कोरोना वायरस: एक दिन में नए मामले फिर रिकॉर्ड स्तर पर, संख्या 10 हज़ार के क़रीब पहुंची

शुक्रवार को बीते 24 घंटे के दौरान 273 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. भारत में कोरोना वायरस अब तक 6,348 लोगों की जान ले चुका है. ब्राज़ील ने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया. इस महामारी से सबसे ज़्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है.

//
(फोटो: पीटीआई)

शुक्रवार को बीते 24 घंटे के दौरान 273 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. भारत में कोरोना वायरस अब तक 6,348 लोगों की जान ले चुका है. ब्राज़ील ने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया. इस महामारी से सबसे ज़्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है.

New Delhi: A cyclist rides past a mural that reads A Big Salute To Corona Warriors, during ongoing COVID-19 lockdown, in New Delhi, Sunday, May 31, 2020. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI31-05-2020 000132B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले फिर एक बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. यह लगातार तीसरा दिन है, जब 24 घंटे में संक्रमण के नए मामलों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 226,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई.

अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है.

एक दिन में सामने आए नए मामलों को देखा जाए तो एक दिन पहले चार जून की इनकी संख्या 9,304 थी, जो उस तारीख तक सर्वाधिक थी. बुधवार तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे. यह उस दिन तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

इसके अलावा 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380 था. एक जून को 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 8,392 थी और दो जून को संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह शुक्रवार पांच जून को बीते 24 घंटे के दौरान 273 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले चार जून को 24 घंटे यानी एक दिन में 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी और उससे पहले 30 मई को एक दिन में 265 लोगों की जान गई थी, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 110,960 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और 109,461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में विदेश के नागरिक भी शामिल हैं.

बृहस्पतिवार सुबह से अब तक 273 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 123 महाराष्ट्र से हैं. दिल्ली के 44, गुजरात के 33, उत्तर प्रदेश के 16, तमिलनाडु के 12, पश्चिम बंगाल के 10 लोग हैं.

इसके अलावा तेलंगाना और मध्य प्रदेश में छह-छह, कर्नाटक, बिहार और राजस्थान में चार-चार, आंध्र प्रदेश और केरल में तीन-तीन, उत्तराखंड में दो और जम्मू कश्मीर, हरियाणा और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,710 मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 1,155, दिल्ली में 650, मध्य प्रदेश में 377, पश्चिम बंगाल में 355, उत्तर प्रदेश में 245, तमिलनाडु में 220, राजस्थान में 213, तेलंगाना में 105, आंध्र प्रदेश में 71 मौतें हुई हैं.

जम्मू कश्मीर में 35 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, उत्तराखंड में 10, ओडिशा में सात, झारखंड में छह लोगों की मौत हुई है.

हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. असम में चार और छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई. मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों के पीड़ित थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में संक्रमण के 77,793 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 27,256, दिल्ली में 25,004, गुजरात में 18,584, राजस्थान में 9,862, उत्तर प्रदेश में 9,237 और मध्य प्रदेश में 8,762 मामले दर्ज किए गए हैं.

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,876 हो गई है. इसके बाद बिहार में 4,493, कर्नाटक में 4,320 और आंध्र प्रदेश में 4,223 मामले सामने आए हैं.

हरियाणा में 3,281, तेलंगाना में 3,147, जम्मू-कश्मीर में 3,142 और ओडिशा में 2,478 मामले संक्रमण के दर्ज किए गए हैं.

पंजाब में संक्रमण के कुल 2,415, असम में 1,988, केरल में 1,588, उत्तराखंड में 1,153 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं.

झारखंड में 793, छत्तीसगढ़ में 756, त्रिपुरा में 644, हिमाचल प्रदेश में 383, चंडीगढ़ में 301, मणिपुर में 124, गोवा में 166 और लद्दाख में 90 मामले हैं.

पुदुचेरी में 82, नगालैंड में 80, अरुणाचल प्रदेश में 42, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और मेघालय में 33-33 मामले हैं.

मिजोरम में 17, दादर-नगर हवेली में 120 और सिक्किम में दो मामले हैं.

मंत्रालय ने बताया कि आंकड़ों का मिलान भारतीय चिकित्सा अनुसंधार परिषद आईसीएमआर से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ें पुष्टि और मिलान का विषय हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 3.91 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 391,261 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,639,228 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 1,872,660 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 108,211 हो चुकी है.

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां अब तक 614,941 मामले दर्ज किए गए हैं और 34,021 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां पिछले 24 घंटे के भीतर 1,473 लोगों की मौतें हुई, जो कि एक दिन का सर्वाधिक है .

इसका मतलब है कि प्रत्येक मिनट एक से ज्यादा व्यक्ति की मौत हुई और ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है.

ब्राजील ने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 440,538 हो गए हैं और यहां अब तक 5,376 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में संक्रमण 283,079 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन में इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 39,987 है.

स्पेन में संक्रमण के 240,660 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,133 लोगों की मौत हो चुकी है. सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक इटली में संक्रमण के कुल 234,013 मामले आए हैं और 33,689 लोगों की मौत हुई है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq