इसरो ने आज श्रीहरिकोटा से एक बार में 104 सैटैलाइट लॉन्च करके एक नई उपलब्धि हासिल की है. रूस के एक साथ 37 उपग्रहों के सफल लॉन्च के मुकाबले भारत एक साथ 104 उपग्रह लॉन्च करने वाला पहला देश बन गया है. इन 104 उपग्रहों में देश के पहले दो नैनो सैटैलाइट, कार्टोसैट 2 श्रेणी के चौथे सैटैलाइट शामिल हैं. एक साथ इतने उपग्रह लॉन्च करने के बारे में इसरो प्रमुख एएस किरण कुमार का कहना है कि इसरो का उद्देश्य कोई रिकॉर्ड बनाना नहीं है बल्कि पीएसएलवी की क्षमता का पूरा उपयोग करना है.
वीडियो : जानिए इसरो पीएसएलवी मिशन के बारे में
इसरो ने आज श्रीहरिकोटा से एक बार में 104 सैटैलाइट लॉन्च करके एक नई उपलब्धि हासिल की है. रूस के एक साथ 37 उपग्रहों के सफल लॉन्च के मुकाबले भारत एक साथ 104 उपग्रह लॉन्च करने वाला पहला देश बन गया है. इन 104 उपग्रहों में देश के पहले दो नैनो सैटैलाइट, कार्टोसैट 2 श्रेणी के चौथे सैटैलाइट शामिल हैं. एक साथ इतने उपग्रह लॉन्च करने के बारे में इसरो प्रमुख एएस किरण कुमार का कहना है कि इसरो का उद्देश्य कोई रिकॉर्ड बनाना नहीं है बल्कि पीएसएलवी की क्षमता का पूरा उपयोग करना है.