कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के मामले सात लाख के पार, मृतक संख्या 20 हज़ार से अधिक

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी 538,190 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,626,759 हो गए हैं. संक्रमण के मामले में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पेरू और चिली वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

/
(फोटो: पीटीआई)

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी 538,190 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,626,759 हो गए हैं. संक्रमण के मामले में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पेरू और चिली वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नयी दिल्ली: भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटे के दौरान सामने आने वाले कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. बीते दो दिनों में 24 हजार से अधिक नए मामले दर्ज होने के बाद मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान इनकी संख्या गिरावट दर्ज करते हुए 22 हजार से अधिक रही है.

मंगलवार को भारत में कोविड-19 के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सात लाख के पार हो गए, वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी 20,000 के पार पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 719,665 पर पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 467 और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 20,160 हो गया है.

मंत्रालय के अनुसार, महज पांच दिन में ही संक्रमण के मामले छह लाख से सात लाख हो गए हैं. देश में संक्रमण के मामले एक लाख होने में 110 दिन लगे थे और केवल 49 दिन में ही ये सात लाख के पार पहुंच गए.

तीन जुलाई के बाद से यह लगातार पांचवां दिन है, जब देश में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो छह जुलाई को नए मामलों की संख्या 24,248 और पांच जुलाई को इनकी संख्या रिकॉर्ड 24,850 थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

चार जुलाई को 22,771, तीन जुलाई को 20,903, दो जुलाई को 19,148, एक जुलाई को 18,653, 30 जून को 18,522, 29 जून को 19,459 थी और 28 जून को 19,906 नए मामले सामने आए थे.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 18 हजार के पार, 26 जून को पहली बार 17 हजार के पार, 25 जून को पहली बार 16 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

इस तरह 20 जून के बाद से यह लगातार 18वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 27 जून से लगातार 11वां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 18,000 से अधिक रहे हैं.

मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक 439,947 लोग ठीक हो चुके हैं और 259,557 लोगों का इलाज जारी है. एक अधिकारी ने कहा, ‘मरीजों के ठीक होने की दर अभी 61.13 प्रतिशत है.’

कोविड-19 के कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आईसीएमआर के मुताबिक छह जुलाई तक देश में 10,211,092 नमूनों की जांच की गई.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

बीते 30 जून को 418, 29 जून को 380, 28 जून को 410, 27 जून को 384, 26 जून को 407, 25 जून को 418 और 24 जून को 465 लोगों की मौत हुई थी.

इसके अलावा 23 जून को 312 और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 27वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 467 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 204 लोग महाराष्ट्र के हैं.

इसके बाद तमिलनाडु के 61, दिल्ली के 48, कर्नाटक के 29, उत्तर प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 22, गुजरात के 17, तेलंगाना तथा हरियाणा के 11-11, मध्य प्रदेश के नौ, आंध्र प्रदेश के सात, जम्मू कश्मीर के छह, राजस्थान तथा पंजाब के पांच-पांच, केरल तथा ओडिशा के दो-दो और अरुणाचल प्रदेश तथा झारखंड का एक-एक व्यक्ति है.

कोविड-19 से देश में अब तक 20,160 मरीजों की मौत में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 9,026 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 3,115, गुजरात में 1,960, तमिलनाडु में 1,571, उत्तर प्रदेश में 809, पश्चिम बंगाल में 779, मध्य प्रदेश में 617, राजस्थान में 461, कर्नाटक में 401 और तेलंगाना में 306 लोगों की मौत हुई.

हरियाणा में कोविड-19 के 276, आंध्र प्रदेश में 239, पंजाब में 169, जम्मू कश्मीर में 138, बिहार में 97, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 38 और केरल में 27 लोगों ने जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से झारखंड में 20, छत्तीसगढ़ तथा असम में 14-14, पुदुचेरी में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, गोवा में सात, चंडीगढ़ में छह, अरुणाचल प्रदेश में दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

उसने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 211,987 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 114,978, दिल्ली में 100,823, गुजरात में 36,772, उत्तर प्रदेश में 28,636, तेलंगाना में 25,733 और कर्नाटक में 25,317 मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल में 22,987, राजस्थान में 20,688, आंध्र प्रदेश में 20,019, हरियाणा में 17,504 और मध्य प्रदेश में 15,284 मामले पाए गए हैं.

असम में संक्रमण के मामले बढ़कर 12,160, बिहार में 12,125, ओडिशा में 9,526, जम्मू कश्मीर में 8,675, हो गए. पंजाब में अब तक संक्रमण के 6,491 जबकि केरल में 5,622 मामले सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,305 ,उत्तराखंड में 3,161, झारखंड में 2,847, गोवा में 1,813, त्रिपुरा में 1,680, मणिपुर में 1,390, हिमाचल प्रदेश में 1,077 और लद्दाख में 1,005 मामले हैं.

पुदुचेरी में संक्रमण के 802, नगालैंड में 625, चंडीगढ़ में 489 तथा दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 297 मामले सामने आए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में 270, मिजोरम में 197, अंडमान-निकोबार द्वीप में 141, सिक्किम में 125 जबकि मेघालय में 80 मामले मिले हैं.

विश्व में 5.38 लाख से अधिक की मौत और संक्रमण के 1.16 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 538,190 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,626,759 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,938,624 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 130,306 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,623,284 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 65,487 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है. भारत के बाद रूस में संक्रमण के कुल मामले 686,852 हो गए थे और यहां अब तक 10,280 लोगों की मौत हुई थी.

रूस के बाद संक्रमण के मामलों में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पेरू आगे निकल आया है. इस देश में संक्रमण के 305,703 मामले सामने आए हैं और 10,772 लोगों की मौत हो चुकी है.

पेरू के अलावा चिली ने भी ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. इस देश में संक्रमण के 298,557 मामले दर्ज हुए हैं और 6,384 लोगों ने जान गंवा दी है.

इसके बाद संक्रमण के मामले में ब्रिटेन का नंबर आता है. ब्रिटेन में संक्रमण 287,291 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 44,321 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)