कोरोना संक्रमण: लगातार तीसरे दिन नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, पहली बार 27 हज़ार के पार

देश में शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या रिकॉर्ड 27,114 दर्ज की गई. इसके साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या आठ लाख के पार हो गई. इसके अलावा 24 घंटे में 519 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में मरने वालों का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.

//
Mumbai: A man wearing a protective mask in the wake of coronavirus pandemic, sits at one of the closed shops at Fashion Street, in Mumbai, Thursday, March 19, 2020. (PTI Photo/Mitesh Bhuvad)(PTI19-03-2020_000157B)

देश में शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या रिकॉर्ड 27,114 दर्ज की गई. इसके साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या आठ लाख के पार हो गई. इसके अलावा 24 घंटे में 519 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में मरने वालों का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.

Mumbai: A man wearing a protective mask in the wake of coronavirus pandemic, sits at one of the closed shops at Fashion Street, in Mumbai, Thursday, March 19, 2020. (PTI Photo/Mitesh Bhuvad)(PTI19-03-2020_000157B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के नए मामलों की संख्या 27,114 रही, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को आठ लाख के आंकड़े को पार कर 820,916 हो गए. शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 519 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 22,123 हो गई है.

एक दिन या 24 घंटे में 519 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या 613 है.

चार जुलाई के बाद से यह लगातार आठवां दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो 10 जुलाई को इनकी संख्या 26,506 थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा था. नौ जुलाई को यह संख्या रिकॉर्ड 24,879 थी, जो उस दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था. आठ जुलाई को नए मामलों की संख्या 22,752 थी, सात जुलाई को 22,252, छह जुलाई को 24,248 और पांच जुलाई को रिकॉर्ड 24,850 थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

चार जुलाई को 22,771, तीन जुलाई को 20,903, दो जुलाई को 19,148, एक जुलाई को 18,653, 30 जून को 18,522, 29 जून को 19,459 थी और 28 जून को 19,906 नए मामले सामने आए थे.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 18 हजार के पार, 26 जून को पहली बार 17 हजार के पार, 25 जून को पहली बार 16 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 283,407 लोगों का इलाज चल रहा है और 515,385 लोग इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘इस प्रकार से करीब 62.78 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.’

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

बीते 30 जून को 418, 29 जून को 380, 28 जून को 410, 27 जून को 384, 26 जून को 407, 25 जून को 418 और 24 जून को 465 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा 23 जून को 312 और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 31वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से हुईं 519 मौतों में से 226 महाराष्ट्र में, 64 तमिलनाडु में, 57 कर्नाटक में, 42 दिल्ली में, 27 उत्तर प्रदेश और और पश्चिम बंगाल में 26 लोगों की मौत हुई है.

इनके अलावा आंध्र प्रदेश में 15 लोगों की, गुजरात में 14, तेलंगाना में आठ और राजस्थान में छह लोगों की मौत हुई है. असम और जम्मू कश्मीर में पांच लोगों की, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पंजाब में चार-चार लोगों की, हरियाणा और पुदुचेरी में तीन-तीन तथा दो लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई है.

संक्रमण के कारण देश में कुल 22,123 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सर्वाधिक 9,893 लोगों की मौत महाराष्ट्र में और 3,300 की मौत दिल्ली में हुई. गुजरात में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,022 और तमिलनाडु में 1,829 है.

उत्तर प्रदेश में 889 है, पश्चिम बंगाल में 880, मध्य प्रदेश में 638, कर्नाटक में 543 और राजस्थान में 497 है. तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 339 है.

संक्रमण के कारण 292 की लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई, 290 की हरियाणा में, 187 की पंजाब में, 159 की जम्मू कश्मीर में, 119 की बिहार में, 56 की ओडिशा में, 46 की उत्तराखंड में और 27-27 मरीजों की मौत केरल तथा असम में हुई.

कोविड-19 के कारण झारखंड में 23 लोगों की मौत हुई, छत्तीसगढ़ तथा पुडुचेरी में 17-17 लोगों की, हिमाचल प्रदेश में 11 की, गोवा में नौ की, चंडीगढ़ में सात की, अरुणाचल प्रदेश तथा मेघालय में दो-दो व्यक्ति की, त्रिपुरा तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों में से 70 फीसदी से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

कोविड-19 के देश के कुल 820,916 मामलों में से सर्वाधिक 238,461 मामले महाराष्ट्र में हैं, तमिलनाडु में 130,261 मामले, दिल्ली में 109,140 मामले, गुजरात में 40,069, उत्तर प्रदेश में 33,700, कर्नाटक में 33,418 और तेलंगाना में 32,224 मामले हैं.

संक्रमण के 27,109 मामले पश्चिम बंगाल में, 25,422 मामले आंध्र प्रदेश में, 23,174 मामले राजस्थान में, 19,934 मामले हरियाणा में और 16,657 मामले मध्य प्रदेश में हैं.

असम में संक्रमण के 14,600 मामले, बिहार में 14,575 मामले, ओडिशा में 11,956 मामले, जम्मू कश्मीर में 9,888 मामले, पंजाब में 7,357 मामले और केरल में 6,950 मामले हैं.

संक्रमण के 3,767 मामले छत्तीसगढ़ में, 3,419 मामले झारखंड में, 3,373 मामले उत्तराखंड में, 2,251 मामले गोवा में, 1,918 मामले त्रिपुरा में, 1,582 मामले मणिपुर में, 1,272 मामले पुदुचेरी में, 1,171 मामले हिमाचल प्रदेश में और 1,064 मामले लद्दाख में हैं.

नगालैंड में कोविड-19 के 732 मामले, चंडीगढ़ में 539 मामले, दादरा नगर हवेली तथा दमन-दीव में कुल 459 मामले, अरुणाचल प्रदेश में 335 मामले, मिजोरम में 226 मामले, अंडमान-निकोबार में 156 मामले, मेघालय में 207 मामले और सिक्किम में संक्रमण के 134 मामले अब तक सामने आए हैं.

विश्व में 5.60 लाख से अधिक की मौत, संक्रमण के 1.20 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 560,226 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,499,154 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 3,184,681 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 134,097 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,800,827 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 70,398 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है. भारत के बाद रूस में संक्रमण के कुल मामले 712,863 हो गए थे और यहां अब तक 11,000 लोगों की मौत हुई थी.

रूस के बाद पेरू में संक्रमण के 319,646 मामले सामने आए हैं और 11,500 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद चिली में संक्रमण के 309,274 मामले दर्ज हुए हैं और 6,781 लोगों ने जान गंवा दी है.

इसके बाद संक्रमण के मामले में ब्रिटेन का नंबर आता है. ब्रिटेन में संक्रमण 289,678 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 44,735 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)