कोरोना वायरस: एक दिन में पहली बार 300 से अधिक लोगों की मौत, रिकॉर्ड 9,996 मामले दर्ज

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 286,579 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा आठ हज़ार के पार चला गया है. पूरी दुनिया में 4.16 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई है और संक्रमण के 73 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

/
New Delhi: Relatives of a COVID-19 victim mourn over his demise at Punjabi Bagh cremation ground which is the capital’s first COVID-only burning ghat, in New Delhi, Wednesday, June 10, 2020. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI10-06-2020 000107B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 286,579 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा आठ हज़ार के पार चला गया है. पूरी दुनिया में 4.16 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई है और संक्रमण के 73 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

New Delhi: Relatives of a COVID-19 victim mourn over his demise at Punjabi Bagh cremation ground which is the capital’s first COVID-only burning ghat, in New Delhi, Wednesday, June 10, 2020. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI10-06-2020 000107B)
नई दिल्ली के पंजाबी बाग श्मशान घाट में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार के दौरान रोते-बिलखते परिजन. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए और रिकॉर्ड 357 लोगों की मौत हुई. इस महामारी के संक्रमण के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 300 के पार चली गई है.

बहरहाल इसके साथ ही बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक संक्रमण के कुल 286,579 मामले हो गए तथा कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

एक दिन या 24 घंटे की बात करें तो नए मामलों की संख्या लगातार सातवें दिन 9,500 से अधिक रही है और लगातार आठवां दिन है, जब ये आंकड़े नौ हजार के पार हुए हैं.

बीते 10 जून को 24 घंटे के दौरान कुल 9,985 मामले सामने आए थे. इसी तरह नौ जून को 9,987 मामले, आठ जून को 9,983 मामले, सात जून को 9,971 मामले, छह जून को 9,887 मामले, पांच जून को 9,851 मामले और चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी.

इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380, एक जून को 8,392, दो जून को 8,171 और तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.

एक दिन या 24 घंटे में मरने वालों की संख्या की बात करें तो 11 जून गुरुवार को ऐसा पहली बार हुआ है, जब संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24 घंटे के दौरान 300 से अधिक हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 357 लोग मारे गए हैं.

इससे पहले 10 जून को बीते 24 घंटे के दौरान 279 लोगों की मौत हुई है. नौ जून को 266, आठ जून को 206, सात जून को 287, छह जून को 294 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में जान गंवाने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 और चार जून को 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 11 जून को लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या से अधिक है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 137,448 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जबकि 141,028 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया.

एक अधिकारी ने बताया, ‘इस तरह, अब तक 49.21 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

कुल संक्रमितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं.

संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार सुबह तक 357 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 149 की मौत महाराष्ट्र में, 79 की मौत दिल्ली में और 34 लोगों की मौत गुजरात में हुई.

इसके अलावा 20 लोग उत्तर प्रदेश में, 19 तमिलनाडु में, 17 पश्चिम बंगाल में, आठ तेलंगाना में, सात-सात मध्य प्रदेश और हरियाणा में, चार राजस्थान में, तीन-तीन मरीजों की मौत जम्मू कश्मीर और कर्नाटक में, दो-दो की केरल और उत्तराखंड में, एक-एक मरीज मरीज की मौत आंध्र प्रदेश, बिहार तथा हिमाचल प्रदेश में हुई.

देश में अब तक कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें सर्वाधिक 3,438 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,347 लोगों की मौत गुजरात में, 984 लोगों की मौत दिल्ली में, 427 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 432 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 326 की मौत तमिलनाडु में, 321 की मौत उत्तर प्रदेश में, 259 की मौत राजस्थान में और 156 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई.

मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 78 संक्रमितों की मौत हुई, कर्नाटक में 69 की, पंजाब में 55 की, जम्मू कश्मीर में 51 की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई.

हरियाणा में 52 लोगों की मौत, बिहार में 33 की, केरल में 18 की, उत्तराखंड में 15 की, नौ लोगों की मौत ओडिशा में तथा आठ मरीजों की मौत झारखंड में हुई.

कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई, चंडीगढ़ में पांच लोगों की, असम में चार लोगों की, मेघालय, त्रिपुरा तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 के कारण हुई.

मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

पूरी दुनिया में अब तक 4.16 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 416,201 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,360,239 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,000,464 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 112,924 हो चुकी है.

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे नंबर पर है और दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है.

ब्राजील ने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है. यहां 772,416 मामले दर्ज किए गए हैं और 39,680 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रूस में सोमवार तक संक्रमण के कुल मामले 493,023 हो गए हैं और यहां अब तक 6,350 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में संक्रमण 291,588 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन में इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 41,213 है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

भारत के बाद स्पेन में संक्रमण के 242,280 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 235,763 मामले आए हैं और 34,114 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)