हाथरस गैंगरेप: मृत युवती का गांव बंद, मीडिया को रोका गया, परिवारवालों ने भेजा ये संदेश
वीडियो: उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में दलित युवती से गैंगरेप और उनकी मौत की घटना के बाद पुलिस ने उनके गांव की घेराबंदी कर दी है. मीडिया को जाने नहीं दिया जा रहा है. इन परिस्थितियों में मृतक युवती के एक भाई से द वायर की टीम से फोन पर बातचीत.