कोरोना वायरस: ​ए​क दिन में फिर रिकॉर्ड मामले सामने आए, भारत सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में मरने वालों की संख्या 5,934 हो गई है और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 190,535 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 230 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मरने वालों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है.

//
Burdwan: A newly married couple rides a bike after performing rituals at Sarbamangala Mandir, during the ongoing COVID-19 lockdown, in Burdwan district, Sunday, May 31, 2020. (PTI Photo)(PTI31-05-2020 000233B)

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में मरने वालों की संख्या 5,934 हो गई है और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 190,535 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 230 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मरने वालों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है.

Burdwan: A newly married couple rides a bike after performing rituals at Sarbamangala Mandir, during the ongoing COVID-19 lockdown, in Burdwan district, Sunday, May 31, 2020. (PTI Photo)(PTI31-05-2020 000233B)
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में लॉकडाउन के दौरान बीते रविवार को सर्बमंगला मंदिर में शादी करने के बाद बाइक से जाते युवक-युवती. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के एक बार फिर रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब नए मामलों की संख्या लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 8,392 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 190,535 हो गई है.

इसके अलावा पिछले 24 घंटे के दौरान 230 और लोगों की जान जाने के बाद इस महामारी से लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,934 हो गया है.

बीते 24 घंटे में 230 लोगों के मरने का यह आंकड़ा अब तक एक दिन का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले बीती 30 मई को 24 घंटे के दौरान यानी एक दिन में 265 लोगों की जान गई थी.

इतना ही नहीं इन आंकड़ों के साथ ही कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब सातवें नंबर पर पहुंच चुका है.

एक दिन में नए मामलों की संख्या बढ़ने की बात करें तो रविवार 31 मई को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 8,380 मामले सामने आए थे. एक दिन पहले 30 मई को बीते 24 घंटे के दौरान 7,964 नए मामले सामने आए थे, , जो उस दिन तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. इससे पहले 29 मई को भी बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 7,466 मामले दर्ज किए गए थे.

आंकड़ों पर गौर करें तो बीती 22 मई से 28 मई तक हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या छह हजार से अधिक रही है.

सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 93,322 लोगों का इलाज जारी है जबकि 91,818 ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अब तक 48.19 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’

मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटे के दौरान जिन 230 लोगों की जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 89, दिल्ली के 57, गुजरात के 31, तमिलनाडु के 13, उत्तर प्रदेश के 12, पश्चिम बंगाल के आठ, मध्य प्रदेश के सात, तेलंगाना के पांच, कर्नाटक के तीन, आंध्र प्रदेश के दो, बिहार, पंजाब और राजस्थान का एक-एक व्यक्ति है.

इस वैश्विक महामारी से देश में कुल 5,394 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से सबसे अधिक 2,286 महाराष्ट्र में, फिर 1,038 गुजरात में, 473 दिल्ली में, 350 मध्य प्रदेश में, 317 पश्चिम बंगाल में, 213 उत्तर प्रदेश में, 194 राजस्थान में, 173 तमिलनाडु में, 82 तेलंगाना में और आंध्र प्रदेश में 62 लोगों की जान गई है.

कर्नाटक में मृतक संख्या 51 और पंजाब में 45 हो गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर में 28, बिहार में 21, हरियाणा में 20, केरल में नौ और ओडिशा में सात लोगों की इससे जान गई है.

आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की जान गई है जबकि चंडीगढ़ और असम में चार-चार लोगों की जान अब तक कोरोना वायरस से गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार जान गंवाने वाले लोगों में से 70 प्रतिशत को पहले से ही कोई बीमारी थी.

भारत सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश

बीते रविवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. देश में सोमवार तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 190,535 हो गई है.

डब्ल्यूएचओ ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत कोविड-19 से सातवां सबसे अधिक प्रभावित देश है.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अब तक यह महामारी 372,099 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,170,556 हो गई है.

अमेरिका संक्रमण के 1,790,191 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 104,343 हो चुकी है.

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां अब तक 514,849 मामले दर्ज किए गए हैं और 29,314 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 405,843 हो गए हैं और यहां अब तक 4,693 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में संक्रमण 276,156 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन में इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 38,571 है.

स्पेन में संक्रमण के 239,479 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,127 लोगों की मौत हो चुकी है. सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक इटली में संक्रमण के कुल 232,997 मामले आए हैं और 33,415 लोगों की मौत हुई है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है. भारत के अलावा जर्मनी में संक्रमण के 183,410 मामले सामने आए हैं और यहां 8,540 लोग जान गंवा चुके हैं.

तुर्की में 163,942 मामले सामने आए हैं और 4,540 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके अलावा ईरान में 151,466 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और मरने वालों की संख्या 7,797 हो चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)