कोरोना वायरस: लगातार छठे दिन नए मामलों की संख्या 9,500 से अधिक रही, अब तक 7,745 की मौत

देश में बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,985 मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 276,583 हो गई है. पूरी दुनिया में अब तक 4.11 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के कुल मामले 72 लाख से अधिक हो गए हैं.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

देश में बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,985 मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर  276,583 हो गई है. पूरी दुनिया में अब तक 4.11 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के कुल मामले 72 लाख से अधिक हो गए हैं.

Bhopal: Students wearing protective masks appear in the higher secondary school examinations of Madhya Pradesh Board of Secondary Education, during the fifth phase of ongoing COVID-19 lockdown, in Bhopal, Tuesday, June 9, 2020. (PTI Photo) (PTI09-06-2020_000030B)
भोपाल में मंगलवार को मास्क पहनकर हायर सेकेंड्री स्कूल की परीक्षा देते छात्र-छात्राएं. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में लगातार छठे दिन बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,500 (कुल 9,985) से अधिक मामले सामने आए और 279 लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ ही देश में कुल संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 276,583 हो गई है और 7,745 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.

जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है.

नए मामलों की संख्या को देखा जाए तो चार जून के बाद से यह लगातार सातवां दिन है, जब एक दिन या 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या में नौ हजार से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.

नौ जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,987 मामले दर्ज किए गए थे, एक दिन में दर्ज यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. आठ जून को बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 9,983 थी. सात जून को बीते 24 घंटे के दौरान 9,971 नए मामले सामने आए थे. छह जून को 24 घंटे के दौरान 9,887 नए मामले थे.

बीते पांच जून को पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,851 मामले सामने आए थे. एक दिन पहले चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी.

इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380, एक जून को 8,392, दो जून को 8,171 और तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.

एक दिन या 24 घंटे में मरने वालों की संख्या की बात करें तो 10 जून को बीते 24 घंटे के दौरान 279 लोगों की मौत हुई है. एक दिन पहले नौ जून को 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 266 थी. आठ जून को बीते 24 घंटे के दौरान कुल 206 लोगों की मौत हुई थी.

सात जून को बीते 24 घंटे के दौरान 287 लोगों की मौत हुई थी. छह जून को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में जान गंवाने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले चार जून को 24 घंटे यानी एक दिन में 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

इस तरह से देखा जाए तो चार जून के बाद से यह लगातार सातवां दिन है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 200 से अधिक रही है.

बहरहाल बुधवार सुबह मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 133,632 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 135,205 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया.

उसने बताया, ‘अब तक 48.99 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल हैं.

बीते 24 घंटे के दौरान जिन 279 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 120 लोगों की महाराष्ट्र में, 33 की गुजरात, 31 की दिल्ली और 21 की मौत तमिलनाडु में हुई है.

इसके अलावा 18 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश, 11 की तेलंगाना, 10 की पश्चिम बंगाल, नौ की राजस्थान, छह-छह लोगों की मध्य प्रदेश और हरियाणा, तीन की जम्मू कश्मीर, दो-दो लोगों की पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश तथा एक-एक व्यक्ति की मौत बिहार, झारखंड और त्रिपुरा में हुई है.

अब तक इस संक्रामक रोग से कुल 7,745 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे अधिक 3,289 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 1,313, दिल्ली में 905, मध्य प्रदेश में 420, पश्चिम बंगाल में 415, तमिलनाडु में 307, उत्तर प्रदेश में 301, राजस्थान में 255 और तेलंगाना में 148 लोगों की मौत हुई.

आंध्र प्रदेश में 77, कर्नाटक में 66 और पंजाब में 55 लोगों ने जान गंवाई है.

इस बीमारी के कारण जम्मू कश्मीर में 48, हरियाणा में 45, बिहार में 32, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में आठ और छत्तीसगढ़ में छह लोगों ने दम तोड़ा है.

हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई और असम में अब तक चार लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में कोविड-19 से एक-एक शख्स की मौत हुई है.

मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे.

बुधवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के कुल 9,985 नए मामले सामने आए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों के सबसे अधिक 90,787 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 34,914, दिल्ली में 31,309, गुजरात में 21,014, उत्तर प्रदेश में 11,335, राजस्थान में 11,245 और मध्य प्रदेश में 9,849 मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 8,985, कर्नाटक में 5,921, बिहार में 5,459 और हरियाणा में 5,209 हो गए हैं.

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,070, जम्मू कश्मीर में 4,346, तेलंगाना में 3,920 और ओडिशा में 3,140 हो गए हैं.

असम में अब तक कोरोना वायरस के 2,937 जबकि पंजाब में 2,719 मामले सामने आए हैं. केरल में कुल 2,096 और उत्तराखंड में 1,537 मामले दर्ज हुए हैं.

झारखंड में संक्रमण के 1,411 जबकि छत्तीसगढ़ में 1,240, त्रिपुरा में 864, हिमाचल प्रदेश में 445, गोवा में 359 और चंडीगढ़ में 323 मामले सामने आए हैं.

मणिपुर में इस संक्रामक रोग के अब तक 304, पुदुचेरी और नगालैंड में 127-127 मामलों की पुष्टि हुई है.

लद्दाख में कोविड-19 के 108, मिजोरम में 88, अरुणाचल प्रदेश में 57, मेघालय में 43 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 33, दादर और नागर हवेली में 22 और सिक्किम में 13 मरीज सामने आए हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 4.11 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 411,320 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,241,079 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 1,979,893 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 112,006 हो चुकी है.

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे नंबर पर है और दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है.

ब्राजील ने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है. यहां 739,503 मामले दर्ज किए गए हैं और 38,406 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रूस में सोमवार तक संक्रमण के कुल मामले 484,630 हो गए हैं और यहां अब तक 6,134 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में संक्रमण 290,581 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन में इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 40,968 है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

भारत के बाद स्पेन में संक्रमण के 241,966 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 235,561 मामले आए हैं और 34,043 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)