कोरोना: देश में लगातार 13वें दिन 50 हज़ार से अधिक मामले, विश्व में कुल मामले दो करोड़ के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,268,675 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 45 हज़ार के पार हो गया है. विश्व में 7.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में संक्रमण के क़रीब दो-तिहाई मामले अमेरिका, ब्राज़ील और भारत में हैं.

/
An aerial view of crosses casting shadows at the Parque Taruma cemetery in Manaus, Brazil, June 15, 2020. Brazil, the world's No. 2 coronavirus hot spot after the United States, officially passed 50,000 coronavirus deaths on Sunday, a blow for a country already grappling with more than 1 million cases. REUTERS/Bruno Kelly

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,268,675 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 45 हज़ार के पार हो गया है. विश्व में 7.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में संक्रमण के क़रीब दो-तिहाई मामले अमेरिका, ब्राज़ील और भारत में हैं.

An aerial view of crosses casting shadows at the Parque Taruma cemetery in Manaus, Brazil, June 15, 2020. Brazil, the world's No. 2 coronavirus hot spot after the United States, officially passed 50,000 coronavirus deaths on Sunday, a blow for a country already grappling with more than 1 million cases. REUTERS/Bruno Kelly
विश्व में अमेरिका के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील के मनौस शहर का एक कब्रिस्तान. ब्राजील में कोरोना वायरस से एक लाख से अधिक मौतें हुई हैं. (फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली/बाल्टीमोर (अमेरिका): देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले मामलों की संख्या में कमी आई है और मंगलवार को यह आंकड़ा 53,601 रहा.

बीते सात अगस्त से देश में लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. हालांकि 30 जुलाई से यह लगातार 13वां दिन है, जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को सामने आए 53,601 नए मरीजों के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,268,675 हो गई है. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,489 हो गई है जिससे देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80 फीसदी हो गई है.

मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 871 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 45,257 हो गई.

मृतकों की संख्या में गिरावट से मृत्यु दर भी दो फीसदी से घटकर 1.99 फीसदी हो गई है.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार गई थी. देश में फिलहाल 639,929 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि देश में कुल मामलों की संख्या का 28.21 फीसदी है.

आईसीएमआर के अनुसार, नौ अगस्त तक 24,583,558 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 477,023 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक दर्ज सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई, जो दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में दो करोड़ से ज़्यादा मामले, कुल 7.36 लाख से अधिक की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर दो करोड़ हो गए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी पुष्टि हुई है.

वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि सीमित जांच और कम से कम 40 प्रतिशत लोगों में कोविड-19 का कोई लक्षण न होने की वजह से वास्तविक आंकड़ा इससे कई अधिक होने की आशंका है.

संक्रमण के कुल मामलों के करीब दो-तिहाई मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,092,855 हो गए हैं और अब तक 736,254 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के 5,094,565 मामले हैं. यहां मरने वालों की संख्या 163,465 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के 3,057,470 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर 101,752 हो गई है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां सोमवार तक संक्रमण के 890,799 मामले हैं और 14,973 लोगों की जान जा चुकी है.

उसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 563,598 मामले आए हैं और 10,621 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद मैक्सिको छठा प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 485,836 मामले हैं और 53,003 लोगों की जान गई है.

कोरोना संक्रमण के मामलों में सातवें स्थान पर पेरू हैं, जहां 483,133 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 21,276 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 397,623 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 13,154 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद चिली संक्रमण के मामलों में नौवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 375,044 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 10,139 मौतें हुई हैं.

चिली के बाद 10वें स्थान पर ईरान है. यहां संक्रमण के 328,844 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 18,616 लोगों की मौत हो चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq