घटना इलाहाबाद के स्वरूप रानी अस्पताल के बाहर की है, जहां अस्पताल के बाहर बैठी एक बुज़ुर्ग महिला के साथ वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बेरहमी से मारपीट की. बताया गया है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं.
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक सरकारी अस्पताल के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड को महिला पर पैरों से हमला करते देखा जा सकता है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला इलाहाबाद के स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल का है. आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की पहचान संजय मिश्रा के तौर पर हुई है.
दरअसल महिला गुरुवार रात को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल आई थीं और अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर बैठ गई थीं.
तभी वहां ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने पहुंचकर महिला को वहां से खदेड़ने के लिए उनकी बेरहमी से पिटाई की.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें महिला दर्द में कराहती और मदद मांगती दिखती हैं.
इस वीडियो के वायरल होने पर अस्पताल प्रशासन ने फौरन सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से हटा दिया.
पुलिस ने गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, महिला को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में ही भर्ती किया गया है.
अस्पताल ने उस निजी एजेंसी को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया है, जिसके जरिये सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल में ड्यूटी पर रखा गया था.
यह बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और कई दिनों से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास आती थी लेकिन गार्ड उसे बार-बार हटा देता था.