कोरोना वायरस: भारत में मामले एक लाख के पार, मृतक संख्या 3163 हुई

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 3.18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 48 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने शॉपिंग मॉल और बाज़ारों को खोलने का आदेश दिया.

//
Bathinda: A healthcare worker checks the temperature of child as people arrive to board a bus arranged by the Punjab government to help them reach their native places during the nationwide lockdown, imposed to stop the spread of the coronavirus, in Bathinda, Friday, May 1, 2020. (PTI Photo)(PTI01-05-2020_000214B)

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 3.18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 48 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने शॉपिंग मॉल और बाज़ारों को खोलने का आदेश दिया.

Bathinda: A healthcare worker checks the temperature of child as people arrive to board a bus arranged by the Punjab government to help them reach their native places during the nationwide lockdown, imposed to stop the spread of the coronavirus, in Bathinda, Friday, May 1, 2020. (PTI Photo)(PTI01-05-2020_000214B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को एक लाख के पार पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,163 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर पिछले 24 घंटे में कुल 134 लोगों की मौत हुई और कोविड-19 के 4,970 मामले सामने आए.

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,139 हो गए हैं.

इसने बताया कि 58,802 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 39,173 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘अब तक 38.73 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’

मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

सोमवार सुबह से लेकर अब तक हुई 134 मौतों में, 51 महाराष्ट्र में, 35 गुजरात में, 14 उत्तर प्रदेश में, आठ दिल्ली में, सात राजस्थान में, छह पश्चिम बंगाल में, चार मध्य प्रदेश में, चार तमिलनाडु में तथा पंजाब और जम्मू कश्मीर में दो-दो, बिहार और तेलंगाना में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

देश में अब तक हुई कुल 3,163 मौतों में सबसे ज्यादा 1,249 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 694, मध्य प्रदेश में 252, पश्चिम बंगाल में 244, दिल्ली में 168, राजस्थान में 138, उत्तर प्रदेश में 118, तमिलनाडु में 81 और आंध्र प्रदेश में 50 लोगों की मौत हुई है.

वहीं, कर्नाटक और पंजाब में मृतक संख्या 37-37 और तेलंगाना में 35 हो गई है.

जम्मू कश्मीर में बीमारी के कारण 15 लोगों की जान गई है. हरियाणा में 14 जबकि बिहार में नौ और केरल तथा ओडिशा में चार-चार लोगों की मौत हुई है.

झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन लोगों की जबकि असम में दो लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार मेघालय, उत्तराखंड और पुदुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में पहले से मौजूद अन्य बीमारियों के चलते हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक अद्यतन डेटा के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 35,058 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद 11,760 मामले गुजरात में, 11,745 मामले तमिलनाडु में, दिल्ली में 10,054, राजस्थान में 5,507, मध्य प्रदेश में 5,236 और उत्तर प्रदेश में 4,605 मामले हैं.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,825, आंध्र प्रदेश में 2,474 और पंजाब में 1,980 हो गए हैं.

तेलंगाना में मामले बढ़कर 1,597, बिहार में 1,391, जम्मू-कश्मीर में 1,289, कर्नाटक में 1,246 और हरियाणा में 928 हो गए हैं.

ओडिशा में अब तक संक्रमण के 876 मामले जबकि केरल में 630 मामले हैं. झारखंड में कुल 223 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि चंडीगढ़ में 196 लोग संक्रमित हैं.

त्रिपुरा में 167, असम में 107, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में 93, हिमाचल प्रदेश में 90 और लद्दाख में 43 मामले हैं.

गोवा में कोविड-19 के 38 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 33 मामले सामने आए हैं.

पुडुचेरी में 18 जबकि मेघालय में 13 और मणिपुर में सात मामले सामने आए हैं. मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर और नगर हवेली में अब तक एक-एक मामला है.

दुनिया भर में 3.18 लाख से अधिक लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 318,554 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के मामले 4,805,430 हो गए हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

इस महामारी से सबसे प्रभावित देश अमेरिका में अब तक 90,367 लोगों की मौत हो चुकी थी और संक्रमण के मामले 1,508,867 हो चुके हैं.

अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका के बाद दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 34,876 हो गया है, जबकि संक्रमण के कुल मामले 247,709 पहुंच चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के मामले में ब्रिटेन को रूस और ब्राजील ने पछाड़ दिया है. रूस में मंगलवार तक संक्रमण के कुल मामले 290,678 हो गए हैं, वहीं ब्राजील में यह संख्या 255,368 है.

रूस में इस महामारी से जहां 2,722 लोग की जान जा चुकी हैं, वहीं ब्राजील में यह आंकड़ा 16,853 हो गया है.

इटली में अब तक 32,007 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं और संक्रमण के मामले बढ़कर 225,886 हो गए हैं.

इसी तरह स्पेन में संक्रमण का आंकड़ा 231,606 पहुंच गया है और इस देश में अब तक 27,709 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, फ्रांस में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 28,242 हो गई है, जबकि यहां संक्रमण के मामले 180,051 तक पहुंच चुके हैं.

चीन में कोविड-19 के 23 नए मामले

चीन में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला वुहान का है, जो इस महामारी का पहला केंद्र था. 1.12 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में अब बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएसची) ने कहा कि सोमवार को देश में कोरोना वायरस के लक्षण वाले छह मामले सामने आए, जबकि 17 बिना लक्षण वाले मामले सामने आए.

