भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 528,859 हो गई है और 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले पांच दिनों में संक्रमण के नए मामलों में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. विश्व में मरने वालों की संख्या पांच लाख के क़रीब हुई.
नई दिल्ली/वॉशिंगटन/बीजिंग: भारत में कोरोना वायरस के एक दिन नए मामलों को संख्या ने एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी दर्ज की है. रविवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक करीब 20,000 नए मामले सामने आए. बीते 24 जून में 28 जून तक पांच दिनों के दौरान संक्रमण के नए मामलों में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में इस महामारी के संक्रमण के सर्वाधिक 19,906 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 528,859 पर पहुंच गई है, जबकि 24 घंटे के दौरान 410 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है.
एक दिन पहले ही 27 जून को संक्रमण के नए मामलों की की संख्या पहली बार 18 हजार का आंकड़ा पार 18,552 हो गई थी. 26 जून को नए मामलों की संख्या पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर 17,296 हुई थी. 25 जून को पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार करते हुए नए मामलों की संख्या 16,922 दर्ज की गई थी.
इसी तरह बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, जो उस दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था.
बीते 23 जून को 14,933, 22 जून को 14,821 और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था. 20 जून को इनकी संख्या रिकॉर्ड 14,516 थी. 19 जून को रिकॉर्ड 13,586 थी. बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.
इस तरह 18 जून को नए मामलों की संख्या ने 12 हजार का आंकड़ा पार किया था और हर दिन रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करते हुए 21 जून को चार दिन में रिकॉर्ड 15 हजार का आंकड़ा पार हो गया था. इतना ही नहीं 20 जून के बाद से यह लगातार नौवां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 24 जून से लगातार पांचवां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 15,000 से अधिक रहे हैं.
अब एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो 27 जून को 384 लोगों की मौत हुई थी. 24 जून के बाद से यह पहली बार था, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 से कम रही थी.
बीते 26 जून को 407, 25 जून को 418 और बीते 24 जून को 24 घंटे के दौरान 465 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.
इससे पहले 23 जून को 312 लोगों और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी. इससे पहले 12 जून को ऐसा पहली बार हुआ था जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के करीब यानी 396 हो गई थी.
11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार 18वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक जून से लेकर अब तक महामारी के मामलों में 3,38,324 तक की वृद्धि हुई है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 203,051 लोग संक्रमित हैं जबकि 309,712 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.
एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक करीब 58.56 मरीज स्वस्थ हुए हैं.’
संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 27 जून तक देश में 8,227,802 नमूनों की जांच की गई और शनिवार को 232,095 नमूनों की जांच हुई.
रविवार सुबह आठ बजे तक जिन 410 और लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 167, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 66 लोगों की मौत हुई.
उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल में 13, राजस्थान और कर्नाटक में 11-11, आंध्र प्रदेश में नौ, हरियाणा में सात, पंजाब और तेलंगाना में छह-छह, मध्य प्रदेश में चार, जम्मू कश्मीर में दो और बिहार, ओडिशा तथा पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
अभी तक हुई 16,095 लोगों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 7,273 लोगों की मौत हुई. इसके बाद दिल्ली में 2,558, गुजरात में 1,789, तमिलनाडु में 1,025, उत्तर प्रदेश में 649, पश्चिम बंगाल में 629, मध्य प्रदेश में 550, राजस्थान में 391 और तेलंगाना में 243 लोगों की मौत हुई.
हरियाणा में कोविड-19 से 218, कर्नाटक में 191, आंध्र प्रदेश में 157, पंजाब में 128, जम्मू कश्मीर में 93, बिहार में 59, उत्तराखंड में 37, केरल में 22 और ओडिशा में 18 लोगों ने जान गंवाई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, छत्तीसगढ़ में इस महामारी से 13, झारखंड में 12, पुदुचेरी में 10, असम और हिमाचल प्रदेश में नौ-नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
उसने बताया कि मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 1,59,133 मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 80,188, तमिलनाडु में 78,335, गुजरात में 30,709, उत्तर प्रदेश में 21,549, राजस्थान में 16,944 और पश्चिम बंगाल में 16,711 मामले सामने आए.
तेलंगाना में 13,436, हरियाणा में 13,427, मध्य प्रदेश में 12,965, आंध्र प्रदेश में 12,285 और कर्नाटक में 11,923 मामले दर्ज किए गए हैं.
बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 8,931, जम्मू कश्मीर में 6,966, असम में 6,816 और ओडिशा में 6,350 हो गए. पंजाब में अब तक संक्रमण के 5,056 जबकि केरल में 4,071 मामले सामने आए हैं.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,791, छत्तीसगढ़ में 2,545, झारखंड में 2,339, त्रिपुरा में 1,334, गोवा में 1,128, मणिपुर में 1,092, लद्दाख में 960 और हिमाचल प्रदेश में 894 मामले दर्ज किए गए हैं.
पुदुचेरी में संक्रमण के 619, चंडीगढ़ में 428, नगालैंड में 387 और अरुणाचल प्रदेश में 177 व दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 177 मामले सामने आए.
मिजोरम में 148, सिक्किम में 87, अंडमान और निकोबार द्वीप में 72 जबकि मेघालय में 47 मामले पाए गए हैं.
मंत्रालय ने बताया, ‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’
पूरी दुनिया में अब तक 4.99 लाख से अधिक लोगों की मौत
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 499,296 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,004,643 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,510,323 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 125,539 हो चुकी है.
अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,313,667 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 57,070 लोगों की मौत हो चुकी है.
रूस में मंगलवार तक संक्रमण के कुल मामले 633,542 हो गए थे और यहां अब तक 9,060 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.
ब्रिटेन में संक्रमण 311,739 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 43,558 है.
ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 248,469 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,341 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 240,136 मामले आए हैं.
संक्रमण से बेहद प्रभावित देश इटली में लगभग तीन माह में शानिवार को मौत के सबसे कम मामले सामने आए हैं. इटली के स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार से अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है और इसी के साथ देश में मरने वाले लोगों की संख्या 34,716 हो गई है.
अमेरिका में बड़े शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों को लेकर लोगों की बढ़ी चिंता
अमेरिका में बड़े शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. अमेरिका में अधिक ध्यान टेक्सास और फ्लोरिडा जैसे राज्यों पर दिया जा रहा है, जहां रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कनसास में मामलों का बढ़ना प्रशासन के लिए चिंता का नया कारण बन गया है.
अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने फ्लोरिडा में संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण अपनी पूर्व नियोजित बस प्रचार यात्रा स्थगित कर दी है. यह यात्रा राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान से जुड़ी थी.
कनसास में जून की शुरुआत में स्थिति नियंत्रित होती दिख रही थी, लेकिन हाल ही में कुछ सप्ताह में वहां मामले दोगुना हो गए हैं. पांच जून को नए मामलों का सात दिन का औसत 96 था जो शुक्रवार को 211 हो गया.
राज्य के पूर्वोत्तर में फोर्ट रिले में अमेरिकी सेना के कमांडर ने बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपने सैनिकों को जिले में रात 10 बजे के बाद मशहूर रेस्तरां और बार से दूर रहने को कहा है.
इडाहो और ओक्लाहोमा में भी मामले इसी तरह बढ़ रहे हैं.
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिट के आंकड़ों के अनुसार, 19 जून से शुक्रवार तक कैलिफोर्निया, अर्कांसस, मिसौरी, कनसास, टेक्सास और फ्लोरिडा सहित कई राज्यों के कई ग्रामीण इलाकों में पुष्ट मामले दोगुना हुए हैं.
कैलिफोर्निया के लैस्सन में जहां सिर्फ नौ मामले थे, वे बढ़कर 172 हो गए हैं और अर्कांसस के हॉट स्प्रिंग में मामले 46 से बढ़कर 415 हो गए हैं. दोनों ही स्थानों पर जेलों में मामले अधिक बढ़े हैं.
