कोरोना वायरस: एक दिन में रिकॉर्ड 15,968 नए मामले दर्ज, सर्वाधिक 465 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक जून से 24 जून तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 265,648 तक बढ़े हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 456,183 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 14,476 हो चुका है. पूरी दुनिया में 4.77 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

//
(फोटो: पीटीआई)

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक जून से 24 जून तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 265,648 तक बढ़े हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 456,183 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 14,476 हो चुका है. पूरी दुनिया में 4.77 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में बुधवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों और इससे होने वाली मौत की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

एक दिन या बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के करीब 16 हजार (15,968) मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सर्वाधिक हैं. इसके अलावा 465 लोगों की मौत हुई है, यह आंकड़ा भी एक दिन में दर्ज अब का सर्वाधिक है.

इन आंकड़ों के साथ ही बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 456,183 पर पहुंच गई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 14,476 हो गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक जून से 24 जून तक संक्रमण के मामले 265,648 तक बढ़े हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.

भारत में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक दिन या 24 घंटे में संक्रमण नए मामलों की बात करें तो बीते 23 जून को 14,933 नए मामले सामने आए थे. 22 जून को 14,821 नए मामले और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में दर्ज अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था.

20 जून को इनकी संख्या रिकॉर्ड 14,516 थी. 19 जून को रिकॉर्ड 13,586 थी. बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 18 जून को नए मामलों की संख्या ने 12 हजार का आंकड़ा पार किया था और हर दिन रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करते हुए 21 जून को चार दिन में रिकॉर्ड 15 हजार का आंकड़ा पार हो गया था. इतना ही नहीं 20 जून के बाद से यह लगातार पांचवां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है.

अब एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो 23 जून को 312 लोगों की मौत हुई थी. 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा था. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी. इससे पहले 12 जून को ऐसा पहली बार हुआ था जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के करीब यानी 396 हो गई थी.

इसी तरह 21 जून को 306, 20 जून को 375, 19 जून को 336, और 18 जून को 334 लोगों की मौत हुई थी.

17 जून को यह आंकड़ा 2,003 था. हालांकि इसमें अचानक वृद्धि महाराष्ट्र और दिल्ली द्वारा अपने यहां मौत के आंकड़ों में संशोधन किए जाने की वजह से हुई. महाराष्ट्र ने अपने यहां मौत के आंकड़ों में 1,300 से अधिक और दिल्ली ने 400 से अधिक मौतों को शामिल किया था, जो जून और उससे पहले के महीनों में मारे गए थे. इस तरह से 17 जून को भी 300 से अधिक लोगों की मौत दर्ज हुई.

इससे पहले 16 जून को 24 घंटे में 380 लोगों की मौत, 15 जून को 325, 14 जून को 311, 13 जून को दौरान 386 और 11 जून को 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. 11 जून को मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार 14वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

बहरहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 183,022 लोग संक्रमित हैं, जबकि 258,684 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर जा चुका है.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘अब तक करीब 56.71 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

बुधवार सुबह तक जिन 465 मरीजों की मौत हुई, उनमें से 248 लोगों की महाराष्ट्र में, 68 की दिल्ली में, तमिलनाडु में 39 और गुजरात में 26 लोगों की मौत हुई.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 19 लोगों की मौत, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में नौ-नौ, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आठ-आठ, पंजाब और मध्य प्रदेश में चार-चार, तेलंगाना में तीन, जम्मू कश्मीर, ओडिशा तथा उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत हुई.

केरल, बिहार और पुदुचेरी में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

हरियाणा में कोविड-19 से 178, कर्नाटक में 150, आंध्र प्रदेश में 119, पंजाब में 105, जम्मू कश्मीर में 87, बिहार में 56, उत्तराखंड में 30, केरल में 22 और ओडिशा में 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 12, झारखंड में 11, असम और पुदुचेरी में नौ-नौ, हिमाचल प्रदेश में आठ, चंडीगढ़ में छह जबकि गोवा, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में अन्य बीमारी से मरने वाले लोग शामिल हैं.

वहीं, संक्रमण के सबसे अधिक 139,010 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 66,602, तमिलनाडु में 64,603, गुजरात में 28,371, उत्तर प्रदेश में 18,893, राजस्थान में 15,627 और पश्चिम बंगाल में 14,728 मामले सामने आए.

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,261, हरियाणा में 11,520, आंध्र प्रदेश में 10,002, कर्नाटक में 9,721 और तेलंगाना में 9,553 मामले सामने आए.

बिहार में संक्रमण के 8,153, जम्मू कश्मीर में 6,236, असम में 5,831 और ओडिशा में 5,470 मामले सामने आए हैं. पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 4,397 जबकि केरल में 3,451 मामले सामने आए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2,535, छत्तीसगढ़ में 2,362, झारखंड में 2,185, त्रिपुरा में 1,259, लद्दाख में 932, मणिपुर में 921, गोवा में 909 और हिमाचल प्रदेश में 775 मामले सामने आए हैं.

चंडीगढ़ में कोविड-19 के 418, पुदुचेरी में 402, नगालैंड में 330, अरुणाचल प्रदेश में 148 और मिजोरम 142 मामले सामने आए.

दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में कोविड-19 के 120 मामले सामने आए हैं.

सिक्किम में अब तक संक्रमण के 79, अंडमान और निकोबार द्वीप में 50 जबकि मेघालय में 46 मामले सामने आए हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 4.77 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 477,643 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,266,021 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,347,102 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 121,225 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,145,906 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 52,645 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में मंगलवार तक संक्रमण के कुल मामले 598,878 हो गए थे और यहां अब तक 8,349 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 307,682 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 43,011 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 246,752 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,325 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 238,833 मामले आए हैं और 34,675 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)