कोरोना वायरस: 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,654 नए मामले दर्ज, लगातार दूसरे दिन आंकड़ा छह हज़ार के पार

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है जबकि अब तक देश में कोरोना से 3,720 लोगों की मौत हो गई है.

Guwahati: An artist paints a mural on a wall depicting a doctor saving people's lives from deadly coronavirus, during the ongoing nationwide lockdown, in Guwahati, Tuesday, May 19, 2020. (PTI Photo)(PTI19-05-2020_000202B)

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है, कुल 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है.

Guwahati: An artist paints a mural on a wall depicting a doctor saving people's lives from deadly coronavirus, during the ongoing nationwide lockdown, in Guwahati, Tuesday, May 19, 2020. (PTI Photo)(PTI19-05-2020_000202B)
असम के गुवाहाटी शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे डॉक्टरों को समर्पित एक चित्र बनाता कलाकार. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्लीः देश में शनिवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 6,654 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है.

देश में पहली बार बीते 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इसके साथ यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या बीते 24 घंटे के दौरान छह हजार से अधिक दर्ज की गई है.

एक दिन पहले ही 22 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,088 मामले सामने आए थे. इससे पहले 20 मई को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 5,611 मामले सामने आए थे.

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 137 मरीजों की मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 3,720 हो गई.

इसके मुताबिक फिलहाल देशभर में कुल 69,597 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, 51,783 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया.

उनके ठीक होने की दर 41.39 फीसदी है.

शुक्रवार से जिन 137 लोगों की मौत हुई है उनमें से 63 महाराष्ट्र में, 29 गुजरात में, 14-14 दिल्ली और उत्तर प्रदेश में, छह पश्चिम बंगाल में, चार तमिलनाडु में, दो-दो राजस्थान, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में तथा एक मरीज की मौत हरियाणा में हुई.

देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शुक्रवार को 2940 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में यह संख्या बढ़कर 44,582 हो गई है.

वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस के संक्रमण से राज्य में 63 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1,517 हो गया है.

महाराष्ट्र के बाद गुजरात इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित है. यहां अब तक 802 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,268 हो गई है.

सबसे प्रभावित राज्यों में से एक तमिलनाडु में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,753 हो गए हैं. यहां अब तक कुल 98 लोगों की मौत हुई है.

राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां संक्रमण के कुल मामले शनिवार तक बढ़कर 12,319 हो गए. यहां अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है.

अब तक संक्रमण से देश में कुल 3,720 मरीजों की मौत में से मध्य प्रदेश में 272 है, पश्चिम बंगाल में 265 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राजस्थान में संक्रमण के कारण 153 लोगों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 152 की, तमिलनाडु में 98 की और आंध्र प्रदेश में 55 लोगों की मौत हुई.

कोविड-19 के कारण तेलंगाना में मृतक संख्या 45, कर्नाटक में 41 और पंजाब में 39 पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर में 20 लोगों की, हरियाणा में 16 की, बिहार में 11 की, ओडिशा में सात की, केरल तथा असम में चार-चार लोगों की मौत हुई.

झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में संक्रमण से तीन-तीन लोगों की मौत हुई और मेघालय तथा उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.

राजस्थान में संक्रमण के 6,494 मामले, मध्य प्रदेश में 6,170 मामले, उत्तर प्रदेश में 5,735 मामले हैं. पश्चिम बंगाल में 3,332 मामले, आंध्र प्रदेश में 2,709 मामले और बिहार में 2,177 मामले हैं. पंजाब में संक्रमितों की संख्या 2,029, तेलंगाना में 1,761, कर्नाटक में 1,743, जम्मू कश्मीर में 1,489 और ओडिशा में यह संख्या 1,189 है.

हरियाणा में कोविड-19 के 1,067 मामले, केरल में 732 मामले, झारखंड में 308 मामले और असम में 259 मामले अब तक सामने आए हैं. चंडीगढ़ में 218, त्रिपुरा में 175 और छतीसगढ़ में संक्रमण के 172 मामले हैं.

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 168 मामले, उत्तराखंड में 153 मामले, गोवा में 54 मामले, लद्दाख में 44 मामले, अंडमान-निकोबार में 33 मामले सामने आए हैं. मणिपुर और पुदुचेरी में कोविड-19 के रोगियों की कुल संख्या 26-26, मेघालय में 14, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा दादरा-नागर हवेली में एक-एक मामला सामने आया है.

दिल्ली में शनिवार से नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के तहत आने वाले पार्क शनिवार से खुल जाएंगे. हालांकि इन पार्कों में 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. पार्क में आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनकर आना अनिवार्य है.

केंद्रीय शासित प्रदेश लक्षद्वीप में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. नगालैंड और सिक्किम भी कोरोना मुक्त राज्य हैं.

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में लॉकडाउन की वजह से 14 से 29 लाख मामले कम किए जा सके, जबकि 37,000 से 71,000 लोगों की जिंदगी बचा ली गई.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) का कहना है कि बीते 24 घंटों में 1,15,000 से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

दुनियाभर में इस महामारी के संक्रमण के मामले 52 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि 3.38 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)