पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के सांसद कल्याण बंदोपाध्याय ने कहा कि दिलीप घोष अशिक्षित और असभ्य व्यक्ति हैं. आप उन जैसे व्यक्ति से क्या सुनने की उम्मीद करते हैं.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निर्वस्त्र कर जूतों से पीटने की धमकी दी है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घोष ने उत्तर 24 परगना जिले के घोला में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम उन्हें (तृणमूल कांग्रेस) जूतों से पीटेंगे, चौराहों पर उन्हें निर्वस्त्र कर उनकी पिटाई करेंगे. आपको बता दूं कि दिलीप घोष जो कहता है, वह करता है. मैंने आपसे नहीं कहा था कि टीएमसी 2019 में आधी रह जाएगी.’
घोष ने कहा, ‘हम उन लोगों को नहीं छोड़ेंगे, जो पुलिस का इस्तेमाल कर आम लोगों को डरा रहे हैं. हम पूरा रिकॉर्ड रख रहे हैं. एक बार हमारी पार्टी के सत्ता में आने के बाद हम ब्याज समेत सब कुछ चुकता कर देंगे.’
उन्होंने कहा, ‘2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. हम उन लोगों को नहीं बख्शेंगे, जो पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर लोगों को डरा और धमका रहे हैं. हम अपनी डायरी में सब कुछ नोट कर रहे हैं.’
दिलीप घोष ने राज्य पुलिस के एक हिस्से के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के इशारों पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘याद रखना एक साल बाद आपके साथ क्या होगा? आप अपने परिवार और बच्चों का चेहरा नहीं देख पाओगे. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. आपके बच्चे अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाएंगे, जो आप उन्हें भ्रष्टाचार के पैसों से दे रहे हो. वे डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन पाएंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे प्रवासी मजदूर बनें. हम आपके जीवन में शांति को ही नष्ट कर देंगे.’
उन्होंने कहा, ‘कुछ पुलिसकर्मी सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं. 2021 विधानसभा चुनाव के बाद हमारे कार्यकर्ताओं पर हो रही हिंसा का हिसाब लिया जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘हर सुबह हम हिंसा और हमारे कार्यकर्ताओं की हत्याओं की खबरें सुनकर जागते हैं. क्या इसलिए लोगों ने सरकार बदली. टीएमसी ने परिवर्तन का आह्वान कर वाम मोर्चा सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था. क्या आपको कोई अंतर नजर आता है. यह भाजपा है, जो राज्य में बदलाव लाने के लिए लड़ रही है. अब तक 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की जान चली गई है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम बंगाल में बदलाव लाने तक लड़ेंगे.’
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के सांसद कल्याण बंदोपाध्याय ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह सबसे पहले मुझे जूते मार दिखाएं.
बंदोपाध्याय ने कहा, ‘दिलीप घोष अशिक्षित और असभ्य व्यक्ति हैं. आप उन जैसे व्यक्ति से क्या सुनने की उम्मीद करते हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो पहले मुझे जूतों से मारकर दिखाएं. मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं.’