केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,06,750 हो गई है. सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 37 हज़ार से अधिक हो गया है और 1300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार लगभग हर दिन इस महामारी के मामलों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है.
बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 5,611 मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,06,750 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 3,303 हो गया है.
बीते 24 घंटे में 140 लोगों की मौत हुई है. देश में इस महामारी से ठीक होने की दर 39.62 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 42,298 लोग इससे ठीक हो चुके हैं.
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 76 लोगों की मौत दर्ज की गई. देश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इस राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 37,136 हो चुकी है. लगातार तीन दिनों से यहां दो हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
अकेले मुंबई में अब तक 23 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. यह संख्या तीन राज्यों में आए कुल मामलों की संख्या के बराबर है. महाराष्ट्र में अब तक 1,300 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. यहां संक्रमण के मामले 12,448 हो गए हैं. मंगलवार को यहां 688 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं गुजरात में 12,140 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
मध्य प्रदेश में संक्रमण के 5465 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 258 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में 10,554 मामले सामने आ चुके हैं और 168 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में संक्रमण के 5845 मामले दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा 143 हो गया है. उत्तर प्रदेश में 4926 मामले हो गए हैं और यहां अब तक 123 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.