नीतीश ने कहा, ‘जितना भी संभव हुआ हमने काम करने की कोशिश की, लेकिन इस बीच में जो चीजें उभर कर सामने आईं, उस माहौल में मेरे लिए काम करना संभव नहीं था.’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को सौंप दिया है. इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. बुधवार दोपहर राजद विधानमंडल दल की भी बैठक हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.
राजद की बैठक के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं मांगा है. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के परिवार के कुछ सदस्यों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद से विपक्ष तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रहा है.
Nitish Kumar resigns as Chief Minister of Bihar. pic.twitter.com/T44tN3cNiY
— ANI (@ANI) July 26, 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार लालू यादव ने कहा कि उन्होंने महागठबंधन बनाया है और नीतीश उनके मुख्यमंत्री हैं और वो इस गठबंधन को नहीं तोड़ेंगे. नीतीश महागठबंधन के नेता हैं और उनके ख़िलाफ़ बयानबाज़ी और उनका अपमान नहीं सहा जाएगा.
It's not possible to work in this environment, I tried. Tried to found out a solution: Nitish Kumar, after resigning as #Bihar CM. pic.twitter.com/1rdBCGA4L3
— ANI (@ANI) July 26, 2017
इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा, ‘महागठबंधन की सरकार को 20 महीने से ज्यादा चलाया. हमने गठबंधन धर्म का पालन किया. निरंतर काम करने की कोशिश की. जितना भी संभव हुआ हमने काम करने की कोशिश की. लेकिन इस बीच में जो चीजें उभर कर सामने आईं. अब उस माहौल मेरे लिए काम करना संभव नहीं है.’
When I supported #DeMonetisation a lot of allegations were leveled against me: Nitish Kumar pic.twitter.com/lmBQfZOuyS
— ANI (@ANI) July 26, 2017
नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘तेजस्वी के मुद्दे पर हमने राहुल गांधी से बात की, राज्य के कांग्रेस नेताओं से भी बात की.हमने कांग्रेस से भी कहा कि कुछ ऐसा करें जिससे रास्ता निकले. लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला. हमने तो नोटबंदी का समर्थन किया था, जिस कारण मेरे ऊपर पता नहीं कौन-कौन से आरोप लगे.’
Governor has accepted my resignation, and asked me to continue working till the next development: Nitish Kumar
— ANI (@ANI) July 26, 2017
जदयू नेता ने कहा, ‘हमने अंतरआत्मा की आवाज सुनकर इस्तीफा देने का फैसला लिया. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सरकार चलाएंगे.’