कोरोना वायरस: संक्रमण के नए मामले पहली बार नौ हज़ार के पार, मृतक संख्या छह हज़ार से अधिक

भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 216,919 हो गई है और कोरोना वायरस महामारी अब तक 6,075 लोगों की जान ले चुकी है. पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 3.86 लाख से अधिक हो गया है ​और संक्रमण के कुल 65 लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

/
जून 2020 में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के हटने के बाद दिल्ली का एक बाजार. (फोटो: पीटीआई)

भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 216,919 हो गई है और कोरोना वायरस महामारी अब तक 6,075 लोगों की जान ले चुकी है. पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 3.86 लाख से अधिक हो गया है और संक्रमण के कुल 65 लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

New Delhi: A salesman waits for customers at a garment store in Lajpat Nagar Central Market after authorities eased restrictions, during the ongoing COVID-19 nationwide lockdown, in New Delhi, Tuesday, June 2, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist)(PTI02-06-2020_000236B)
लॉकडाउन में ढील के बाद दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में कपड़ों की दुकान पर बैठा एक सेल्समैन. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 9,304 नए मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है, जब नए मामलों की संख्या ने नौ हजार का आंकड़ा पार कर लिया है.

इस बढ़ोतरी के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 216,919 हो गई है.

इसके अलावा 24 घंटे यानी एक दिन में 260 लोगों की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद बृहस्पतिवार तक देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 6,075 हो गई है.

260 लोगों की मौत एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 30 मई को एक दिन में 265 लोगों की जान गई थी, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है.

एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या पर गौर करें तो इससे पहले लगातार चार दिन तक इनकी संख्या आठ हजार के पार रही थी. बुधवार तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.

इससे पहले दो जून को पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आए थे. एक जून को 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 8,392 थी. इससे एक दिन पहले 31 मई को यह आंकड़ा 8,380 था.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वाले लोगों का आंकड़ा देखा जाए तो यह पांचवीं बार है, जब यह संख्या 200 के पार हो गई है. बीते तीन जून को 24 घंटे में 217 लोगों की मौत हुई थी.

इससे पहले बीते दो जून को इस खतरनाक वायरस से एक दिन में 204 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. एक जून को बीते 24 घंटे के दौरान 230 लोगों की मौत हुई थी.

बृहस्पतिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि देश में 106,737 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और 104,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इसलिए अब तक करीब 47.99 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

बुधवार सुबह से इस घातक वायरस से बृहस्पतिवार सुबह तक 260 लोगों की मौत हुई. इनमें से सबसे ज्यादा 122 मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 50, गुजरात में 30, तमिलनाडु में 11, पश्चिम बंगाल में 10, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में सात-सात लोगों की मौत हुई.

इसके बाद राजस्थान में छह, आंध्र प्रदेश में चार, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

महाराष्ट्र में अब तक यह वायरस 2,587 लोगों की जान ले चुका है. इसके बाद गुजरात में 1,122, मध्य प्रदेश में 371, पश्चिम बंगाल में 345, उत्तर प्रदेश में 229, राजस्थान में 209, तमिलनाडु में 208, तेलंगाना में 99 और आंध्र प्रदेश में 68 लोगों की मौत हुई.

कर्नाटक में 53, पंजाब में 47, जम्मू कश्मीर में 34, बिहार में 25, हरियाणा में 23, केरल में 11, उत्तराखंड में आठ और ओडिशा में सात लोगों की मौत हुई.

हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, झारखंड में पांच-पाच लोगों की मौत हुई. असम में चार, छत्तीसगढ़ में दो, मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में से 70 फीसदी पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रसित थे.

पूरी दुनिया में अब तक 3.86 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 386,073 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,511,713 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 1,851,520 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 107,175 हो चुकी है.

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां अब तक 584,016 मामले दर्ज किए गए हैं और 32,548 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 431,715 हो गए हैं और यहां अब तक 5,208 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में संक्रमण 281,270 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन में इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 39,811 है.

स्पेन में संक्रमण के 240,326 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,128 लोगों की मौत हो चुकी है. सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक इटली में संक्रमण के कुल 233,836 मामले आए हैं और 33,601 लोगों की मौत हुई है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)