देश में कोरोना वायरस के मामले चीन से भी अधिक, संक्रमण के मामले ​क़रीब 86 हज़ार हुए

चीन में कोरोना वायरस के आधिकारिक आंकड़े 84,031 है, जबकि भारत में यह आंकड़ा 85,940 हो गया है. संक्रमण के मामलों में भारत दुनिया में 11वें स्थान पर है.

/
(फोटोः पीटीआईः

चीन में कोरोना वायरस के आधिकारिक आंकड़े 84,031 है, जबकि भारत में यह आंकड़ा 85,940 हो गया है. संक्रमण के मामलों में भारत दुनिया में 11वें स्थान पर है.

(फोटोः पीटीआई)
(फोटोः पीटीआई)

नई दिल्लीः बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस से 103 लोगों की मौतें हुई हैं, जबकि कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 85,940 हो गए हैं.

कोरोना वायरस से अब तक देश में 2,752 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना के मामले चीन से भी ज्यादा हो गए हैं.

चीन में संक्रमण के मामले आधिकारिक आंकड़े 84,031 हैं, जबकि भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 85,940 हो गए हैं.

कोरोना वायरस के मामलों में भारत दुनिया में 11वें स्थान है. देश में कोरोना से मृत्यु दर चीन की तुलना में बेहतर है. चीन में मृत्यु दर 3.2 फीसदी है जबकि भारत में यह 5.5 फीसदी है.

भारत में शनिवार सुबह तक कोरोना से ठीक होने की दर 35.08 फीसदी है. अभी तक कोरोना से 30,000 लोग ठीक हो गए हैं.

बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 1,000 नए मामले सामने आए हैं जबकि तमिलनाडु में 434 नए मामले दर्ज हुए हैं.

भारत में 14 अप्रैल के बाद से कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है. देश में कोरोना के शुरुआती 10,000 मामले 30 जनवरी से 14 अप्रैल के बीच दर्ज किए गए थे, लेकिन अगले आठ दिनो में मामले दोगुने होकर 20,000 हो गए.

देश में 23 अप्रैल से 12 मई के बीच कोरोना के मामले 20,000 से बढ़कर 70,000 हो गए.

देश में कोरोना के लगभग 68 फीसदी मामले 18 शहरों से दर्ज हुए हैं. देस में कुल मामलों का 50 फीसदी ही मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे और चेन्नई से है.

दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 425 मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को कुल मामले बढ़कर 8,895 हो गए.

दुनियाभर में कोरोना से 44 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जिनमें से लगभग एक-तिहाई मामले अकेले अमेरिका में हैं. दुनियाभर में तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.