दिल्ली: तुगलकाबाद में आग लगने से 1500 झुग्गियां जलकर राख, सैकड़ों लोग बेघर हुए

आग लगने की एक अन्य घटना मंगलवार सुबह उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में हुई. दोनों ही हादसों में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

(फोटो: एएनआई)

आग लगने की एक अन्य घटना मंगलवार सुबह उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में हुई. दोनों ही हादसों में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

(फोटो: एएनआई)
(फोटो: एएनआई)

नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में सोमवार देर रात भीषण आग लगने की वजह से करीब 1500 झुग्गियां जलकर राख हो गईं और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.

एनडीटीवी के अनुसार, दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना रात करीब 12:50 बजे मिली. भीषण आग को देखते हुए दमकल की 28 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन देखते ही देखते आग दो एकड़ इलाके में फैल गई.

देर रात होने से ज्यादातर लोग सो रहे थे. हालांकि पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी में रह रहे सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया.

आग पर तड़के करीब 3:40 बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक करीब 1500 झुग्गियां जल चुकीं थीं और सैकड़ों लोग बेघर हो गए थे. फिलहाल सरकार नुकसान का आकलन कर रही है.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया, ‘हमें रात के करीब एक बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. आग पर काबू पाने के लिए 18-20 दमकल वाहनों को लगाया गया था. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.’

साउथ दिल्ली ज़ोन के डिप्टी चीफ फायर अफसर एसएस तुली ने बताया, ‘आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चला है.’

आग लगने की एक अन्य घटना मंगलवार की सुबह उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में स्थित जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में हुई.

दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 23 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया.