केरल के इडुक्की के राजमाला इलाके में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन हुआ. मौसम विभाग ने पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और वायनाड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
कोच्चिः केरल के इडुक्की जिले में मुन्नार के पास लगातार बारिश की वजह से चाय बागान मजदूरों की एक बस्ती भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिससे अब तक 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग लापता हैं.
अभी तक 12 लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भूस्खलन लगातार हो रही बारिश की वजह से शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे राजमाला के देविकुलम तालुका में कन्नन देवान हिल्स प्लांटेशन कंपनी (केडीएचपी) के नेमक्कड़ एस्टेट में हुआ.
Kerala: Death toll in rises to nine in the landslide which took place at Rajamala, Idukki district. 57 people still missing, rescue work underway.
Eyewitnesses say they heard a loud sound when landslide occured. "People were running to safety & water was gushing in," says a man. pic.twitter.com/2abCq37Fmi
— ANI (@ANI) August 7, 2020
भूस्खलन में 30 बस्तियां मलबे में दब गईं, जिनमें लगभग 78 लोग रहते थे.
जिले के प्रभारी मंत्री एमएम मणि ने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया और शुक्रवार दोपहर एक बजे तक सात शव बरामद किए.
घायलों को मुन्नार के टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग की पचास सदस्यीय विशेष टास्क फोर्स को बचाव कार्यों में एनडीआरएफ की मदद के लिए तैनात किया गया था.
दूरवर्ती इलाका होने की वजह बिजली और संचार व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई, भारी कोहरे और लगातार हो रही बारिश की वजह से राहत कार्य प्रभावित हुआ.
A 50 member strong special task force team of the Fire Force has been dispatched to Rajamalai in Idukki for rescue efforts. They have been equipped for nighttime rescue activities. #KeralaRains pic.twitter.com/olo1eraMNV
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) August 7, 2020
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि इलाके में अच्छे अस्पतालों की कमी और कई सड़कें क्षतिग्रस्त होने से राज्य सरकार ने घायलों को इडुक्की और एर्नाकुलम के अस्पतालों में पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करने के लिए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) से आग्रह किया.
हालांकि, इलाके की स्थितियां विमानों के संचालन के अनुकूल नहीं हैं.
मौसम विभाग ने 204 मिलीमीटर तक अत्यधिक बारिश की आशंका को देखते हुए शुक्रवार को पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और वायनाड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया.