कोरोना वायरस: संक्रमण के 86,961 नए केस आने के बाद कुल मामले 5,487,580 हुए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 1,130 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 87,882 हो गई है. दुनियाभर में संक्रमण के 3.1 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 9.60 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

//
A security guard wears a mask as a preventive measure against coronavirus, at a special ward of a hospital, in J&K (PTI Photo)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 1,130 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 87,882 हो गई है. दुनियाभर में संक्रमण के 3.1 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 9.60 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

A security guard wears a mask as a preventive measure against coronavirus, at a special ward of a hospital, in J&K (PTI Photo)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 86,961 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले सोमवार को बढ़कर 5,487,580 हो गए.

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,130 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 87,882 हो गई.

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि दो सितंबर से यह लगातार 20वां दिन है, जब 24 घंटे में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है.

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. 16 सितंबर को यह आंकड़ा 50 लाख के पार चला गया.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

ठीक होने की दर 80.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 4,396,399 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ कर अब 80.12 प्रतिशत हो गई.

आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिर कर 1.6 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी 10,03,299 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 18.28 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 सितंबर तक कुल 64,392,594 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 20 सितंबर को 1,133, 19 सितंबर को 1,247, 18 सितंबर को 1,174, 17 सितंबर को 1,132, 16 सितंबर को 1,290 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. 15 सितंबर को 1,054, 14 सितंबर को 1,136, 13 सितंबर को 1,114, 12 सितंबर को 1,201, 11 सितंबर को 1,209, 10 सितंबर को 1,172, नौ सितंबर को 1,115 और आठ सितंबर को 1,133, सात सितंबर को 1,016, छह सितंबर को 1,065, पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096, तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819 लोगों की मौत हुई.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 20 सितंबर को 92,605, 19 सितंबर को 93,337, 18 सितंबर को 96,424, 17 सितंबर को 97,894 मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 16 सितंबर को 90,123, 15 सितंबर को 83,809, 14 सितंबर को 92,071, 13 सितंबर को 94,372, 12 सितंबर को 97,570, 11 सितंबर को 96,551, 10 सितंबर को 95,735, नौ सितंबर को 89,706, आठ सितंबर को 75,809 और सात सितंबर को 90,802 नए मामले दर्ज किए गए थे.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक लोगों की मौत

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 1,130 लोगों की मौत हुए है, उनमें से सबसे अधिक 455 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके अलावा कर्नाटक के 101, उत्तर प्रदेश के 94, पश्चिम बंगाल के 61, तमिलनाडु के 60, आंध्र प्रदेश के 57, पंजाब के 56 और दिल्ली के 37 लोग शामिल थे.

इसके अलावा हरियाणा के 29, मध्य प्रदेश के 27, गुजरात के 17, केरल के 16, जम्मू कश्मीर, असम तथा राजस्थान के 14-14, उत्तराखंड तथा छत्तीसगढ़ के 13-13, ओडिशा के 10, तेलंगाना तथा गोवा के नौ-नौ, त्रिपुरा के छह, चंडीगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश के चार-चार, बिहार तथा सिक्किम के तीन-तीन और मणिपुर तथा झारखंड के दो-दो लोग थे.

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 87,882 लोगों की मौत हुई है, इनमें सर्वाधिक 32,671 लोग महाराष्ट्र के हैं. वहीं, तमिलनाडु के 8,811, कर्नाटक के 8,023, आंध्र प्रदेश के 5,359, उत्तर प्रदेश के 5,047, दिल्ली के 4,982, पश्चिम बंगाल के 4,359, गुजरात के 3,319, पंजाब के 2,813 और मध्य प्रदेश के 1,970 लोग शामिल हैं.

वहीं राजस्थान में 1,336, हरियाणा में 1,149, तेलंगाना में 1,042, जम्मू कश्मीर में 1,001, बिहार में 864, ओडिशा में 701, छत्तीसगढ़ में 677, झारखंड में 617 असम में 562, केरल में 535 और उत्तराखंड में 491 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पुदुचेरी में 462, गोवा में 351, त्रिपुरा में 245, चंडीगढ़ में 123, हिमाचल प्रदेश में 120, मणिपुर में 57, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 52, लद्दाख में 49, मेघालय में 36, सिक्किम में 28, नगालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे.

दुनियाभर में मामले 3.1 करोड़ से ज़्यादा, 9.60 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,033,397 हो गए हैं और अब तक 960,736 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 6,805,630 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 199,512 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 4,544,629 मामले मिले हैं और 136,895 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,098,958 मामले मिले हैं और 19,349 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद कोलंबिया को पीछे करते हुए पेरू फिर से संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित पांचवां देश बन गया है. यहां 768,895 मामले आए हैं, जबकि 31,369 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 765,076 मामले हैं और 24,208 लोगों ने जान गंवा दी है. कोलंबिया के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 697,663 मामले सामने आए हैं और 73,493 मौतें हुई हैं.

संक्रमण से आठवें प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में 661,211 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 15,953 मौतें हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका के बाद संक्रमण से नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में 640,040 मामले (शनिवार तक) सामने आए हैं और 30,495 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 631,365 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 13,053 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)