कोरोना वायरस: संक्रमण के नए मामलों में फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी, मृतक संख्या 9,000 के पार

भारत कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है. यहां संक्रमण के कुल 320,922 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,195 हो गई है. विश्व में मरने वालों की संख्या 4.30 लाख से अधिक हो चुकी है और संक्रमण के 77 लाख से अधिक मामले दर्ज़ किए गए हैं.

/
New Delhi: In this handout photo provided by Defense PRO on Monday, June 8, 2020, Airborne Rescue Pod for Isolated Transportation (ARPIT) loaded in a Chinook heavy lift helicopter. This pod will be utilised for evacuation of critical patients with infectious diseases including COVID-19 from high altitude area, isolated and remote places. (PTI Photo

भारत कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है. यहां संक्रमण के कुल 320,922 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,195 हो गई है. विश्व में मरने वालों की संख्या 4.30 लाख से अधिक हो चुकी है और संक्रमण के 77 लाख से अधिक मामले दर्ज़ किए गए हैं.

New Delhi: In this handout photo provided by Defense PRO on Monday, June 8, 2020, Airborne Rescue Pod for Isolated Transportation (ARPIT) loaded in a Chinook heavy lift helicopter. This pod will be utilised for evacuation of critical patients with infectious diseases including COVID-19 from high altitude area, isolated and remote places. (PTI Photo
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक बार फिर रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है. रविवार सुबह तक सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 320,922 हो गई, जिनमें से 311 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,195 पर पहुंच गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश बन गया है.

यह लगातार दूसरा दिन है, जब भारत में नए मामलों की संख्या 11 हजार से अधिक रही है और लगातार तीसरा दिन है, जब नए मामलों की संख्या 10 हजार से अधिक रही है.

एक दिन पहले 13 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया था. 12 जून को पहली बार 10 हजार को आंकड़ा पार करते हुए इनकी संख्या 10,956 दर्ज की गई थी.

इससे पहले चार जून से 11 जून तक इनकी संख्या लगातार आठ दिन नौ हजार से अधिक रही है. 11 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,996 मामले, 10 जून को कुल 9,985 मामले,  नौ जून को 9,987 मामले, आठ जून को 9,983 मामले, सात जून को 9,971 मामले, छह जून को 9,887 मामले, पांच जून को 9,851 मामले और चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी.

इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380, एक जून को 8,392, दो जून को 8,171 था और तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह एक दिन या 24 घंटे में मरने वालों की संख्या की बात करें तो 12 जून को पहली बार ऐसा हुआ, जब यह संख्या 400 के करीब यानी 397 पहुंच गई थी. 13 जून की सुबह तक 386 लोगों की मौत का आंकड़ा एक दिन में मरने वालों का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.

14 जून को यह आंकड़ा 311 रहा. 11 जून को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 357 लोगों की जान गई थी. इस दिन मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से लगातार चार दिन से बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

इससे पहले 10 जून को बीते 24 घंटे के दौरान 279 लोगों की मौत हुई थी. नौ जून को 266, आठ जून को 206, सात जून को 287, छह जून को 294 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 और चार जून को 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

बहरहाल, मंत्रालय के रविवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 149,348 लोग संक्रमित हैं, वहीं 162,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों की दर 50.60 फीसदी है जो कि संक्रमित लोगों की तुलना में अधिक है.

बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मरने वाले 311 लोगों में से 113 लोग महाराष्ट्र से, 57 दिल्ली से, गुजरात से 33 और तमिलनाडु से 30 लोग शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में 20 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में 12, राजस्थान में दस, हरियाणा और तेलंगाना में आठ-आठ, मध्य प्रदेश में सात और बिहार में तीन लोगों की मौत हुई है.

आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस से कुल 9,195 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 3,830 लोगों की, गुजरात में 1,448 लोगों की और दिल्ली में 1,271 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

पश्चिम बंगाल में 463, मध्य प्रदेश में 447, तमिलनाडु में 397 और उत्तर प्रदेश में 385 लोगों की मौत हो गई है.

राजस्थान में 282, तेलंगाना में 182, आंध्र प्रदेश में 82 ,कर्नाटक में 81, हरियाणा में 78, पंजाब में 65, जम्मू कश्मीर में 55 , बिहार में 39, उत्तराखंड में 23 और केरल में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ओडिशा में अब तक 10, झारखंड और असम में आठ-आठ, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ में पांच, पुदुचेरी में दो, मेघालय,त्रिपुरा और लद्दाख में एक एक मरीज की मौत हुई है.

संक्रमण के सर्वाधिक 104,568 मामले महाराष्ट्र में है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 42,687, दिल्ली में 38,958, गुजरात में 23,038, उत्तर प्रदेश में 13,118, राजस्थान में 12,401, पश्चिम बंगाल में 10,698 और मध्य प्रदेश में 10,641 मामले सामने आए हैं.

कर्नाटक में 6,824, हरियाणा में 6,749, बिहार में 6,290, आंध्र प्रदेश में 5,965, जम्मू कश्मीर में 4,878, तेलंगाना में 4,737, ओडिशा में 3,723 और असम में 3,718 मामले सामने आए हैं.

पंजाब में 3,063, केरल में 2,407, उत्तराखंड में 1,785 और झारखंड में 1,711 मामले सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में 1,512, त्रिपुरा में 1,046, गोवा में 523, हिमाचल प्रदेश में 502, मणिपुर में 449, लद्दाख में 437 और चंडीगढ़ में 345 मामले हैं.

पुदुचेरी में 176, नगालैंड में 163, मिजोरम में 107, अरुणाचल प्रदेश में 87, सिक्किम में 63, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं.

दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 35 मामले सामने आए हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 4.30 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 430,292 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,798,046 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,074,526 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 114,669 हो चुकी है.

ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या और संक्रमण के मामले ब्रिटेन से भी अधिक हो गए हैं और अब मृतक संख्या और संक्रमण के मामले में यह विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 42,720 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां संक्रमण के 850,514 मामले सामने आए हैं.

रूस में शनिवार तक संक्रमण के कुल मामले 519,458 हो गए हैं और यहां अब तक 6,819 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 295,828 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 41,747 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 243,605 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 236,651 मामले आए हैं और 34,301 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq