गुजरात में मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव रहे आईएएस अधिकारी अचल कुमार जोती को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.
गुजरात में मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव रहे आईएएस अधिकारी अचल कुमार जोती को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. कानून मंत्रालय ने आज यह सूचना दी है. अचल कुमार जोती अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर नसीम जैदी की जगह लेंगे. जोती भारत के 21वें मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे.
नसीम जैदी का कार्यकाल 5 जुलाई को खत्म हो रहा है. कानून मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक, 64 वर्षीय अचल कुमार जोती चुनाव आयोग के प्रमुख बनेंगे. वे 6 जुलाई से अपना चार्ज संभालेंगे. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान जोती राज्य के मुख्य सचिव थे.
Ex-Chief Secretary Govt. of Gujarat, A K Jyoti is the the new Chief Election Commissioner. India can bid adieu to free and fair elections.😉
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) July 4, 2017
इस नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के पूर्व पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट ने ट्वीट किया, ‘गुजरात सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एके जोती नये मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. भारत को अब स्वतंत्र और स्वच्छ चुनाव को अलविदा कह देना चाहिए.’
जोती 1975 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने 8 मई, 2015 को तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में कार्यभार संभाला था. वे आगामी 17 जनवरी, 2018 तक पद पर बने रहेंगे. जनवरी, 2013 में वे गुजरात के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए थे.
मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल का होता है. कोई भी व्यक्ति 65 साल की उम्र तक मुख्य चुनाव आयुक्त रह सकता है, लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही वे 65 साल के हो जाएंगे.
अचल कुमार जोती गुजरात में विजिलेंस कमिश्नर समेत कई पदों पर रह चुके हैं. वे 1999 से 2004 के बीच कांडला पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर भी रह चुके हैं. वे उद्योग, राजस्व और जलापूर्ति विभाग में भी सचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा व पीटीआई से इनपुट के साथ)