शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,088 मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है. कोरोना वायरस महामारी से अब तक 3500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद से यह पहली बार है, जब एक दिन में कुल मामलों की संख्या छह हजार का आंकड़ा पार कर गई है.
शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,088 मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 118,447 हो गई है.
बता दें कि इससे पहले 20 मई को बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 5,611 मामले सामने आए थे.
इसके अलावा गुरुवार को इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं.
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 150 लोगों की मौत देशभर में हुई है और इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,583 हो गई है.
इसके अलावा देश में वायरस के 66,330 सक्रिय मामले हैं और लोगों के ठीक होने की दर तकरीबन 40 प्रतिशत है. 48 हजार से ज्यादा लोग इस घातक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
देश में इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 41,642 हो चुकी है. इसी राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौतें भी हुई हैं. यहां अब तक 1,454 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को यहां कुल 64 लोगों की मौत होने की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय ने की.
सबसे प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु है. इस राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 771 मामलों की पुष्टि हुई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,967 हो गए हैं. यहां अब तक कुल 94 लोगों की मौत हुई है.
सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 571 मामले सामने आएं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 11,659 हो गए. यहां अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है.