मिसौरी के मैक्डोनाल्ड में ‘टायसन फूड’ के चिकन संयंत्र में मामले सामने आने के बाद वहां मामले तीन गुना बढ़े हैं. चिकन प्रसंस्करण इकाई में 371 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घोषणा की गई है.
मिसौरी में चिंता बढ़ी हुई है और कनसास के मेयर क्विंटन लुकास ने कर्मचारियों और व्यवसाय संरक्षकों को मास्क पहनने का आदेश दिया, क्योंकि छह फुट (लगभग 2 मीटर) की दूरी कायम रखना संभव नहीं है.
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक 45,300 मामले सामने आए. इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 40,000 मामले सामने आए थे.
चीन में संक्रमण के मामलों में कमी, सर्बिया के रक्षा मंत्री संक्रमित
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बीच यहां जांच का दायरा हाल ही में खोले गए सैलूनों तक बढ़ा दिया गया है वहीं दक्षिण कोरिया में अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए सामाजिक दूरी के नियम में ढील दिए जाने के कारण वहां संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं.
बीजिंग में ब्यूटी पार्लर और सैलून में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आने से यह संकेत मिल रहे हैं कि यहां संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.
बीजिंग के अधिकारियों ने एक बड़े थोक खाद्य बाजार को बंद कर दिया है, जहां वायरस व्यापक रूप से फैल गया था, स्कूलों को दोबारा बंद किया गया है और आसपास के कुछ स्थानों को बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा बीजिंग से बाहर जाने वाले किसी भी व्यक्ति को पिछले सात दिनों में कराए गए परीक्षण की जांच रिपोर्ट दिखानी होगी कि उसमें संक्रमण नहीं है.
शनिवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय ड्रैगन बोट फेस्टिवल के दौरान लाखों चीनी लोगों ने यात्राएं कीं लेकिन इससे संक्रमण फैलने की कोई बात सामने नहीं आई है.
कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि संक्रमण के सामने आए 40 नए मामले घरेलू स्तर पर संक्रमण के हैं, वहीं संक्रमण के 22 मामले विदेश से आए लोगों के हैं. संक्रमण के स्थानीय मामले नाइटक्लब, चर्च सेवा जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों से जुड़े हैं.
चीन में संक्रमण के 84,743 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 4,641 है.
जर्मनी में अधिकारियों ने पश्चिमी क्षेत्र में एक बूचड़खाने में 1,300 कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया है. पश्चिमी क्षेत्र में 5,00,000 लोग रहते हैं.
जर्मनी में संक्रमण के 194,693 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 8,968 हो गई है.
सर्बिया की सरकार ने रक्षा मंत्री एलेक्जैंडर वुलिन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है. वुलिन ने इस सप्ताह रूस की विजय दिवस परेड कार्यक्रम में शिरकत की थी.
देश के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई राष्ट्रपति एलेक्जैंडर वूसिस कर रहे थे और वूसिस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आमने सामने से मुलाकात की थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वुलिन ने भी पुतिन से मुलाकात की थी या नहीं.
सर्बिया में संक्रमण के 13,792 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 267 है.
ब्रिटेन सरकार अन्य देशों से लौटे अपने नागरिकों के लिए 14 दिन के क्वारंटीन के नियम को समाप्त करने पर विचार कर रही है.
पाकिस्तान में संक्रमण के मामले दो लाख के पार
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,072 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,00,000 के पार हो गए हैं. वहीं, इस दौरान 83 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,118 हो गई है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, 2,02,955 मामलों में से सिंध में सबसे अधिक 78,267 मामले सामने आए हैं. पंजाब में 74,202 , खैबर पख्तूनख्वा में 25,380, इस्लामाबाद में 12,395, बलूचिस्तान मे 10,261, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,423 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,027 मामले सामने आए हैं.
इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 83 और लोगों की जान जाने के बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,118 हो गई है. वहीं, 2,805 संक्रमित लोगों की हालत गंभीर है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)