कोरोना वायरस: लगातार चौथे दिन संक्रमण में रिकॉर्ड वृद्धि, 24 घंटे में क़रीब सात हज़ार नए मामले

देश में लगातार बढ़ोतरी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 138,845 हो चुकी है और मरने वालों की संख्या चार हज़ार का आंकड़ा पार कर चुकी है. भारत कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित 10 देशों की सूची में शामिल हो गया है.

नई दिल्ली के एक अस्पताल में योग करते कोरोना के मरीज़. (फाइल फोटोः पीटीआई)

देश में लगातार बढ़ोतरी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 138,845 हो चुकी है और मरने वालों की संख्या चार हज़ार का आंकड़ा पार कर चुकी है. भारत कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित 10 देशों की सूची में शामिल हो गया है.

New Delhi: Medics organize special yoga classes for COVID-19 patients at a hospital, during the ongoing nationwide lockdown, in New Delhi, Saturday, May 09, 2020. (PTI Photo)(PTI09-05-2020 000040B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में हर दिन तेजी देखी जा रही है. सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान एक बार फिर नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है.

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के कुल 6,977 मामले दर्ज किए गए हैं. आंकड़ों में इस बढ़ोतरी के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 138,845 हो चुकी है.

इसके अलावा बीते 24 घंटे में 154 लोगों की जान यह महामारी ले चुकी है. इसके साथ ही अब देश में मरने वालों की कुल संख्या चार हजार का आंकड़ा पार करते हुए 4,021 हो गया है.

यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के मामले हर दिन नए आंकड़ों को छू रहे हैं.

इससे पहले रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान इस महामारी के रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए थे. एक दिन पहले 23 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,654 मामले मिले थे और इससे एक दिन पहले 22 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 6,088 मामले दर्ज किए गए थे.

इन आंकड़ों के साथ भारत इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित 10 देशों की सूची में शामिल हो गया है. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, चीन आदि सर्वाधिक प्रभावित देश हैं.

देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले 50 हजार का आंकड़ा पार कर 50,231 हो गए हैं. यहां बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 3,041 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 1,635 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,056 हो चुकी है, जबकि यहां 858 लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं.

तमिलनाडु में संक्रमण के 16,277 मामले दर्ज किए गए हैं और 111 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं.

राजधानी दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा 13,418 हो गया है और 261 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. इसी तरह राजस्थान में 7,028 मामले आ चुके हैं और 163 लोग दम तोड़ चुके हैं.

मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले 6,665 हो गई है, जबकि 290 लोगों की मौत हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले 6,268 हो गए हैं और 161 की जान जा चुकी है.

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 3,667 मामले सामने आए हैं और 272 लोगों की मौत हुई है.