मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, हमारी सरकार अमीरों के लिए नहीं बल्कि गरीबों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती हैं.
अहमदाबाद: बीते मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए है, न कि अडानी अंबानी जैसे उद्योगपतियों के लिए.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मित्रो! अमारी सरकार गरीबों नी सरकार छे, पीड़ितों नी सरकार छे, शोषितों नी सरकार छे, आदिवासियों नी सरकार छे, दलितों आदिवासियों नी सरकार छे. आ सरकार अडानी-अंबानी माते नथी.’
(मित्रों! हमारी सरकार गरीबों, पीड़ितों, शोषितों, आदिवासियों, दलितों के लिए है न कि अडानी अंबानी के लिए.)
रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के तहत 25 हज़ार पंजीकृत निर्माण मज़दूरों को 10 रुपये में खाना उपलब्ध कराया जाएगा. योजना के तहत गुजरात के 10 शहरों में 83 जगहों पर मज़दूरों को भोजन उपलब्ध होगा.
समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार अमीरों और समृद्धों के लिए योजनाएं नहीं बतानी. हमारी सभी योजनाएं गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं. अगर देश के गरीबों के बारे में नहीं सोचा गया तो विकास संभव नहीं हो सकता.