भारत में बुधवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 52,123 नए मामले सामने आए. लगातार सात दिन तक प्रतिदिन 45,000 से अधिक केस आने के बाद पहली बार यह आकंड़ा 50 हज़ार से अधिक पहुंचा है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए, जिसके बाद बृहस्पतिवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 775 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34,968 हो गई.
बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें, तो बीते 29 जुलाई को 48,513 मामले सामने आए थे. 28 जुलाई को 47,703 मामले, 27 जुलाई को 49,931 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या थी.
26 जुलाई को 48,661 मामले और 25 जुलाई को 48,916 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 24 जुलाई को यह संख्या एक दिन में रिकॉर्ड 49,310 थी.
10 जुलाई को नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.
लगातार सात दिन कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आने के बाद, पहली बार 50 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के 5,28,242 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी है तथा मृत्युदर 2.21 फीसदी है.
कुल संक्रमितों की संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल है. अब तक देश में 1.8 करोड़ जांच हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 29 जुलाई तक 1,81,90,382 नमूनों की जांच हुई. वहीं 4,46,642 नमूनों की जांच बुधवार को हुई.
पिछले 24 घंटे में 775 लोगों की मौत हुई जिनमें से महाराष्ट्र में 298 की मौत, कर्नाटक में 92, तमिलनाडु में 82, आंध्र प्रदेश में 65, पश्चिम बंगाल में 41, उत्तर प्रदेश में 33, दिल्ली में 26, पंजाब में 25, गुजरात में 24, जम्मू-कश्मीर में 15, मध्य प्रदेश में 13 और तेलंगाना में 12 लोगों की मौत हुई.
बिहार और झारखंड में नौ-नौ लोगों की मौत हुई. वहीं हरियाणा में सात, राजस्थान में छह, ओडिशा में पांच, असम में चार, गोवा में तीन, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में दो-दो मरीज की, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
देश में अब तक 34,968 लोगों की मौत हुई और इनमें से सबसे ज्यादा 14,463 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके अलावा दिल्ली में 3,907, तमिलनाडु में 3,741, गुजरात में 2,396, कर्नाटक में 2,147, उत्तर प्रदेश में 1,530, पश्चिम बंगाल में 1,490, आंध्र प्रदेश में 1,213 और मध्य प्रदेश में 843 लोगों की मौत हो गई.
राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 650 लोगों की मौत हुई. वहीं तेलंगाना में 492, हरियाणा में 413, पंजाब में 361, जम्मू-कश्मीर में 348, बिहार में 278, ओडिशा में 159, झारखंड में 98, असम में 92, उत्तराखंड में 72 और केरल में 68 लोगों की मौत हो गई.
पुडुचेरी में 47, छत्तीसगढ़ में 48, गोवा में 39, त्रिपुरा में 21, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 14-14, लद्दाख में छह, मेघालय और नगालैंड में पांच-पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर-नगर हवेली और दमन व दीव तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दो-दो और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
मंत्रालय ने कहा, ‘हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ किया जा रहा है. राज्यवार आंकड़ों का बंटवारा मिलान और पुष्टि का विषय है’
दुनियाभर में 1.70 करोड़ से ज़्यादा मामले, मरने वालों की संख्या 6.67 लाख से अधिक
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,033,048 हो गए हैं और अब तक 667,084 लोगों की जान जा चुकी है.
दुनिया में कोरोना महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित है. वहां संक्रमण के 4,426,982 मामलों है. यहां मरने वालों की संख्या 150,713 हो चुकी है.
अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के 2,552,265 मामले सामने आए हैं और 90,134 लोगों की मौत हो चुकी है.
संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 827,509 मामले हैं और 13,650 लोगों की जान जा चुकी है.
उसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां अब तक 471,123 मामले आए हैं और 7,257 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.
उसके बाद छठवां स्थान में है मैक्सिको जहां 408,449 लोग संक्रमित हुए हैं और 45,361 लोगों की जान गई है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)