बीते जुलाई महीने में केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ‘भाभी जी’ पापड़ ब्रांड का प्रचार करते हुए दावा कर रहे थे कि इसे खाने से कोरोना से बचाव होगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.
मेघवाल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने शनिवार को लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया और पहली जांच निगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है.’
कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जाँच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जाँच पॉजिटिव आई है।
मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूँ। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे ।— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) August 8, 2020
उन्होंने बताया, ‘मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर एम्स में भर्ती हूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.’
राजस्थान में बीकानेर से भाजपा सांसद मेघवाल वर्तमान में केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री होने के साथ संसदीय कार्य मंत्री हैं.
मालूम हो कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वे ‘भाभी जी’ नाम के एक पापड़ ब्रांड का प्रचार करते हुए दावा कर रहे थे कि इसको खाने से कोरोना से बचाव होगा.
उन्होंने इस पापड़ से संबंधित वीडियो ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ मुहिम के तहत जारी किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
Union Minister Arjun Ram Meghwal launches "Bhabhi Ji Papad", claims Papad can help develop antibodies against the Corona Virus pic.twitter.com/cZ4MRp1uv2
— Mojo Story (@themojostory) July 24, 2020
इस वीडियो में वे कहते नजर आए थे, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाभी जी पापड़ नाम से एक पापड़ निर्माता ने एक ऐसा ब्रांड निकाला है, जिससे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंडीबॉडी डेवलप होने के जो साधन हैं, वो खाने के माध्यम से बॉडी में जाएंगे.’
उन्होंने कहा था, ‘कोरोना वायरस की लड़ाई में ये पापड़ मददगार साबित होगा. मुझे लगता है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में जो ये शुरुआत की है सुनील भंसाली जी ने हम उसकी शुभकामनाएं देते हैं और वह इसमें सफल होंगे, ऐसी आशा करते हैं.’