देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 3.43 लाख से अधिक हो गए हैं और 9,900 मौतें हो चुकी हैं. संक्रमण से मौत के मामले में भारत नौवें स्थान पर है. दुनियाभर में महामारी से संक्रमितों की संख्या 80 लाख के पार पहुंच गई है.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए. वहीं 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले सामने आए हैं.
यह लगातार पांचवां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 10 हजार से अधिक रही है. इससे पहले तीन दिनों तक लगातार नए मामलों की संख्या 11 हजार से अधिक रही थी.
बीते 15 जून को 24 घंटे में 11,503 मामले सामने आए थे. 14 जून को 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक है. 13 जून को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया था. 12 जून को पहली बार 10 हजार को आंकड़ा पार करते हुए इनकी संख्या 10,956 दर्ज की गई थी.
इससे पहले चार जून से 11 जून तक इनकी संख्या लगातार आठ दिन नौ हजार से अधिक रही है. 11 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,996 मामले, 10 जून को कुल 9,985 मामले, नौ जून को 9,987 मामले, आठ जून को 9,983 मामले, सात जून को 9,971 मामले, छह जून को 9,887 मामले, पांच जून को 9,851 मामले और चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी.
इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380, एक जून को 8,392, दो जून को 8,171 था और तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.
इसी तरह एक दिन या 24 घंटे में मरने वालों की संख्या की बात करें तो 12 जून को पहली बार ऐसा हुआ, जब यह संख्या 400 के करीब यानी 397 पहुंच गई थी. 13 जून की सुबह तक 386 लोगों की मौत का आंकड़ा एक दिन में मरने वालों का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 14 जून को 311 लोगों की मौत हुई थी.
11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की जान गई थी. इस दिन मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से लगातार पांच दिन से बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.
इससे पहले 10 जून को बीते 24 घंटे के दौरान 279 लोगों की मौत हुई थी. नौ जून को 266, आठ जून को 206, सात जून को 287, छह जून को 294 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 और चार जून को 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.
मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,53,178 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,80,012 लोग ठीक हो चुके हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक मरीजों के ठीक होने की दर 52.46 प्रतिशत के करीब है.’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है.
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 380 लोगों की जान गई, उनमें से 178 लोग महाराष्ट्र, 73 दिल्ली, 44 तमिलनाडु, 28 गुजरात, 12 हरियाणा, 10 पश्चिम बंगाल, नौ राजस्थान और छह लोग मध्य प्रदेश के थे.
वहीं, आंध्र प्रदेश और पंजाब में चार-चार, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में तीन-तीन, तेलंगाना में दो लोगों की जान गई. बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और केरल में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.
अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, भारत संक्रमण से मौत के मामले में नौवां देश है.
पूरी दुनिया में अब तक 4.36 लाख से अधिक लोगों की मौत, अमेरिका में दो लाख से ज्यादा लोगों की जानें गईं
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 80 लाख के पार हो गई है. दुनिया भर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 लाख 36 हज़ार से अधिक है.
कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब तक 2,114,026 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,114,026 लोगों की जानें गई हैं.
दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना महामारी से प्रभावित देश ब्राजील में 888,271 लोग संक्रमित हैं और 43,959 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, ब्रिटेन में 298,315 लोग संक्रमित हैं और 41,821 लोगों की जानें गईं हैं. इसके अलावा रूस में 536,484 लोग संक्रमित हुए हैं और 7,081 लोगों की जानें गईं हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)