इस अधिग्रहण के साथ अडाणी समूह देश का सबसे बड़ा निजी हवाईअड्डा परिचालक हो जाएगा. अडाणी समूह और मुंबई हवाईअड्डे के मौजूदा संचालक जीवीके समूह के बीच यह सौदा ऐसे समय में हुआ है, जब पिछले महीने सीबीआई ने जीवीके समूह पर 705 करोड़ रुपये के कोष की गड़बड़ी का आरोप लगाया था.
नई दिल्ली: अडाणी समूह मुंबई हवाईअड्डे में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदेगा. अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह ने सोमवार को कहा कि वह करार के तहत मुंबई हवाईअड्डे में मौजूदा प्रवर्तक जीवीके समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा. इसके अलावा वह छोटे भागीधारों की हिस्सेदारी भी खरीदेगा.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि अडाणी समूह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (मायल) में जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड की 50.50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के अलावा एयरपोर्ट्स कंपनी ऑफ साउथ अफ्रीका (एसीएसए) तथा बिडवेस्ट ग्रुप की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी करेगा. इसके लिए उसे प्रतिस्पर्धा आयोग की स्वीकृति मिल गई है.
इस तरह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड में 74 प्रतिशत नियंत्रक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ अडाणी समूह देश का सबसे बड़ा निजी हवाईअड्डा परिचालक हो जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में बन रहे दूसरे हवाई अड्डे नवी मुंबई हवाईअड्डा का भी मालिकाना हक अडानी समूह को मिल सकता है, क्योंकि उसमें मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड की 74 फीसदी हिस्सेदारी है.
अडाणी समूह सरकार की ओर से निकाली गई निविदा में पहले ही छह गैर-महानगरों (अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरु, जयपुर और गुवाहाटी) के हवाईअड्डों के परिचालन का अधिकार हासिल कर चुका है. देश के ज्यादातर हवाईअड्डों का परिचालन सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) करता है.
सूचना में कहा गया है कि अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड में जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड (एडीएल) के ऋणों की जिम्मेदारी लेने का करार किया है. इस ऋण को परस्पर सहमति वाली शर्तों के साथ इक्विटी में बदला जाएगा. दोनों कंपनियों ने अडाणी द्वारा ऋण के अधिग्रहण तथा इसे इक्विटी में बदलने की शर्तों का ब्योरा नहीं दिया है.
बंदरगाहों के बाद अब अडाणी समूह हवाईअड्डा क्षेत्र पर बड़ा दांव लगा रहा है. उसे विमानपत्तन प्राधिकरण-निर्मित छह गैर-महानगर हवाईअड्डों- लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, अहमदबाद, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु के परिचालन का अधिकार भी मिल चुका है. अब समूह देश के दूसरे सबसे व्यस्त हवाईअड्डे के परिचालन का अधिकार हासिल करने जा रहा है.
अडाणी समूह ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जबकि कोविड-19 महामारी की वजह से विमानन क्षेत्र पर ‘ब्रेक’ लग गया है.
जीवीके के संस्थापक एवं चेयरमैन जीवीके रेड्डी ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस महामारी से यह क्षेत्र कई साल पीछे चला गया है. इससे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड की वित्तीय स्थिति भी प्रभावित हुई है.’
रेड्डी ने कहा, ‘इन परिस्थितियों में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए जल्द से जल्द वित्तीय रूप से मजबूत एक निवेशक लाने की जरूरत थी.’
जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर देश की एक अन्य बड़ी निजी क्षेत्र की हवाईअड्डा परिचालक है. जीएमआर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का परिचालन करती है. जीएमआर भी हवाईअड्डा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा समूह की अगुवाई वाले गठजोड़, सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी की एक इकाई तथा एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट को बेचने जा रही है.
58 वर्षीय गौतम अडाणाी ने ट्वीट किया, ‘मुंबई सपनों का शहर है. यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हमें धरती पर सबसे शानदार महानगर के हवाई यात्रियों की सेवा करने का अवसर मिल रहा है.’
Mumbai, the City of Dreams! It is a privilege to have an opportunity to serve the air travelers of one of the greatest Metropolis on our planet. #GatewaytoGoodness – Look forward to helping transform the Indian Airport Sector!
— Gautam Adani (@gautam_adani) August 31, 2020
पिछले साल अक्टूबर में कर्ज के बोझ से दबे जीवीके समूह ने जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स में अपनी 79 प्रतिशत हिस्सेदारी अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) तथा कनाडा के सार्वजनिक क्षेत्र पेंशन निवेश बोर्ड और सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय निवेश एवं संरचना कोष (एनआईआईएफ) को 7,614 करोड़ रुपये में बेचने के लिए करार किया था. इस राशि का इस्तेमाल जीवीके समूह को अपनी होल्डिंग कंपनियों का कर्ज चुकाने के लिए करना था.
जीवीके ने कहा कि उसने एडीआईए, एनआईआईएफ तथा कनाडा के पेंशन कोष के साथ 7,614 करोड़ रुपये का निवेश करार रद्द कर दिया है.
अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स की प्रवर्तक अडाणी एंटरप्राइज ने कहा कि वह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड में निवेश करेगी, ताकि इसे जरूरी नकदी मिल सके. इसके अलावा वह नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए वित्त का प्रबंध करने में मदद करेगी, जिससे इसका निर्माण शुरू किया जा सके.
जीवीके समूह और एएएचएल में इस बात पर सहमति बनी है कि एएएचएल द्वारा जीवीके को ‘ठहराव’ की पेशकश की जाएगी. इसके अलावा वह जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा कर्ज के लिए दी गई गारंटी को भी जारी करेगी.
अडाणी समूह ने कहा, ‘जीवीके एडीएल के अधिग्रहण के बाद वह आवश्यक परंपरागत और नियामकीय मंजूरियां हासिल करने के लिए कदम उठाएगा, जिससे मायल में वह नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर सके.’
जीवीके ने शेयर बाजारों को अलग से भेजी सूचना में कहा है कि उसने अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ सहयोग की सहमति दी है.
यह सौदा ऐसे समय हुआ है जबकि पिछले महीने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जीवीके समूह पर 705 करोड़ रुपये के कोष की गड़बड़ी का आरोप लगाया था. समूह पर आरोप लगाया गया था कि उसने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड को सरकार द्वारा दी गई जमीन पर कार्यों के फर्जी अनुबंध किए जिससे सरकारी खजाने को 310 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
बता दें कि केरल सरकार हवाईअड्डों का संचालन अडाणी समूह को सौंपने को लेकर लगातार अपना विरोध भी दर्ज करा रही है.
केरल विधानसभा ने 24 अगस्त को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को देने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था और मांग की कि हवाई अड्डे के प्रबंधन को राज्य सरकार के एक विशेष उद्देश्य वाहन (एसपीवी) को सौंप दिया जाना चाहिए.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)