जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बिहार की प्रमुख नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. दरभंगा ज़िले में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 227 पंचायतों की 20.61 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है.
पटना: बिहार में बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 जिलों की 8,179,257 आबादी इससे प्रभावित है.
आपदा प्रबंधन विभाग से बृहस्पतिवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बाढ़ से दरभंगा जिले में सबसे अधिक 11, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार तथा खगड़िया, सारण एवं सीवान में दो-दो व्यक्ति और 86 मवेशियों की अब तक मौत हो चुकी है.
आपदा प्रबंधन के बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को लगभग 11.59 हजार अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई है.
बिहार के 16 जिलों में 1,317 पंचायतों की 8,179,257 आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 443 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है, जहां 325,610 लोगों को भोजन कराया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव एम. रामचंद्रुडू ने बताया कि कुल छह राहत केंद्रों में से पांच केंद्र समस्तीपुर में और एक खगड़िया में चल रहा है. कुल 5,186 लोग राहत केंद्रों में रह रहे हैं.
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 26 टीमों ने अब तक लगभग 5.50 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.
दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 227 पंचायतों की 2,061,700 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.
बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमों की तैनाती की गई है.
बिहार के इन जिलों में बाढ़ का कारण विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि है.
जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढ़ी गंडक नदी समस्तीपुर एवं खगडिया में, गंगा नदी पटना एवं भागलपुर में, खिरोई दरभंगा में और घाघरा नदी सीवान में बृहस्पतिवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
जल संसाधन विभाग के अनुसार, विभाग के अंतर्गत सभी बाढ़ से बचाव वाले बांध सुरक्षित हैं.
रामचंद्रुडू ने बताया कि राज्य सरकार ने अब तक राज्य के 926,077 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में 555.60 करोड़ रुपये भेज दिए हैं.
अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक प्रभावित परिवार के बैंक खाते में 6,000 रुपये डाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में राहत देने का काम चल रहा है और शेष परिवारों को बहुत जल्द राशि दी जाएगी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)