लक्षण वाले छह पुष्ट नए मामलों में एक वुहान से है और दो जिलिन प्रांत से हैं. दोनों मामले संक्रमण के स्थानीय प्रसार के हैं.

स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कुल सात मामले हैं, जहां पिछले साल दिसंबर में वायरस उभरा था.

वुहान शहर में 285 से अधिक बिना लक्षण वाले मामले हैं, जिसकी वजह से अधिकारियों को स्थानीय आबादी की सामूहिक जांच शुरू करनी पड़ी. शहर में 76 दिनों तक लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसे पिछले महीने हटाया गया था. शहर में अभी बड़े पैमाने पर कोविड-19 की जांच चल रही है.

एनएचसी ने कहा कि बिना लक्षण वाले सभी 17 नए मामले स्थानीय प्रसार के हैं. इन नए मामलों को मिलाकर अब बिना लक्षण वाले कुल 389 मामले हो गए हैं, जिनमें 29 विदेशों से आए हुए हैं. इन सभी को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है.

बिना लक्षण वाले मामलों से बीमारी का पता लगाने में समस्या उत्पन्न हो रही है, क्योंकि ऐसे रोगियों को कोविड-19 की जांच में संक्रमित तो पाया जाता है, लेकिन उन्हें बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं होते हैं.

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,634 है.

सोमवार तक चीन में कोविड-19 के कुल पुष्ट मामले 82,960 हो गए, जिनमें से 85 का इलाज चल रहा है, जबकि 78,241 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

पाकिस्तान: उच्चतम न्यायालय ने शॉपिंग मॉल, बाजारों को खोलने का आदेश दिया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने बीते सोमवार को आदेश दिया कि देश में शॉपिंग मॉल और बाजारों को सप्ताह में सातों दिन खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान में बाजारों और शॉपिंग मॉल को बंद कर दिया गया था.

उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय पीठ ने संक्रमण से निपटने के संबंध में किए गए उपायों का स्वत: संज्ञान लिया.

सुनवाई के दौरान जस्टिस अहमद ने कहा कि अगर दुकानें बंद रहीं तो दुकानदार कोरोना वायरस के बजाय भूख से मर जाएंगे.

संक्रमण रोकने के लिए सप्ताहांत में बाजारों को बंद रखने के प्रांतीय सरकार की दलीलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि हफ्ते में किसी खास दिन कारोबार को बंद करना संविधान का उल्लंघन है.

जस्टिस अहमद ने कहा, ‘कोरोना वायरस एक-दो दिनों में खत्म नहीं हो जाएगा. शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का क्या औचित्य है.’

प्रधान न्यायाधीश ने मॉल को बंद किए जाने को लेकर दी गईं दलीलों पर भी सवाल किया और आदेश दिया कि सप्ताह में सातों दिन बाजार और शॉपिंग मॉल खुले रहने चाहिए.

पाकिस्तान में मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 43,966 मामले आ चुके हैं और 939 लोगों की मौत हुई है.

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘प्रांतों को (स्वास्थ्य मंत्रालय से) अनुमति मिलने के बाद शॉपिंग मॉल को खोलने में अड़चन पैदा नहीं करनी चाहिए. अदालत को उम्मीद है कि स्वास्थ्य मंत्रालय कोई गैर जरूरी अड़चन पैदा नहीं करेगा और कारोबार को खोलने की अनुमति देगा.’

सुनवाई के दौरान सिंध प्रांत की सरकार ने मॉल को खोलने के प्रति अनिच्छा जतायी लेकिन अदालत ने आपत्ति को खारिज कर दिया.

सिंगापुर में 305 नए मामले सामने आए

सिंगापुर: सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 305 नए मामले सामने आए जिससे देश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 28,343 हो गई है.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक कोरोना अपडेट में कहा है कि सोमवार को सामने आए नये मामलों में बड़ी संख्या में वे विदेशी लोग हैं जो यहां वर्क परमिट पर आए हैं और डॉरमेंट्री यानी सामुदायिक शयनागारों में रहते हैं.

मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से दो सिंगापुर के नागरिक या यहां के स्थायी निवासी हैं. रविवार तक सिंगापुर में कोविड—19 के 1210 मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं और 17,466 को क्वारंटीन में रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कम संख्या में जांच होने के कारण यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कम मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने बताया है कि 9,340 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि इस वायरस के कारण अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्ट्रेट्स टाइम की खबर के अनुसार, डॉरमेट्री में रह रहे तीन लाख 23 हजार प्रवासी श्रमिकों में से 25 हजार 782 में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

नेपाल में में संक्रमण का आंकड़ा 300 के पार

काठमांडू: नेपाल में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 300 से अधिक हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया गया कि देश के दक्षिणी राउतहाट जिले में 21-30 वर्ष के सात युवकों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि बारा जिले में 28 वर्षीय एक महिला और 38 वर्षीय एक पुरुष भी संक्रमित पाए गए.

नेपाल में इन नए मरीजों के साथ ही मंगलवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 375 हो गई है. उनमें से अब तक 36 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है.

नेपाल में उच्चस्तरीय समिति ने कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए लॉकडाउन को अगले 15 दिन के लिए बढ़ाने की सिफारिश की है. देश में सोमवार की आधी रात को लॉकडाउन समाप्त होना था. लॉकडाउन 24 मार्च को लगाया गया था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)