देश में कोविड-19 के एक दिन में 54,735 मामले सामने आने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच चुके हैं. बीते चौबीस घंटों में देश में 853 लोगों ने इस संक्रमण से जान गंवाई है.
नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के एक दिन में 54,735 मामले सामने आने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच गए. बीते चौबीस घंटों में बीमारी से एक दिन में 853 और लोगों ने जान गंवाई है.
इससे महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था.
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अपडेटेड डेटा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,757,393 हो गए हैं, मरने वालों की संख्या 37,452 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है जबकि देश में 5,67,730 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है.
मंत्रालय के डेटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
यह लगातार चौथा दिन है जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.
बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें, तो 1 अगस्त को यह संख्या 57,118 रही थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. 31 जुलाई को 55,078 मामले, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.
30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, एक अगस्त तक देश में कुल 1,98,21,831 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 4,63,172 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.
संक्रमण से 853 और लोगों की मौत के मामलों में से 322 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 99 तमिलनाडु में, 98 कर्नाटक में, 58 आंध्र प्रदेश में, 48 पश्चिम बंगाल में, 47 उत्तर प्रदेश में, 26 दिल्ली में, 23 गुजरात में, 19 पंजाब में, 16 राजस्थान में, 13 बिहार में, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में 11-11 और ओडिशा में 10 लोगों की मौत हुई है.
मध्य प्रदेश में नौ, केरल में आठ, हरियाणा और झारखंड में सात-सात, असम, चंडीगढ़, गोवा और उत्तराखंड में तीन-तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी और तेलंगाना में दो-दो तथा मणिपुर में एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हुई.
कुल 37,364 मौत के मामलों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 15,316, तमिलनाडु में 4,034, दिल्ली में 3,989, गुजरात में 2,464, कर्नाटक में 2,412, उत्तर प्रदेश में 1,677, पश्चिम बंगाल में 1,629, आंध्र प्रदेश में 1,407 और मध्य प्रदेश में 876 लोगों की मौत हुई है.
अब तक राजस्थान में 690 , तेलंगाना में 530, हरियाणा में 428, पंजाब में 405, जम्मू-कश्मीर में 388, बिहार में 309, ओडिशा में 187, झारखंड में 113, असम में 101, उत्तराखंड में 83 और केरल में 81 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.
छत्तीसगढ़ में 55, पुडुचेरी में 51, गोवा में 48, त्रिपुरा में 23, चंडीगढ़ में 18, हिमाचल प्रदेश में 14, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख में सात-सात, मणिपुर में छह, मेघालय और नगालैंड में पांच-पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा एवं नागर हवेली और दमन और दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई .
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है.
दुनियाभर में 1.80 करोड़ से ज़्यादा मामले, कुल 689,476 मौतें
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,80,51,559 हो गए हैं और अब तक 6,89,476 लोगों की जान जा चुकी है.
दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित है. वहां संक्रमण के 4,706,180 मामले हैं. यहां मरने वालों की संख्या 1,57,905 हो चुकी है.
अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के 27,08,876 मामले सामने आए हैं और 93,616 लोगों की मौत हो चुकी है.
संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 8,50,870 मामले हैं और 14,128 लोगों की जान जा चुकी है.
उसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां अब तक 5,03,290 मामले आए हैं और 8,153 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.
उसके बाद छठवां स्थान में है मैक्सिको जहां 4,34,193 लोग संक्रमित हुए हैं और 47,472 लोगों की जान गई है.
कोरोना मामलों में सातवें स्थान पर पेरू हैं, जहां अब तक कोरोना के 422,183 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 19,408 मौतें हुई हैं.
आठवें स्थान पर चिली में 3,57,658 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 9,533 मौतें हुई हैं.
नौंवे स्थान पर स्पेन में अब तक कोरोना के 3,35,602 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 28,445 मौतें हुई हैं.
दसवें स्थान पर ईरान है, जहां अब तक कोरोना के 3,09,437 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 17,190 लोगों की मौत हो चुकी है.