कोरोना वायरस से एक दिन सर्वाधिक मौतें दर्ज, क़रीब 1,100 लोगों की जान गई

भारत में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे के दौरान 64,531 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल 2,767,273 मामले हो गए हैं, वहीं मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई है. विश्व में संक्रमण के मामले 2.21 करोड़ से ज़्यादा हो चुके हैं, जबकि 7.81 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे के दौरान 64,531 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल 2,767,273 मामले हो गए हैं, वहीं मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई है. विश्व में संक्रमण के मामले 2.21 करोड़ से ज़्यादा हो चुके हैं, जबकि 7.81 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों का अब तक सर्वाधिक आंकड़ा दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटों में इस महामारी ने तकरीबन 1,100 (1,092) लोगों की जान ले ली, जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई है.

इससे पहले 23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं एक चौथी बार है, जब एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा एक हज़ार के पार हुआ है.

इसके अलावा लगातार दो दिन तक 50 हजार से अधिक नए मामले दर्ज होने के बाद बीते 24 घंटे में वायरस के नए मामलों ने एक बार फिर 60 हजार का आंकड़ा पार कर लिया.

बीते 24 घंटे के दौरान 64,531 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में कुल संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,767,273 हो गई.

इससे पहले पांच दिनों (12 से 16 अगस्त तक) तक लगातार 24 घंटे के दौरान 60 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए थे. फिर बीते 11 अगस्त को संक्रमण के मामले कम होकर 53 हजार से अधिक दर्ज किए गए थे. उसके पहले बीते सात अगस्त से 10 अगस्त तक देश में लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई, जो दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 18 अगस्त को 55,079, 17 अगस्त को 57,981, 16 अगस्त को 63,490, 15 अगस्त को 65,002, 14 अगस्त को 64,553, 13 अगस्त को 66,999 मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 12 अगस्त को 60,963, 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 20 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई है.

मंत्रालय के अनुसार, मौत के मामलों में गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.91 प्रतिशत है. देश में अभी 676,514 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 24.45 प्रतिशत है. अब तक 2,037,870 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 18 अगस्त तक 31,742,782 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 801,518 नमूनों की जांच मंगलवार को हुई.

आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में जिन 1,092 लोगों की जान गई, उनमे से सबसे अधिक 422 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद कर्नाटक के 139, तमिलनाडु के 121, आंध्र प्रदेश के 88, उत्तर प्रदेश के 70, पश्चिम बंगाल के 55, पंजाब के 35, गुजरात के 20, मध्य प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर के 13-13, दिल्ली तथा झारखंड के 12-12 और राजस्थान के 11 लोग हैं.

वहीं ओडिशा तथा पुदुचेरी में नौ-नौ, बिहार, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में आठ-आठ, हरियाणा में सात, असम, केरल तथा उत्तराखंड में छह-छह, गोवा में पांच, लद्दाख तथा त्रिपुरा में में तीन-तीन और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, सिक्किम तथा मणिपुर में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 52,889 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 20,687 लोगों की जान गई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 6,007, दिल्ली में 4,226, कर्नाटक में 4,201 लोग दम तोड़ चुके हैं.

गुजरात और आंध्र प्रदेश में 2,820-2,820, उत्तर प्रदेश में 2,585, पश्चिम बंगाल में 2,528 और मध्य प्रदेश में 1,141 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान तथा पंजाब में 898-898, तेलंगाना में 719 , हरियाणा में 557, जम्मू कश्मीर में 561, बिहार में 476, ओडिशा में 362, झारखंड में 262, असम में 203, केरल में 175 और उत्तराखंड में 164 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई.

छत्तीसगढ़ में 158, पुदुचेरी में 123, गोवा में 116, त्रिपुरा में 65, चंडीगढ़ में 30, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 30, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 18, लद्दाख में 17, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो और सिक्किम में भी दो मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी.

दुनियाभर में 2.21 करोड़ से ज़्यादा मामले, 7.81 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,169,144 हो गए हैं और अब तक 781,545 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,482,823 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 171,833 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,407,354 मामले मिले हैं और 109,888 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 935,066 मामले मिले हैं और 15,951 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 592,144 मामले आए हैं, जबकि 12,264 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 549,321 मामले हैं और 26,658 लोगों ने जान गंवा दी है.

पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 531,239 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 57,774 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 489,122 मामले सामने आए हैं और 15,619 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश चिली में संक्रमण के कुल 388,855 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 10,546 हो गया है.

चिली के बाद 10वें स्थान पर स्पेन में संक्रमण के 364,196 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 28,670 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)