चीन के नोबेल पुरस्कार विजेता लियू शियावबो का निधन

चीन में मानवाधिकारों को लेकर लंबे और अहिंसक संघर्ष के लिए लियू को 2010 नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

A picture of Nobel Peace Prize laureate jailed Chinese dissident Liu Xiaobo is seen near an empty chair where he would have sat, during the Nobel Peace Prize ceremony at Oslo City Hall December 10, 2010. REUTERS/Heiko Junge/Scanpix Norway/Pool/Files

चीन में मानवाधिकारों को लेकर लंबे और अहिंसक संघर्ष के लिए लियू को 2010 नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

A picture of Nobel Peace Prize laureate jailed Chinese dissident Liu Xiaobo is seen near an empty chair where he would have sat, during the Nobel Peace Prize ceremony at Oslo City Hall December 10, 2010. REUTERS/Heiko Junge/Scanpix Norway/Pool/Files
साल 2010 में लियू को शांति का नोबेल मिला. नोबेल पुरस्कार समारोह में उनकी कुर्सी खाली छोड़ दी गई थी. (फोटो: रॉयटर्स)

चीन में लोकतंत्र की आवाज माने जाने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता लियू शियावबो का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. 61 वर्षीय लियू लीवर कैंसर से पीड़ित थे.

चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने लोकतंत्र समर्थक होने की वजह से लियू को हिरासत में ले लिया था और उनकी अंतिम इच्छा भी पूरी नहीं की.

लियू शियावबो की देश से बाहर जाने की अंतिम इच्छा पूरी नहीं करने को लेकर कम्युनिस्ट देश की बेहद कटु आलोचना हो रही है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय उनकी विधवा पत्नी को रिहा करने को लेकर बीजिंग पर दबाव बना रहा है.

अमेरिका और यूरोपीय संघ ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग सरकार से अनुरोध किया है कि वह अब लियू की पत्नी को देश से बाहर जाने की अनुमति दे दे. लेखिका लियू शिया वर्ष 2010 से ही नजरबंद हैं.

चीनी डॉक्टरों का कहना है कि कैंसर से जूझ रहे लियू के अंतिम क्षणों में उनकी पत्नी साथ में थीं. चीन सरकार ने लियू शिया का बाहरी दुनिया से संपर्क काटा हुआ है और किसी को उनके रहने के स्थान का पता नहीं है.

उनके पति की मृत्यु के बाद अंतराष्ट्रीय समुदाय बीजिंग से अनुरोध कर रहा है कि उन्हे रिहा कर दिया जाए.

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा,’मैं चीन सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह लियू शिया को नजरबंदी से रिहा करे और उनकी इच्छानुसार उन्हें चीन से बाहर जाने की अनुमति दे.’

यूरोपीय संघ ने अनुरोध किया है कि बीजिंग लियू के परिवार को शांति से उनका अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे. लियू शिया के अमेरिकी वकील जेरेड गेन्सर का कहना है कि पिछले 48 घंटों से उनके साथ संपर्क के सभी रास्ते बंद कर दिये गये हैं.

लियू की मौत पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने लियू को मानवाधिकार के लिए साहसी योद्धा बताया है, जबकि ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह गलत है कि बीजिंग ने लियू को विदेश जाने की अनुमति नहीं दी.

नोबेल समिति ने एक बयान में कहा कि हमें यह बहुत दुखद लग रहा है कि लियू शियावबो के बहुत ज्यादा बीमार होने तक उन्हें अच्छे इलाज के लिए बड़े अस्पताल में नहीं भेजा गया.

संयुक्त राष्ट्र महासिचव एंटोनियो गुटारेस ने भी लियू के असामयिक निधन पर शोक जताया है.चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने लियू के मौत पर चीन की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा है कि डॉक्टरों ने उनक इलाज का पूर्ण प्रयास किया.

शिन्हुआ के अनुसार, शुआंग ने कहा,’ चीन विधि के शासन के तहत शासित राष्ट्र है. लियू शियावबो की मौत का मामला चीन का आंतरिक मसला है और अन्य देश इस संबंध में अनुचित टिप्पणियां करने की स्थिति में नहीं हैं.’

गौरतलब है कि 61 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता को एक महीने पहले ही जेल से शेनयांग शहर के अस्पताल लाया गया था.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)