कोरोना: ब्रिटेन के बाद भारत पांचवां प्रभावित देश, पांचवें दिन भी रिकॉर्ड नए मामले दर्ज

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 246,628 पर पहुंच गई है और अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा चार लाख के क़रीब पहुंच गया है.

/
(फोटो: पीटीआई)

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 246,628 पर पहुंच गई है और अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा चार लाख के क़रीब पहुंच गया है.

Jammu: A worker sanitizes Goddess Kali temple premises, during the ongoing COVID-19 lockdown, in Jammu, Saturday, June 6, 2020. (PTI Photo)(PTI06-06-2020 000060B)(PTI06-06-2020 000175B)
बीते 25 मार्च को लॉकडाउन के बाद आठ जून से देश के धार्मिक स्थल खुलने की अनुमति मिल गई है. इसे देखते हुए जम्मू में बीते शनिवार को काली माता मंदिर को सैनिटाइज़ करता एक कर्मचारी. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. रविवार को लगातार पांचवें दिन भी 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं.

शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक एक दिन में 9,971 नए मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 246,628 पर पहुंच गई है, वहीं मृतक संख्या 6,929 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह तक 287 लोगों की मौत हुई है.

इस तरह से भारत अब स्पेन को पीछे छोड़कर कोविड-19 वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है अब, केवल अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही उससे इस मामले में ऊपर हैं, जहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, भारत में शनिवार रात 11:15 बजे तक कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख 45 हजार 670 हो गए थे और भारत शनिवार को ही कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया.

बीते पांच जून को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या में भारत ने इटली को पीछे छोड़ा था.

नए मामलों की संख्या को देखा जाए तो यह लगातार पांचवां दिन है, जब एक दिन या 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले छह जून को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,887 नए मामले दर्ज किए गए थे.

बीते पांच जून को पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,851 मामले सामने आए थे. एक दिन पहले चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी, जो उस तारीख तक सर्वाधिक थी. तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे. यह उस दिन तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

इस तरह चार जून से यह लगातार चौथा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या नौ हजार से अधिक रही है.

इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380 था. एक जून को 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 8,392 थी और दो जून को संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आए थे.

एक दिन या 24 घंटे में मरने वाले लोगों की संख्या की बात करें तो शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक कुल 287 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.

छह जून को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में जान गंवाने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. साथ ही चार जून के बाद यह लगातार चौथा दिन है, जब एक दिन में 250 से अधिक लोगों की इस महामारी ने जान ले ली.

इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले चार जून को 24 घंटे यानी एक दिन में 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. इसके अलावा 30 मई को एक दिन में 265 लोगों की जान गई थी, जो उस दिन तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

बहरहाल रविवार सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 120,406 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कुल 119,292 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अब तक करीब 48.36 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 3.99 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 399,854 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,900,011 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 1,920,061 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 109,802 हो चुकी है.

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे नंबर पर है और दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है.

ब्राजील ने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है. यहां 672,846 मामले दर्ज किए गए हैं और 35,930 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 458,102 हो गए हैं और यहां अब तक 5,717 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में संक्रमण 286,294 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन में इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 40,558 है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

भारत के बाद स्पेन में संक्रमण के 241,310 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,135 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 234,801 मामले आए हैं और 33,846 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)