भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत महाराष्ट्र और दिल्ली के आंकड़ों में संशोधन की वजह से हुई. महाराष्ट्र ने 1328 लोगों की मौत और दिल्ली में 437 लोगों की मौत को शामिल किया है, जिसके बाद देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,903 हो गई है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत होने के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 11,903 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 354,065 हो गए हैं.
ऐसा पहली बार है जब 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई है. इससे पहले बीते 12 जून को मरने वालों की अधिकतम संख्या 400 के करीब पहुंच गई थी. इस दिन रिकॉर्ड 397 लोगों की जान गई थी, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक सर्वाधिक आंकड़ा था.
दरअसल, मौत के आंकड़ों में अचानक हुई वृद्धि महाराष्ट्र और दिल्ली के आंकड़ों में हुए संशोधन की वजह से हुई. महाराष्ट्र ने जहां मंगलवार को कोरोना वायरस से संबंधित 81 मौतें हुईं, वहीं इन आंकड़ों में 1,328 और लोगों की मौत को जोड़ा गया. इस संशोधन के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा अब 5,537 हो गया है.
दिल्ली ने मंगलवार को मौत के आंकड़ों में 437 और लोगों की मौत को शामिल किया है, लेकिन यहां पिछले 24 घंटे में सिर्फ 93 लोगों की मौत हुई है, बाकि 344 लोगों की मौत जून और इनसे से कुछ ही इससे पहले हुई है. इस तरह राजधानी में कोरोना वायरस से संशोधित मौतों का आंकड़ा 1,837 हो गया है.
इसी तरह 16 जून को 24 घंटे में 380 लोगों की मौत, 15 जून को 325, 14 जून को 311, 13 जून को दौरान 386 और 11 जून को 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. 11 जून को मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार सातवां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.
अब एक दिन या 24 घंटे में संक्रमण नए मामलों की बात करें तो 16 जून को 10,667 मामले दर्ज किए गए थे. 15 जून को इनकी संख्या 11,503 थी. बीते 14 जून को बीते 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक है.
13 जून को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया था. 12 जून को पहली बार 10 हजार को आंकड़ा पार करते हुए इनकी संख्या 10,956 दर्ज की गई थी. इस तरह से यह लगातार छठा दिन है जब नए मामलों की संख्या 10 हजार से अधिक रही है.
इससे पहले चार जून से 11 जून तक इनकी संख्या लगातार आठ दिन नौ हजार से अधिक रही है. 11 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,996 मामले, 10 जून को कुल 9,985 मामले, नौ जून को 9,987 मामले, आठ जून को 9,983 मामले, सात जून को 9,971 मामले, छह जून को 9,887 मामले, पांच जून को 9,851 मामले और चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी.
इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380, एक जून को 8,392, दो जून को 8,171 था और तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.
बहरहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 155,227 लोगों का इलाज जारी है और 1,86,934 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘अब तक मरीजों के ठीक होने की दर करीब 52.79 प्रतिशत है.’
भारत में लगातार छठे दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिन 2,003 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 1,409, दिल्ली के 437, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 28, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के 18-18, मध्य प्रदेश के 11, पश्चिम बंगाल के 10, राजस्थान के सात, कर्नाटक के पांच और तेलंगाना के चार लोग शामिल हैं.
वहीं बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, झारखंड, पंजाब, पुदुचेरी और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 11,903 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 5,537 लोगों की, गुजरात में 1,533 लोगों की और दिल्ली में 1,837 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल में 495, मध्य प्रदेश में 476, तमिलनाडु में 528 और उत्तर प्रदेश में 417 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान में 308, तेलंगाना में 191, हरियाणा में 118 ,कर्नाटक में 84 ,आंध्र प्रदेश में 88, पंजाब में 72, जम्मू कश्मीर में 63, बिहार में 41, उत्तराखंड में 25 और केरल में 20 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
ओडिशा में अब तक 11, झारखंड और छत्तीसगढ़ में नौ-नौ, असम और हिमाचल प्रदेश में आठ-आठ लोगों की मौत हो चुकी है.
मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ और पुदुचेरी में छह-छह, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
संक्रमण के सर्वाधिक 113,445 मामले महाराष्ट्र में है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 48,019, दिल्ली में 44,688, गुजरात में 24,577, उत्तर प्रदेश में 14,091, राजस्थान में 13,216, पश्चिम बंगाल में 11,909 और मध्य प्रदेश में 11,083 मामले सामने आए हैं.
आंध्र प्रदेश में 6,841, जम्मू कश्मीर में 5,298, तेलंगाना में 5,406, असम में 4,319 और ओडिशा में 4,163 मामले सामने आए हैं.
पंजाब में 3,371, केरल में 2,622, उत्तराखंड में 1,942 और झारखंड में 1,839 मामले सामने आए हैं.
छत्तीसगढ़ में 1,781, त्रिपुरा में 1,092, लद्दाख में 649, गोवा में 629, हिमाचल प्रदेश में 560, मणिपुर में 500 और चंडीगढ़ में 358 मामले हैं.
पुदुचेरी में 216, नगालैंड में 179, मिजोरम में 121, अरुणाचल प्रदेश में 95, सिक्किम में 70, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 44 मामले हैं.
दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 45 मामले सामने आए हैं.
पूरी दुनिया में अब तक 4.43 लाख से अधिक लोगों की मौत
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 443,665 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,176,296 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,137,731 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 116,963 हो चुकी है.
ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 45,241 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां संक्रमण के 923,189 मामले सामने आए हैं.
रूस में संक्रमण के कुल मामले 544,725 हो गए हैं और यहां अब तक 7,274 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.
ब्रिटेन में संक्रमण 299,600 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 42,054 है.
ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 244,328 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 237,500 मामले आए हैं और 34,405 लोगों की मौत हुई है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)