महिंदा राजपक्षे ने चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली

महिंदा राजपक्षे नीत एसएलपीपी ने पांच अगस्त के आम चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल किया था. इससे पहले वह दो बार श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने गए और तीन बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं.

राजधानी कोलंबो स्थित केलानिया बौद्ध मंदिर में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने म​​हिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. (फोटो: रॉयटर्स)

महिंदा राजपक्षे नीत एसएलपीपी ने पांच अगस्त के आम चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल किया था. इससे पहले वह दो बार श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने गए और तीन बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं.

राजधानी कोलंबो स्थित केलानिया बौद्ध मंदिर में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. (फोटो: रॉयटर्स)
राजधानी कोलंबो स्थित केलानिया बौद्ध मंदिर में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. (फोटो: रॉयटर्स)

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर में रविवार को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली.

श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) के 74 वर्षीय नेता को नौंवी संसद के लिए पद की शपथ उनके छोटे भाई एवं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने केलानिया में पवित्र राजमाहा विहाराय में दिलाई.

महिंदा राजपक्षे ने इस साल जुलाई में संसदीय राजनीति में 50 वर्ष पूरे किए. वह 1970 में महज 24 साल की उम्र में सांसद निर्वाचित हुए थे. उसके बाद से वह दो बार राष्ट्रपति चुने गए और तीन बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं.

महिंदा साल 2005 से 2015 के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे थे और देश में 25 साल से तमिल विद्रोहियों के साथ चल रहे गृह युद्ध का साल 2009 में खात्मा करने के लिए जातीय बहुसंख्यक सिंहलियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हैं.

साल 2004 में वह पहली बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद 2018 और 2019 में फिर से संक्षिप्त अवधि के लिए प्रधानमंत्री चुने गए थे.

महिंदा राजपक्षे नीत एसएलपीपी ने पांच अगस्त के आम चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल किया था.

महिंदा को 500,000 से अधिक व्यक्तिगत वरीयता के मत मिले. चुनावी इतिहास में पहली बार किसी प्रत्याशी को इतने मत मिले हैं.

एसएलपीपी ने 145 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज करते हुए अपने सहयोगियों के साथ कुल 150 सीटें अपने नाम कीं जो 225 सदस्यीय सदन में दो तिहाई बहुमत के बराबर है.

कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों एवं उपमंत्रियों को सोमवार को शपथ दिलाई जा सकती है.

श्रीलंकाई राजनीति में राजपक्षे परिवार का दो दशक से वर्चस्व है. इसमें एसएलपीपी के संस्थापक एवं इसके राष्ट्रीय संयोजक 69 वर्षीय बासिल राजपक्षे भी शामिल हैं जो 71 वर्षीय गोटबाया राजपक्षे और महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई हैं.

महिंदा राजपक्षे इससे पहले 2005 से 2015 तक करीब एक दशक तक राष्ट्रपति रहे हैं.

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एसएलपीपी की टिकट पर जीत दर्ज की थी.

संसदीय चुनाव में वह 150 सीटें प्राप्त करना चाह रहे थे जो संविधान में संशोधन के लिए आवश्यक थीं. इन बदलावों में संविधान के 19वें संशोधन को निरस्त करना शामिल था, जो संसद की भूमिका को मजबूत करते हुए राष्ट्रपति की शक्तियों को प्रतिबंधित करता है.

इस द्वीपीय देश में असहमति और आलोचना के लिए कम होती गुंजाइश पहले से ही चिंतित कार्यकर्ताओं को भय है कि इस कदम से निरंकुशता न आ जाए.

इन चुनावों में सबसे ज्यादा नुकसान पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) को हुआ जिसे केवल एक सीट नसीब हुई थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)