मामला आरा के सदर अस्पताल का है, जहां कोविड-19 की जांच के लिए क़रीब 300 स्वैब सैंपल इकट्ठा किए गए थे. बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश में अस्पताल में जलभराव हुआ, जिसके चलते सैंपल पानी में बह गए.
बिहार के आरा में लगातार बारिश की वजह से सदर अस्पताल में पानी भरने से कोरोना जांच के लिए इकट्ठा किए गए सैकड़ों सैंपल पानी में बह गए.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच और छह जुलाई को कोविड-19 की जांच के लिए स्वैब सैंपल इकट्ठा किए गए थे.
लगभग 300 सैंपल को कोरोना जांच के लिए अस्पताल में रखा गया था, लेकिन लगातार हो रही बारिश और जलभराव की वजह से ये सैंपल पानी में बह गए.
हालांकि, जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत इन्हें इकट्ठा कर आइस बॉक्स में रखा. इसके बाद अस्पताल में भरे पानी को पंप लगाकर बाहर निकाला गया.
सदर अस्पताल में मेडिकल, सर्जिकल और ओपीडी के सामने लगभग एक फीट पानी जमा हो गया है, जिससे मरीजों और परिजनों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मालूम हो कि बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक राज्य में कोरोना के कुल 14,575 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 119 लोगों की मौत हो गई है.