कोरोना वायरस: संक्रमण के कुल मामलों की संख्या दो लाख के क़रीब, 5500 से अधिक लोगों की मौत

देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक दिन में आठ हज़ार के आंकड़े को पार कर गई. दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 3.75 लाख से अधिक हुई और संक्रमण के कुल मामले 62 लाख से अधिक हो चुके हैं. सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में जान गंवाने वालों में एक तिहाई नर्सिंग होम के मरीज़ हैं.

//
फोटो: पीटीआई

देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक दिन में आठ हज़ार के आंकड़े को पार कर गई. दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 3.75 लाख से अधिक हुई और संक्रमण के कुल मामले 62 लाख से अधिक हो चुके हैं. सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में जान गंवाने वालों में एक तिहाई नर्सिंग होम के मरीज़ हैं.

New Delhi: People eat at a Golgappa stall after the authority eased restrictions, during COVID-19 lockdown 5.0, in New Delhi, Monday, June 1, 2020. (PTI Photo/ Shahbaz Khan)
राजधानी दिल्ली में सोमवार को लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिलने के बाद लोग बाजार में गोलगप्पे की दुकान पर नजर आए. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली/वॉशिंगटन: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 198,706 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस से 204 और लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,598 हो गया.

आंकड़ों को देखा जाए तो यह लगातार तीसरा दिन है, जब 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या आठ हजार के पार हुई है. इससे पहले सोमवार यानी एक जून को 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 8,392 थी, जो कि एक दिन सामने आए मामलों में अब तक का सर्वाधिक है. इससे एक दिन पहले 31 मई को यह आंकड़ा 8,380 था.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वाले लोगों का आंकड़ा देखा जाए तो यह तीसरी बार है, जब यह संख्या 200 के पार हो गई है. इससे पहले एक जून को बीते 24 घंटे के दौरान 230 लोगों की मौत हुई थी और इससे पहले 30 मई को एक दिन में 265 लोगों की जान गई थी, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

आंकड़ों पर गौर करें तो बीती 22 मई से 28 मई तक हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या छह हजार से अधिक रही है. इसके बाद 29 और 30 मई को सिर्फ दो दिन नए मामलों की संख्या एक दिन में सात हजार के पार रही. 31 मई से यह आठ हजार के आंकड़े के पार गई थी और यह आज दो जून को भी आठ हजार के पार है.

दो जून की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 97,581 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 95,526 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 48.07 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं.

सोमवार सुबह से अब तक 204 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 76 मौतें महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 50, गुजरात में 25, तमिलनाडु में 11 लोगों की मौत हुई.

पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में आठ-आठ लोगों की मौत हुई. इसके अलावा तेलंगाना में छह, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में चार-चार तथा बिहार और जम्मू कश्मीर में तीन-तीन, आंध्र प्रदेश में दो और हरियाणा, कर्नाटक, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

महाराष्ट्र में अब तक 2,362 लोगों की मौत हो चुकी है और यह राज्य मृतकों की सूची में शीर्ष पर है. इसके बाद गुजरात में 1,063, दिल्ली में 523, मध्य प्रदेश में 358 और पश्चिम बंगाल में 335 लोगों की मौत हुई.

उत्तर प्रदेश में अब तक 217 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में 198, तमिलनाडु में 184, तेलंगाना में 88, आंध्र प्रदेश में 64, कर्नाटक में 52, पंजाब में 45, जम्मू कश्मीर में 31 और बिहार में 24 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में 21, केरल में 10 और ओडिशा में सात लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है. उत्तराखंड में छह और हिमाचल प्रदेश तथा झारखंड में पांच-पांच, चंडीगढ़ और असम में चार-चार, मेघालय और छत्तीसगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वहीं मृतकों में 70 फीसदी ऐसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे.

देश में सबसे ज्यादा 70,013 लोग महाराष्ट्र में संक्रमित हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 23,495, दिल्ली में 20,834 और गुजरात में 17,200 लोग संक्रमित हैं.

वहीं राजस्थान में 8,980, मध्य प्रदेश में 8,283 और उत्तर प्रदेश में 8,075 लोग संक्रमित हैं.

पश्चिम बंगाल में 5,772, बिहार में 3,926, आंध्र प्रदेश में 3,783, कर्नाटक में 3,408, तेलंगाना में 2,792, जम्मू कश्मीर में 2,601, हरियाणा में 2,356 और पंजाब में 2,301 मामले सामने आए हैं.

ओडिशा में अब तक 2,104, असम में 1,390, केरल में 1,326, उत्तराखंड में 958, झारखंड में 659, छत्तीसगढ़ में 547 और त्रिपुरा में 420 मामले हैं. हिमाचल प्रदेश में 340, चंडीगढ़ में 294, मणिपुर में 83 मामले हैं.

लद्दाख में 77, पुदुचेरी में 74, गोवा में 71, नगालैंड में 43, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 33, मेघालय में 27, अरुणाचल प्रदेश में 22 मामले हैं.

दादर-नगर हवेली में तीन मामले हैं जबकि मिजोरम और सिक्किम में एक-एक मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़े मिलान और पुष्टि का विषय हैं.

अमेरिका में जान गंवाने वालों में एक तिहाई नर्सिंग होम के मरीज

अमेरिका में एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों में से एक तिहाई लोग नर्सिंग होम के रहने वाले हैं.

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बावजूद अमेरिका में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे प्रतिबंधों में सोमवार को ढील दी गई.

अमेरिका के सभी गवर्नर के लिए तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया कि नर्सिंग होम (देखभाल केंद्रों) में रहने वाली करीब 26,000 लोगों की जान कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से गई है. इस आंकड़े के अधिक होने की आशंका भी बनी हुई है.

समाचार एजेंसी ‘एपी’ को प्राप्त इस रिपोर्ट की प्रति के अनुसार, ‘मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज सेंटर’ तथा रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र का कहना है कि देखभाल केंद्रों में करीब 60,000 कोरोना वायरस के मामले हैं.

यह आंकड़े देश के 15,400 देखभाल केंद्रों में से 80 प्रतिशत से 24 मई तक मिली रिपोर्ट पर आधारित हैं.

सीडीसी के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड और सीएमएस प्रशासक सीमा वर्मा ने कहा, ‘आंकड़े और देशभर से मिली वास्तविक रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि वायरस की वजह से देखभाल केंद्रों की हालत खराब है.’

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार इस देश में अब तक कोरोना वायरस से 105,147 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 1,811,277 लाख लोग इससे संक्रमित हैं.

इस बीच अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति फ्लायड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और ऐसे में भीड़ जुटने से संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

पूरी दुनिया में यह महामारी अब तक 375,683 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,273,402 हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games