुक्रवार तक हरियाणा में 647 सकारात्मक मामले सामने आए थे, जिसमें 14 इटली के नागरिक हैं. वहां अभी आठ मौतें हुई हैं. 647 मामलों में से 279 सही हो चुके हैं.

हरियाणा सरकार ने छह दिन पहले उन लोगों के लिए वेब पोर्टल लॉन्च किया, जो हरियाणा से अपने घरेलू राज्य जाना चाहते थे. 8 मई तक 1.46 लाख लोगों ने वापस हरियाणा आने के लिए आवेदन किया जबकि 7.95 लाख राज्य छोड़ना चाहते थे.

हरियाणा वापस आने चाहने वाले करीब 75 फीसदी लोग बिहार और उत्तर प्रदेश से हैं, जबकि 82.55 फीसदी लोग इन्हीं दो राज्यों को वापस लौटना चाहते हैं. हरियाणा ने उन्हें भेजने के लिए 100 ट्रेनों की मांग की है और कहा है कि वह मजदूरों से कोई पैसा नहीं लेगा.

मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश के 23,452 प्रवासी श्रमिकों को उनके मूल स्थानों पर वापस भेज दिया गया है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)