कोरोना वायरस: नए मामलों में फिर रिकॉर्ड 9,987 की वृद्धि, अब तक 7,466 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में भारत पांचवें स्थान पर है. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 266,598 हो गई हैं. विश्व में 4.06 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 71 लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

//
Patna: Waiters wearing PPE kits serve food to customers at a restaurant after the authorities permitted opening of eateries, during the ongoing COVID-19, lockdown, in Patna, Monday, June 8, 2020. (PTI Photo)(PTI08-06-2020 000167B)(PTI08-06-2020 000301B)

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में भारत पांचवें स्थान पर है. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 266,598 हो गई हैं. विश्व में 4.06 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 71 लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

Patna: Waiters wearing PPE kits serve food to customers at a restaurant after the authorities permitted opening of eateries, during the ongoing COVID-19, lockdown, in Patna, Monday, June 8, 2020. (PTI Photo)(PTI08-06-2020 000167B)(PTI08-06-2020 000301B)
आठ जून से देश में मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति मिल गई है. बीते सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में पीपीई किट पहनकर वेटरों ने ग्राहकों को खाना परोसा. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले मामलों की संख्या में फिर से रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं.

इन बढ़ोतरी के बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 266,598 हो गई. वहीं एक दिन में 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला भारत पांचवां देश बन गया है.

नए मामलों की संख्या को देखा जाए तो चार जून के बाद से यह लगातार छठा दिन है, जब एक दिन या 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या में नौ हजार से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.

आठ जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,983 नए मामले दर्ज हुए थे. सात जून को बीते 24 घंटे के दौरान 9,971 नए मामले सामने आए थे. छह जून को 24 घंटे के दौरान 9,887 नए मामले दर्ज किए गए थे.

बीते पांच जून को पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,851 मामले सामने आए थे. एक दिन पहले चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी, जो उस तारीख तक सर्वाधिक थी.

इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380 था. एक जून को 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 8,392 थी और दो जून को संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आए थे. तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा मंगलवार को बीते 24 घंटे के दौरान एक दिन में 266 लोगों की मौत हुई है. एक दिन पहले आठ जून को बीते 24 घंटे के दौरान कुल 206 लोगों की मौत हुई थी.

सात जून को बीते 24 घंटे के दौरान 287 लोगों की मौत हुई थी. छह जून को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में जान गंवाने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले चार जून को 24 घंटे यानी एक दिन में 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. इसके अलावा 30 मई को एक दिन में 265 लोगों की जान गई थी, जो उस दिन तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

इस तरह से देखा जाए तो चार जून के बाद से यह लगातार छठा दिन है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 200 से अधिक रही है.

बहरहाल मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 129,917 मरीजों का इलाज चल रहा है और 129,214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.

मंत्रालय ने बताया, ‘अब तक 48.47 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं.’

कुल संक्रमितों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं.

मंगलवार सुबह तक हुई 266 मौतों में से सबसे ज्यादा 109 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद दिल्ली में 62, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 17, हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में नौ, उत्तर प्रदेश में आठ, राजस्थान में छह, जम्मू कश्मीर में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब में दो-दो और बिहार तथा केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

देश में अब तक कुल 7,466 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3,169 लोगों की मौत हुई. इसके बाद गुजरात में 1,280, दिल्ली में 874, मध्य प्रदेश में 414, पश्चिम बंगाल में 405, तमिलनाडु में 286, उत्तर प्रदेश में 283, राजस्थान में 246 और तेलंगाना में 137 लोगों की मौतें हुईं.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 75, कर्नाटक में 64 और पंजाब में 53 लोगों की मौत हुई. जम्मू कश्मीर में 45, हरियाणा में 39, बिहार में 31, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में सात लोगों की मौत हुई.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच और असम तथा छत्तीसगढ़ में चार-चार लोगों की मौत हुई है. वहीं मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मृतकों में से 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के सबसे ज्यादा 88,528 मामले महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 33,229, दिल्ली में 29,943, गुजरात में 20,545, उत्तर प्रदेश में 10,947, राजस्थान में 10, 763 और मध्य प्रदेश में 9,638 है.

वहीं पश्चिम बंगाल में 8,613, कर्नाटक में 5,760, बिहार में 5,202, हरियाणा में 4,854, आंध्र प्रदेश में 4,851, जम्मू कश्मीर में 4,285, तेलंगाना में 3,650 और ओडिशा में 2,994 मामले हैं.

इसके बाद पंजाब में 2,663, असम में 2,776, केरल में 2,005 और उत्तराखंड में 1,411 मामले सामने आए हैं.

झारखंड में 1,256, छत्तीसगढ़ में 1,160, त्रिपुरा में 838, हिमाचल प्रदेश में 421, गोवा में 330 और चंडीगढ़ में 317 मामले हैं.

मणिपुर में संक्रमण के 272, पुदुचेरी में 127, नगालैंड में 123 मामले हैं. लद्दाख में 103, अरुणाचल प्रदेश में 51, मिजोरम में 42, मेघालय में 36, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 33 मामले हैं. वहीं दादर-नगर हवेली में 22 और सिक्किम में सात मामले हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 4.06 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 406,570 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,121,126 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 1,961,185 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 111,007 हो चुकी है.

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे नंबर पर है और दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है.

ब्राजील ने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है. यहां 707,412 मामले दर्ज किए गए हैं और 37,134 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रूस में सोमवार तक संक्रमण के कुल मामले 476,043 हो गए हैं और यहां अब तक 5,963 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में संक्रमण 288,834 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन में इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 40,680 है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

भारत के बाद स्पेन में संक्रमण के 241,717 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 235,278 मामले आए हैं और 33,964 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)