कोविड-19: 24 घंटे में एक हज़ार से अधिक की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 60 हज़ार के क़रीब

भारत में कोविड-19 संक्रमण के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,234,474 लाख हो गए हैं. दुनिया भर में संक्रमण के 2.39 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 8.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

//
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोविड-19 संक्रमण के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,234,474 लाख हो गए हैं. दुनिया भर में संक्रमण के 2.39 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 8.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Covid-19 suspects of a residential colony in Ahmedabad being taken to a quarantine centre during nationwide coronavirus lockdown on April 19. Ahmedabad is the worst coronavirus affected city in Gujarat. (Photo: PTI)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 30 जुलाई से यह लगातार 28वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं.

भारत में कोविड-19 के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,234,474 लाख हो गए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 1,059 लोगों की मौत हुए है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है.

ऐसा पांचवीं बार है जब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या एक हजार के पार हुई है.

बहरहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कुल मामलों में से 2,467,758 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अभी 707,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 3,234,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने बताया कि मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,651,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 823,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 1,059 लोगों की जान गई है, उनमें से 329 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद कर्नाटक के 148, तमिलनाडु के 107, आंध्र प्रदेश के 92, उत्तर प्रदेश के 72, पश्चिम बंगाल के 58, पंजाब के 49, गुजरात के 20, मध्य प्रदेश के 19 और दिल्ली तथा झारखंड के 17-17 लोग थे.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 15, जम्मू कश्मीर में 14, राजस्थान में 13, तेलंगाना, केरल तथा हरियाणा में 10-10, गोवा तथा ओडिशा में नौ-नौ, असम तथा पुदुचेरी में आठ-आठ, उत्तराखंड में छह, त्रिपुरा तथा बिहार में पांच-पांच, चंडीगढ़ में तीन, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह तथा मणिपुर में दो-दो और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 59,449 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 22,794 लोगों की जान गई है.

इसके अलावा तमिलनाडु में 6,721, कर्नाटक में 4,958, दिल्ली में 4,330, आंध्र प्रदेश में 3,460, उत्तर प्रदेश में 3,059, गुजरात में 2,928, पश्चिम बंगाल में 2,909 और मध्य प्रदेश में 1,265 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में 1,178, राजस्थान में 980, तेलंगाना में 780, जम्मू कश्मीर में 638, हरियाणा में 623, बिहार में 519, ओडिशा में 428, झारखंड में 347, असम में 260, केरल में 244, छतीसगढ़ में 221, उत्तराखंड में 213, पुदुचेरी में 172, गोवा में 157 और त्रिपुरा में 83 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई.

चंडीगढ़ में 40, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 37, हिमाचल प्रदेश में 30, मणिपुर में 24, लद्दाख में 24, नगालैंड में नौ, मेघालय में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 25 अगस्त को 60,975, 24 अगस्त को 61,408, 23 अगस्त को 69,239 और 22 अगस्त को 69,874 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

21 अगस्त को 68,898, 20 अगस्त को 69,652, 19 अगस्त को 64,531, 18 अगस्त को 55,079, 17 अगस्त को 57,981, 16 अगस्त को 63,490, 15 अगस्त को 65,002, 14 अगस्त को 64,553, 13 अगस्त को 66,999 मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 12 अगस्त को 60,963, 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में 2.39 करोड़ से ज़्यादा मामले, 8.19 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,918,447 हो गए हैं और अब तक 819,945 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,779,371 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 178,524 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,669,995 मामले मिले हैं और 116,580 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 968,297 मामले मिले हैं और 16,638 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 613,017 मामले आए हैं, जबकि 13,308 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में मंगलवार तक संक्रमण के 600,438 मामले हैं और 27,813 लोगों ने जान गंवा दी है.

पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 568,621 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 61,450 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 562,113 मामले सामने आए हैं और 17,889 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद चिली को पछाड़कर स्पेन नौवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के कुल 412,553 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 28,924 हो गया है.

स्पेन के बाद 10वें स्थान पर चिली में संक्रमण के 400,985 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10,958 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)