झारखंडः हत्या के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला, 158 लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज

झारखंड के गिरिडीह ज़िले के पिपराटांड़ गांव का मामला. बीते 13 जून को 150 लोगों की भीड़ ने हत्या के आरोपी सुरेश मरांडी के घर पर हमला कर उनके घर को आग लगा दी थी और उन्हें पीट-पीटकर मार डाला था. उनके तीन संबंधियों के भी घर जला दिए गए थे.

झारखंड के गिरिडीह ज़िले के पिपराटांड़ गांव का मामला. बीते 13 जून को 150 लोगों की भीड़ ने हत्या के आरोपी सुरेश मरांडी के घर पर हमला कर उनके घर को आग लगा दी थी और उन्हें पीट-पीटकर मार डाला था. उनके तीन संबंधियों के भी घर जला दिए गए थे.

Giridih Jharkhand

धनबादः झारखंड के गिरिडीह जिले के पिपराटांड़ गांव में गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ ने हत्या के एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला और चार घरों में आग लगा दी.

इस मामले में आठ ज्ञात और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है यह घटना 13 जून को उस समय हुई, जब लगभग परंपरागत हथियारों के साथ 150 लोगों की भीड़ ने सुरेश मरांडी के घर पर हमला किया और उनके घर को आग लगा दी.

मरांडी कथित तौर पर प्रतिबंधित सीपीआई-एमएल के सदस्य थे और हत्या के आरोप में फरार थे.

इस हमले के दौरान जब मरांडी ने भागने की कोशिश की तो भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.

भीड़ ने उनके संबंधियों के तीन घर जला दिए, ये लोग भी हत्या के मामले में आरोपी थे.

हालांकि पुलिस सात लोगों को बचाने में सफल रही.

पीरटांड पुलिस थाने के तहत इस गांव में तैनात डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा, ‘भारी तादाद में पुलिस बल और सीआरपीएफ के के जवानों को क्षेत्र में तैनात किया गया है. अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.’

पीरटांड पुलिस थाने के प्रभारी अशोक प्रसाद ने कहा, ‘मरांडी मॉब लिचिंग मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है. सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

उन्होंने कहा कि मरांडी परिवार की सुरक्षा के लिए उन्हें बिशनपुर पंचायत भवन में रखा गया है.

प्रसाद ने कहा, ‘हम गांववालों की गतिविधियों पर चौकस नजर रखे हुए हैं ताकि गांव में रह रहे मरांडी के संबंधियों पर किसी तरह के हमले को रोका जा सके.’

फिलहाल गांव में शांति है, सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह गांव में फ्लैग मार्च भी निकाला था.