कोरोना संक्रमण: पहली बार नए मामलों की संख्या 40 हज़ार के पार, कुल मामले 11 लाख से अधिक

भारत में महज़ तीन दिन में ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10 लाख से 11 लाख के पार पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 27,497 हो गई है. विश्व में 6.06 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि संक्रमण के कुल मामले 1.45 करोड़ से ज़्यादा हैं.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में महज़ तीन दिन में ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10 लाख से 11 लाख के पार पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 27,497 हो गई है. विश्व में 6.06 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि संक्रमण के कुल मामले 1.45 करोड़ से ज़्यादा हैं.

Mumbai: Health workers wearing PPE suits arrive to conduct screening of the residents in a COVID-19 containment zone at Malad in Mumbai, Sunday, July 12, 2020. (PTI Photo)
मुंबई में मलाड इलाके के एक कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों की स्क्रीनिंग करते स्वास्थ्यकर्मी. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों ने एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज करते हुए पहली बार 40 हजार का आंकड़ा पार कर गए.

सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान 40,425 नए मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है, इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11 लाख के पार हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बढ़ोतरी के साथ देश में कोविड-19 के कुल 1,118,043 मामले हो गए हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान 681 और लोगों की जान जाने के बाद देश में मरने वालों की संख्या 27,497 हो गई है. 681 लोगों की मौत एक दिन में अब तक का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.

भारत में महज तीन दिन में ही कोविड-19 के मामले 10 लाख से 11 लाख के पार पहुंच गए हैं.

देश में अभी 390,459 मरीजों का इलाज जारी है और 700,086 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक मरीज देश से बाहर चला गया है. इसके अलावा इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी सात लाख से अधिक हो गई है. कुल मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

आंकड़ों पर गौर करें तो 16 जुलाई से यह लगातार पांचवां दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक दिन में 30 हजार से अधिक दर्ज की गई है. 12 जुलाई से यह लगातार नौवां दिन है, जब देश में एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,000 से अधिक नए मामले, 10 जुलाई से यह लगातार 11वां दिन है, जब 26,000 से ज्यादा नए मामले और चार जुलाई से यह लगातार 17वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 19 जुलाई को 38,902 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 18 जुलाई को 34,884, 17 जुलाई 34,956, 16 जुलाई को 32,695, 15 जुलाई 29,429, 14 जुलाई को 28,498, 13 जुलाई को 28,701, 12 जुलाई को 28,637, 11 जुलाई को 27,114, 10 जुलाई को 26,506, नौ जुलाई को 24,879, आठ जुलाई को 22,752, सात जुलाई को 22,252, छह जुलाई को 24,248 और पांच जुलाई को 24,850 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह इसी तरह चार जुलाई को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 22 हजार के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 28 जून को पहली बार 19 हजार के पार, 27 जून को पहली बार 18 हजार के पार, 26 जून को पहली बार 17 हजार के पार, 25 जून को पहली बार 16 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 310,455 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 170,693, दिल्ली में 122,793, कर्नाटक में 63,772, गुजरात में 48,355, उत्तर प्रदेश में 49,247, आंध्र प्रदेश में 49,650 और तेलंगाना में 45,076 मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल में 42,487, राजस्थान में 29,434, हरियाणा में 26,164, बिहार में 26,569, असम में 23,999 और मध्य प्रदेश में 22,600 मामले पाए गए हैं.

ओडिशा में संक्रमण के मामले बढ़कर 17,437, जम्मू कश्मीर में 13,899 हो गए. केरल में अब तक संक्रमण के 12,480 जबकि पंजाब में 10,100 मामले सामने आए हैं.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,535, छत्तीसगढ़ में 5,407, उत्तराखंड में 4,515 , गोवा में 3,657, त्रिपुरा में 2,878, पुदुचेरी में 1,999, मणिपुर में 1,911, हिमाचल प्रदेश में 1,483 और लद्दाख में 1,178 मामले हैं.

नगालैंड में संक्रमण के 988, चंडीगढ़ में 717, अरुणाचल प्रदेश में 740 और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 605 मामले सामने आए हैं.

मेघालय में 450, मिजोरम में 284, सिक्किम में 283 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 203 मामले मिले हैं.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 38वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को बीते 24 घंटे में जिन 681 लोगों की जान गई उनमें से सबसे अधिक 258 महाराष्ट्र के लोग थे. इसके बाद कर्नाटक में 91, तमिलनाडु में 78, आंध्र प्रदेश में 56, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल में 36, दिल्ली में 31, गुजरात में 20 लोगों की मौत हुई.

इनमें से मध्य प्रदेश में 15, बिहार में नौ, पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर में आठ-आठ, राजस्थान तथा तेलंगाना में छह-छह, हरियाणा तथा ओडिशा में पांच-पांच, असम में चार, झारखंड में तीन, केरल में दो और गोवा तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

कोविड-19 से अभी तक 27,497 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,854 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 3,628, तमिलनाडु में 2,481, गुजरात में 2,142, कर्नाटक में 1,331, उत्तर प्रदेश में 1,146, पश्चिम बंगाल में 1,112, मध्य प्रदेश में 721, आंध्र प्रदेश में 642, राजस्थान में 559 और तेलंगाना में 415 लोगों की मौत हुई.

हरियाणा में कोविड-19 से 349, पंजाब में 254, जम्मू कश्मीर में 244, बिहार में 217, ओडिशा में 91, असम में 57, उत्तराखंड में 52, झारखंड में 49 और केरल में 42 लोगों ने जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी से पुदुचेरी में 28, छत्तीसगढ़ में 24, गोवा में 22, चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन और मेघालय, दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख में दो-दो व्यक्ति की मौत हुई है.

इसने कहा कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी.

दुनिया में 1.45 करोड़ से ज़्यादा मामले, मरने वालों की संख्या 6.06 लाख से अधिक 

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,507,491 हो गए हैं और अब तक 606,173 लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका संक्रमण के 3,773,260 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 140,534 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के 2,098,389 मामले सामने आए हैं और 79,488 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 770,391 मामले हैं और 12,323 लोगों की जान जा चुकी थी.

दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया. यहां 364,328 मामले आए हैं और 5,033 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू में संक्रमण के 353,590 मामले सामने आए हैं और 13,187 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद मैक्सिको संक्रमण से सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के मामले 344,224 हो गए है और 39,184 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

मैक्सिको के बाद चिली संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 330,930 मामले आए हैं, जबकि 8,503 लोगों की मौत हो चुकी है.

चिली के बाद ब्रिटेन में संक्रमण के 296,358 मामले आए हैं और अब तक 45,385 लोगों ने दम तोड़ दिया है. ईरान कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 10वां देश है. यहां संक्रमण के 273,788 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 14,188 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25